नमस्ते दोस्तों आज हम सीखेंगे की हम paytm account कैसे बनाये वो भी अपने मोबाइल पर तो चलिए शुरू करते है. सबसे पहले आप यहाँ click करके paytm app download कर लीजिये.
आज कल ज्यादातर चीजें online हो रही है अगर आपको कुछ खाने के लिए order करना है तो वह भी online हो रहा है. ऐसे में बिल की भुगतान अगर offline हो यह ठीक नहीं है इसी लिए आज कल ज्यादातर company online आ रही है और वो सभी अपने customer से online payment भी ले रहे है.
online transaction की वजह से समय की बचत होती है इसके साथ ही आप चाहे कही भी हो रुपये आपके जेब में नहीं बल्कि आपके मोबाइल में होंगे. अगर आपका पर्स चोरी भी हूँ जाता है तो डरने वाली कोई बात नहीं होगी क्योकि आप उसमे ज्यादा रुपये ले कर नहीं चलने वाले.
मैं पिछले दो साल से paytm और phonepe app को use कर रहा हूँ. इसकी वजह से हुआ ये है की अब मैं कम रुपये रुपये खर्च करता हूँ. वो इस लिए क्योकि अब मैं अपने जेब में cash ले कर नहीं चलता बल्कि अब सारी खरीदारी ऑनलाइन करता हूँ और बिल का भुगतान भी ऑनलाइन ही करता हूँ. तो चलिए शुरू करते है step to step :
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाइये वहाँ paytm लिख कर search कीजिये.
- paytm को download करके install कर लीजिये.
- अब paytm app को open कीजिये.
- आपके सामने सबसे पहला option आएगा भाषा चुनने का, आप जिस भाषा में paytm use करना चाहते है वो भाषा select करके continue पर क्लिक कीजिये.
- इसके बाद आपके सामने दो option होंगे एक login का और दूसरा sign up का चूँकि हम यहाँ paytm का नया account बनाना सीख रहे है इस लिए sign up पर click करें.
- अब सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर देना है जिस नंबर से आप paytm account बनाना चाहते है.
- फिर उसके बाद कम से कम आठ digit का password डालिए जैसे की your@1990 कुछ इसी तरह का, password ऐसा डाले जो आपको आसानी से याद रह सके.
- फिर उसके बाद अगर आपके पास email id है तो डालिए या फिर इसे खाली छोड़ दें.
- उसके बाद sign up पर क्लिक कीजिये.
- अब आपके mobile number पर एक OTP आएगा उसमे जो OTP number है उसे enter OTP में डाल कर done पर क्लिक कीजिये.
- इस तरह paytm पर आपका mobile number verify हो जायेगा.
- इसी तरह से आप अपना email id को भी verify कर सकते है, आप अपने gmail को open करें. उसमे आपको paytm से एक mail आया होगा उसमे एक link होगा उस पर click करके paytm पर अपना mail id भी verify कर लीजिये.
- congratulations आपका paytm account बन गया है अब आप paytm wallet का उपयोग कर सकते है.
देखा दोस्तों कितना आसान था paytm पर account बनाना अगली पोस्ट में हम आपको यह बताएँगे की paytm पर अपना bank account कैसे link करें. paytm पर अपना debit card या credit card कैसे जोड़े. इसके साथ ही हम आगे यह भी जानेंगे की हम paytm पर KYC कैसे करें.
उम्मीद है दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और आपके लिए काफी मददगार रही होगी अगर आप हमें किसी तरह का सझाव देना चाहते है. या फिर अगर आपको किसी ख़ास विषय पर कोई पोस्ट चाहते है तो निचे कमेंट करके बताये हम आपके प्रश्नों का उत्तर जल्द से जल्द देंगे. इसी तरह की informational पोस्ट पढने के लिए और खुद को हमेशा up to date रखने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़िये.
इसके लिए आपको बस हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करना है जिससे हर पोस्ट की न्यूज़ आप तक पहुँचा दी जाए. यह सुविधा your passion ब्लॉग की तरफ से बिलकुल फ्री है.
Mera paas Bank AC h lakin phone no Bank m nhi h to kase hoga
ReplyDelete7895536182
ReplyDelete9354430892
ReplyDelete32602639117
ReplyDeleteMera SBI mein phone number link Hai account number Nahin Pata Lag Raha Hai
ReplyDeleteMangeelal bairwa
ReplyDeleteKrishna kayda
ReplyDelete9151
ReplyDeleteHi
ReplyDelete