नमस्ते दोस्तों अगर आप एक blogger है और blogging करते है या फिर आप अभी सिर्फ अपनी खुद की website या blog बनाने के बारे में सोच रहे है. तो ऐसे में आपके मन में यह प्रश्न जरुर उठता है की हम अपने blog के लिए कौन सा theme use करे ?
आपका सवाल अच्छा है आप में से ज्यादातर लोग ऐसे website या blog की theme को अपने खुद की वेबसाइट और ब्लॉग के लिए यूज़ करना चाहते है. जो पहले से आपकी पसंदीदा रही है लेकिन उस blog की theme क्या है ये हमे पता नहीं होता. आज हम आपको इस पोस्ट में यही बताने वाले है की किसी भी wordpress website या blog की theme कौन सी है यह हम कैसे पता कर सकते है. चलिए शुरू करते है –
किसी भी wordpress site की theme का पता कैसे करें ?
आपको बस wordpress theme detector की वेबसाइट पर जाना है और जिस किसी भी website या blog की theme के बारे में आपको पता करना है. उस वेबसाइट या ब्लॉग का यूआरएल आपको wordpress theme detector के search box में डालना है, और फिर सर्च पर क्लिक करना है.
wordpress theme detector की ख़ास बात ये है की यह सिर्फ किसी वेबसाइट के theme का नाम ही नहीं बताती बल्कि उस theme से जुडी सभी जानकारी आपको देती है. इसके साथ ही इसकी एक और ख़ास बात यह है की यह वेबसाइट आपको यह भी बता देती है की कौन सी वेबसाइट कौन सी theme यूज़ करने के साथ साथ कौन कौन सी plugins यूज़ कर रहा है.
इससे आपको ये फायदा है की जब आप उस theme का यूज़ अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए करेंगे तो आपको plugins के लिए कही भटकना नहीं पड़ेगा. बस wordpress theme detector में जो भी plugins शो हो रहे है उसे install करके activate कर लीजिये!
इसके साथ ही इसकी एक और feature यह भी है की अगर आप इस theme को डाउनलोड करना चाहे तो आप डाउनलोड पर क्लिक करके theme को डाउनलोड भी कर सकते है. wordpress theme detector एक बहुत ही अच्छी और कारगर वेबसाइट है किसी भी website और blog का theme detect करने के लिए.
कभी कभी ऐसा होता है की कई वेबसाइट का theme wordpress theme detector पकड़ नहीं पाता ऐसे में आप एक दूसरी वेबसाइट उपयोग कर सकते है. जिसका नाम है Scan WP.
Scan WP से Theme Detect कीजिये
2. Scan WP
इस वेबसाइट पर भी बिलकुल पहले वेबसाइट की तरह ही आपको करना है. आपको जिस वेबसाइट या ब्लॉग का theme detect करना है. उस वेबसाइट या ब्लॉग का यूआरएल कॉपी करके इसके सर्च box में डाले और फिर सर्च पर क्लिक कीजिये. थोड़ी देर में यह वेबसाइट सर्च करके आपको यह बता देगी की आपने जो यूआरएल दिया है वह वेबसाइट कौन सी theme का उपयोग कर रही है.
आप को एक बात जान लेना आवश्यक है की यह टूल सिर्फ उन्ही वेबसाइट पर काम करेगा जो wordpress के प्लेटफार्म पर बने होंगे. अगर कोई वेबसाइट wordpress के अलावा किसी और प्लेटफार्म पर बनी होगी तो आप उसकी theme के बारे में कुछ भी पता नहीं कर सकते. इसी लिए अगर आपको कभी किसी वेबसाइट की theme के बारे में यह बताने में असमर्थ रहे तो इसका मतलब यह है की वह एक wordpress website नहीं है.
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा. इसी तरह की हर रोज नए नए informational पोस्ट पढने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कीजिये. ताकि हमारे हर नए पोस्ट की newsletter आपको समय समय पर मिलती रहे. अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये या फिर अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये.
0 comments:
Post a Comment