वर्डप्रेस साईट और ब्लॉग पर infinite scroll feature कैसे ऐड करें ?


नमस्ते दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है की facebook, twitter और pinterest जैसी website कैसे infinite scroll होती है. अगर आपको नहीं पता की infinite scroll क्या होता है तो बता देता हूँ –
जब हम किसी facebook की प्रोफाइल पर जाते है तो वहाँ हम उसकी सभी पोस्ट को scroll down करके देख सकते है. हम तब तक scroll down कर सकते है जब तक उसकी आखरी पोस्ट हमे शो ना हो जाए. इसी feature को infinite scroll कहते है. यानि आपकी सारी पोस्ट सिर्फ scroll करके देखी जा सकती है इसके लिए किसी दुसरे पेज पर जाने कि जरुरत नहीं पड़ती !
अब प्रश्न यह है की हमे अपनी वेबसाइट में इस infinite scroll की क्या जरुरत है. दोस्तों अगर आपकी पूरी वेबसाइट किसी ख़ास सब्जेक्ट या content पर base है तो आपको infinite scroll यूज़ करना चाहिए. इसका फायदा ये होगा की जब भी कोई आपकी वेबसाइट पर विजिट करेगा तो वह ज्यादा समय तक आपकी वेबसाइट पर बने रहेगा.
इससे आपकी ranking में सुधार होने के साथ साथ आपकी वेबसाइट पर यूजर ज्यादा से ज्यादा समय तक रहता है. इसके साथ ही आपकी वेबसाइट पर बाउंस रेट कम होने लगता है. इसके साथ हर एक विजिट पर ज्यादा से ज्यादा पेज व्यूज आपको मिलता है जिससे आपकी earning भी बढती है.
मान लीजिये की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग फ़ूड पर base है यानि की खाना खजाना पर तो आपको इसे यूज़ करना चाहिए, इससे यूजर के सामने आपकी सारी पोस्ट एक के बाद एक शो होने लगती है. जिससे अगर यूजर को कोई पोस्ट पसंद ना भी आया तो उसी समय कोई दूसरी पोस्ट उसका ध्यान आकर्षित करके उसे आपकी वेबसाइट पर रोके रखेगा.

Jetpack Infinity Scroll कैसे लगाये ?

अगर आपको ऐसा लगता है की आपकी वेबसाइट पर इनफिनिटी scroll अच्छा लगेगा तो अब आप सोच रहे होंगे की इसे कैसे लगाये. infinity scroll लगाने के लिए आप jetpack plugin का यूज़ कर सकते है इसके लिए आपको jetpack plugin install करना है और फिर activate कीजिये.
ऐसा करने के लिए, आपको Jetpack → Settings में जाना है और फिर Theme enhancements वाले section तक scroll down कीजिये. वहां पर Load more posts as the reader scrolls down वाले option को check कर दें और फिर Save Settings के button पर click कर दें.
इसके बाद अगर आपको अपने infinite scroll पर और ज्यादा कण्ट्रोल चाहिए तो आप कुछ और सेटिंग्स भी कर सकते है. इसके लिए आप अपने settings > Reading पर जाइये वहाँ आपको infinite scroll behavior का option दिखा रहा होगा अगर वो uncheck है तो उसे check कीजिये अगर check है तो उसे वैसे ही रहने दे.
फिर आप choose कर सके हैं की एक नए infinite page scroll type load को आप Google analytics page view में गिनना चाहते हैं या फिर नहीं. लीजिये सारी सेटिंग्स हो गयी अब आपको अपनी वेबसाइट को एक बार check करना है की क्या वह सही तरीके से काम कर रही है या नहीं. क्या उसमे सभी पोस्ट और आर्टिकल सही से शो हो रहे है या नहीं.
देखा दोस्तों कितना आसाम था अपनी वेबसाइट को infinite scroll में सेट करना. दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये. हमारे लेटेस्ट पोस्ट की newsletter पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कीजिये. इसके लिए ब्लॉग पर राईट साइड में सबसे ऊपर सब्सक्राइब का box होगा उसमे अपना जीमेल आईडी डालिए और सब्सक्राइब पर क्लिक कीजिये.

0 comments:

Post a Comment