नमस्ते दोस्तों अगर आप बेरोजगार है जबकि आपके अन्दर किसी तरह का टैलेंट है इसके बावजूद आपको काम नहीं मिल रहा ! या फिर आप एक स्टूडेंट है और ये चाहते है की पढ़ाई के साथ आप कुछ रुपये भी कमाए ताकि आप आत्मनिर्भर हो सके ! अगर आप इन्टरनेट से जल्द से जल्द रुपये कमाना चाहते है वो भी छोटी मोटी धन राशि नहीं बल्कि अच्छी खासी मोटी रकम वो भी घर बैठे तो आपके लिए फ्रीलांसर सबसे उचित तरीका है रुपये कमाने का !
देखिये दोस्तों हर इंसान ऑनलाइन रुपये कमाने के लिए ब्लॉग या वेबसाइट नहीं बना सकता और ना ही उसे मेन्टेन कर सकता है ! इसके साथ ही अगर आप एक प्रोफेशन ब्लॉग या वेबसाइट बनाना चाहते है तो फिर आपको कस्टम डोमेन और होस्टिंग लेनी होगी इसके साथ ही आपको वेबसाइट को डिजाईन करना भी आना चाहिए ! लेकिन हर इंसान यह सब तो नहीं कर सकता क्योकि हर इंसान एक दुसरे से अलग है और हर इंसान में अलग अलग तरह का हुनर होता है ! इसी लिए अगर आपके पास भी कोई ऐसा हुनर है तो आप भी फ्रीलांसिंग से रुपये कमा सकते है !
फ्रीलांसिंग क्या है ?
देखिये दोस्तों फ्रीलांसिंग एक तरह की सर्विस है जिसमे आप अपने काम के बदले दुसरो से उसकी कीमत लेते है ! इसे आसन शब्दों में यूँ समझिये मान लीजिये की आपको वेबसाइट बनाना आता है और वही एक इंसान ऐसा है जिसे वेबसाइट बनाना नहीं आता लेकिन उसे अपने लिए एक वेबसाइट बनवानी है ! ऐसे में वह इंसान आप से अपनी वेबसाइट बनवायेगा और उसके बदले आपको रुपये देगा ! फ्रीलांसर बिलकुल किसी ऑफलाइन जॉब की तरह ही है जैसे आप हर रोज अपने स्किल्स से अपने ऑफिस के लिए काम करते है और बॉस आपको आपके काम के लिए रुपये देता है ! लेकिन इसमें बहुत ज्यादा अंतर भी है !
ऑफलाइन जॉब में आप समय से बढे होते है यानि टाइम पे ऑफिस जाना और टाइम पे घर आना इस बिच आप दूसरा कोई काम नहीं कर सकते ! लेकिन फ्रीलांसर में इस तरह का कोई टाइम फिक्स नहीं होता हाँ इसमें यह जरुर होता है की आप ने अपने कस्टमर को जो सर्विस प्रोवाइड करने का वादा किया है उसे समय पर पूरा किया जाना बेहद जरुरी है ! लेकिन यहाँ आप पर इस बात का रोक टोक नहीं होता की आप वह काम कब करना चाहते है आप चाहे तो उसे अपने हिसाब से कर सकते है ! क्योकि कस्टमर को बस अपने काम से मतलब है वो भी समय पर अब आप उसे कैसे अंजाम देते है उससे इससे कोई मतलब नहीं !
फ्रीलांसर में किस तरह के काम किये जा सकते है ?
फ्रीलांसर में लगभग हर तरह के काम की जरुरत बनी रहती है फिर चाहे आप एक प्रोग्रामर हो या फिर एक लोहार अगर आपका काम अच्छा है ! आप अपने काम को पूरी इमानदारी से करते है और कस्टमर को अपने काम से खुश कर देते है तो आप जल्द ही इससे लाखो रुपये कमाना शुरू कर देंगे ! लेकिन यह सब निर्भर करता है आपके काम पर और उसकी गुणवत्ता पर अगर आप सिर्फ मजाक मजाक में यहाँ काम करने की सोच रहे है तो भूल जाइए ! रुपये कमाना तो दूर आपकी प्रोफाइल को कोई ओपन करके देखेगा तक नहीं ! इसी लिए अगर आप फ्रीलांसर के तौर पर कमाना चाहते है तो अपने काम के प्रति उतना ही समर्पित रहिये जितना आप किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब करते वक़्त थे !
फ्रीलांसर में आप वेबसाइट बनाने के काम से लेकर ज्वेलरी पेंटिंग आर्टिकल लिखना कहानी लिखना कविता और ना जाने क्या क्या मतलब आपके पास कोई ऐसा टैलेंट होना चाहिए जिसे दुसरो को जरुरत हो ! फिर चाहे वो माली का ही काम क्यों ना हो ! अगर किसी को अपने बगीचे की देख रेख के लिए माली की जरुरत होगी तो वह आपसे डायरेक्ट कांटेक्ट कर लेगा और आप उसे अपनी सर्विस के बदले कितने रुपये लेंगे और किस तरह का काम है और दूसरी जानकारी भी एक दुसरे से शेयर कर सकते है !
अगर कस्टमर का आप के साथ अनुभव अच्छा रहा तो कस्टमर दुसरो को भी उसी काम के लिए आपकी ही प्रोफाइल पर जाने के लिए कहेगा ! जिससे दिन बा दिन आपके कस्टमर बढ़ते जायेंगे और आपका काम बढ़ता जायेगा और उसी के साथ आपकी महीने की कमाई भी बढती जाएगी !
आज कल बहुत सी कंपनी फ्रीलांसर को ध्यान में रखते हुए ऐसी वेबसाइट बना रही है जहाँ सिर्फ फ्रीलांसर ही ज्वाइन करते है या फिर वो कस्टमर जो अपना काम करवाना चाहते है उन फ्रीलांसर से ! शुरू शुरू में चुकी आप नए रहे होगे तो ज्यादा कमाई नहीं होगी ! इसी लिए यह जरुरी है की आप अपनी कमाई बढाने और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर बनाने के लिए शुरू में अपनी मेहनताना कम रखे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आप से ही अपना काम करवाए ! आप चाहे एक कार मैकेनिक ही क्यों ना हो आप यहाँ से कमा सकते है अगर आपके अन्दर किसी भी तरह का हुनर है तो वो भी घर बैठे चाहे तो आप ऑफलाइन सर्विस भी दे सकते है !
फ्रीलांसिंग के लिए बेस्ट वेबसाइट कौन कौन सी है ?
वैसे तो फ्रीलांसिंग के लिए बहुत सारी वेबसाइट दुनिया भर में मौजूद है लेकिन चुकी हम भारत में है तो हम आपको भारत के हिस्साब से यहाँ बेस्ट वेबसाइट का नाम और उनका लिंक साथ साथ दे रहे है !
तो दोस्तों किस बात का इंतज़ार है अभी इन वेबसाइट पर जाइये sign up कीजिये और अपने टैलेंट से अपने हुनर से रुपये कमाना शुरू कर दीजिये ! यकीं मानिये आपके लिए यहाँ काम जरुर उपलब्ध हो जायेगा ! बस आप उस काम को पूरी इमानदारी से करे क्योकि अगर कस्टमर खुश नहीं हुआ तो वह आपको पहली बार के लिए रुपये तो दे देगा लेकिन फिर कभी आप से वो काम नहीं लेगा बल्कि किसी और को वह काम करने के लिए देगा ! फ्रीलांसर एक तरह से आप की खुद की दूकान ही समझिये जहाँ आप के पास आया कस्टमर अगर खाली हाँथ जाता है तो इसमें उसका नहीं बल्कि आपका नुक्सान है !
दोस्तों उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की फ्रीलांसर क्या है और यह कैसे काम करता है ! इसके साथ ही अगर आपको हमारा या पोस्ट पसंद आया और आप चाहते है की हमारे पोस्ट की जानकारी आपको मिलती रहे तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिये ! इसके साथ ही हमारी वेबसाइट को या फिर इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये क्या पता उनकी भी किश्मत बदल ही जाए कौन जाने !
0 comments:
Post a Comment