नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर आज हम आपको बताने जा रहे है Fiverr के बारे में की ये क्या है ! इसका क्या उपयोग है और इससे आप घर बैठे रुपये कैसे कमा सकते है एक प्रोफेशनल बिज़नस की तरह ! जैसा की आप सब जानते है दोस्तों दुनिया बदल रही है और इसी बदलती हुई दुनिया के साथ साथ सभी का काम करने का तरीका और काम करवाने का तरीका भी बदल गया है !
पहले जो काम ऑफलाइन हुआ करते थे वो अब ऑनलाइन हो रहे है फिर चाहे वह ऑफिस वर्क से जुदा डाटा एंट्री का काम हो या फिर आपके लिए एक खुबसूरत पेंटिंग बनाना ! या फिर आपके लिए वेबसाइट बनाना या फिर कोई मोबाइल आप या फिर किसी कंपनी के लिए कोई सॉफ्टवेर बनाना ! घर से लेकर दूकान तक सब कुछ यहाँ आपको मिलता है यहाँ काम करने वाले और काम करवाने वाले लोगो की भरमार है !
आज कल सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में ऑनलाइन काम करके रुपये कमाने वालो की तादाद लगातार बढ़ रही है ! जिससे हुआ ये है की अब बहुत सारी कंपनी ऐसी आ गयी है या बन रही है या बनाई जा रही है जो ऐसी वेबसाइट बनाती है जहाँ आप अपने स्किल्स के अनुसार काम करके घर बैठे ही ऑनलाइन पैसे कमा सकते है ! आपको किसी के ऑफिस जाने की जरुरत नहीं आपको किसी बॉस की जरुरत नहीं आपको किसी की चार बाते सुनने की जरुरत नहीं ! आप यहाँ खुद ही मालिक है आप जितना अच्छा काम करेंगे आप उतना ज्यादा रुपये कमाएंगे !
अगर आपको वेबसाइट या ब्लॉग बनाना नहीं आता या इसके लिए आपके पास रुपये नहीं फिर भी आप ऑनलाइन रुपये कमाना चाहते है तो आप सही जगह आये है ! आप fiverr से बिना कोई वेबसाइट बनाये या ब्लॉग के रुपये कमा सकते है वो भी उस टैलेंट है जो आपके अन्दर है ! यहाँ हर किसी के लिए जगह है यहाँ से हर इंसान कमा सकता है फिर चाहे आप -लेखक हो , कवी हो, वेबसाइट बनाना जानते हो , लोगो बनाना जानते हो , म्यूजिक क्रिएट करना जानते हो , लोहार हो , कारीगर हो , कंप्यूटर के जानकार हो , प्रोग्रामर हो , एप्प डेवलपर हो ! आप चाहे जिस तरह का भी काम जानते हो आपके लिए यहाँ काम उपलब्ध है !
Fiverr क्या है ?
fiverr एक वेबसाइट है जहाँ आप अपने स्किल्स को अपने प्रोफेशन में बदल कर उससे पैसे कमा सकते है ! आप यहाँ दुसरो की मदद करके उनसे रुपये कमा सकते है ! इसके लिए आपको सबसे पहले fiverr की वेबसाइट पर जाना है ! Fiverr.com
उसके बाद आप सीधे सिग्न इन पर क्लिक कीजिये यहाँ आप अपने फेसबुक आईडी , जीमेल आईडी से सीधे लॉग इन हो सकते है ! अगर आप अपने जीमेल आईडी से लॉग इन करना चाहते है तो सबसे पहले अपने जीमेल में लॉग इन हो जाइये ! उसके बाद आप fiverr पर जाये और गूगल आईडी लॉग इन पर क्लिक करे ! उसके बाद अपना यूजर नाम चुने यूजर नाम हट कर होना चाहिए ताकि यह दुसरे से मैच ना हो जाये ! अकाउंट क्रिएट कर लेने के बाद आपको गिग बनाना है जो आपकी फर्स्ट सर्विस कहलाती है जिसे गिग कहते है क्रिएट करना है !
फ़ोन पे से बिजली बिल का भुगतान कैसे करें
- I will share your link with my 1 lakh facebook fans
- I will share your website on all social media accounts
- I will write content for your product
- I will build backlink for your website.
- I will make logo for your site
- I will promote your product on my website
- I will settings up your website SEO
- I will make your website design more awesome
अब चुकी मैं एक ब्लॉगर हूँ और मेरी अपनी खुद की साईट है इस लिए मैंने यह गिग बनाया है लेकिन आप ऐसे गिग बनाये जो आपके काम को जस्टिफाई करते हो ! जैसे की अगर आप प्रोग्रामर है तो प्रोग्रामर और कोडिंग से रिलेटेड गिग बनाये जैसे –
- I will create mobile app
- I will write programming
- I will create software for you and your company
इसी तरह के अलग आप अपने अलग अलग काम से जुड़े गिग बना सकते है असल में यह एक विवरण होता है की आप किस तरह का काम कर सकते है ! मैंने गिग इंग्लिश में लिखा है अगर आपको इंग्लिश नहीं आता तो आप हिंदी में लिख कर उसे गूगल ट्रांसलेशन से इंग्लिश में कन्वर्ट कर ले और फिर उसे कॉपी पेस्ट कर दे ! आपको fiverr पर हर काम को पूरा करने पर कम से कम फाइव डॉलर मिलेंगे बाद में आप इसे बढ़ा सकते है जैसे जैसे आपका काम बढ़ते जायेगा उसके हिसाब से !
SBI Internet Banking Online Activate Kaise Karen
fiverr से रुपये कमाने के सबसे बेहतरीन तरीके ये है –
- राइटिंग आर्टिकल : इसमें आप दुसरो के लिए आर्टिकल लिखेंगे !
- फोटो एडिटिंग : इसमें आप किसी की फोटो को एडिट करके रुपये कमा सकते है !
- वेबसाइट डिजाईन : अगर आपको वेबसाइट बनाना आता है तो या आपके लिए बेस्ट है !
- लोगो बनाना : अगर आपके दिमाग में अलग अलग तरह के आइडियाज आते रहते है और आप उससे लोगो बना सकते है तो यह आपके लिए बेस्ट आप्शन है !
- एंड्राइड एप्प बनाना : अगर आप प्रोग्रामर है और प्रोग्रामिंग अच्छे से जानते है तो आप दुसरे लोगो को के लिए एप्प बना कर अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है !
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको fiverr पर किसी भी तरह की दिक्कत होती है तो आप कमेंट्स करके हमसे पूछ सकते है ! हमे आपकी मदद करके ख़ुशी होगी इसके साथ ही हम यह कहना चाहते है की अगर आपके पास कोई ऐसा तरीका मालूम है जिससे रुपये कमाए जा सकते है तो प्लीज हमे बताये ताकि हम उसे दूसरों तक पहुँचाने में आपकी मदद कर सके और दुसरो को भी इससे लाभ हो ! हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले इसके साथ ही नए पोस्ट की न्यूज़ पाने के लिए सब्सक्राइब करे! आप चाहे तो हमे सोशल मीडिया पर फॉलो भी कर सकते है !
0 comments:
Post a Comment