गोदी मीडिया से सावधान

Md Danish Ansari
0

एक वक़्त हुआ करता था जब आप अपने पड़ोसी यार दोस्तों के बिच बैठ कर खुल कर राजनीती देश विदेश धर्म समाज संस्कृति और सभ्यताओं पर चर्चा करते थे ! आज ये वक़्त है की अगर आपने किसी के पसंदीदा नेता के विरुद्ध कुछ भी कहा तो लोग बर्दास्त नहीं करते !
आप किसी का भी पक्ष ले कोई ना कोई ऐसा आपको मिल ही जायेगा ! जो आपको देश द्रोही घोषित करने लगेगा, जैसे सारे राष्ट्रवाद का ठेका उन्ही लोगो ने ले रखा है !
क्या आपने कभी यह सोचा की यह बदलाव कब कहा और कैसे आ गया ! क्यों लोग धर्म के आधार पर अब किसी भी राजनैतिक पार्टी को देखने लगे है !
क्यों लोग अपने ही लोगो पर शक करने लगे है ? सिर्फ इतना ही नहीं वे बात बात पर एक दूसरे के विरुद्ध आखिर क्यों जहर उगल रहे है ! क्या आपने कभी सोचा इन सब बातो के बारे में ?
जो लोग हर छोटी बड़ी बात पर दूसरों को राष्ट्रवाद पढ़ाने निकल पड़ते है उन्हें भी इस पर विचार करना चाहिए ! आखिर ऐसा क्या हुआ जो उनके स्वाभाव में इतना क्रोध घृणा और एक दूसरे के प्रति हीन भावना पनप रही है !
मैं बताता हूँ क्या हो रहा है – आप अपने घर का टीवी चालू कीजिये ! उसमे किसी भी न्यूज़ चैनल को लगाइये – अब आपको उसमे क्या दिख रहा है ?
  1. क्या अपने उस न्यूज़ चैनल पर रोजगार के मुद्दे पर बात हो रही है ?
  2. क्या उसमे देश की स्वास्थय सुविधाओं पर बात हो रही है ?
  3. क्या आपके न्यूज़ चैनल पे शिक्षा पर बात हो रही है ?
  4. क्या आपके न्यूज़ चैनल पर महिलाओ की सुरक्षा की बात हो रही है ?
  5. क्या आपके न्यूज़ चैनल पे किसानो की बात हो रही है ?
  6. क्या आपके न्यूज़ चैनल पे गरीबी उन्मूलन की बात हो रही है ?
  7. क्या आपके न्यूज़ चैनल पे महंगाई की बात हो रही है ?
  8. क्या आपके न्यूज़ चैनल पे पानी बिजली सड़क की बात हो रही है ?
  9. क्या आपके न्यूज़ चैनल पे लोगो की ज़िन्दगी कैसे बेहतर हो इस पर बात हो रही है ?
  10. क्या आपके न्यूज़ चैनल पे सत्ता में बैठे नेताओ से जनता के सवाल और जवाब किये जा रहे है ?
अगर ये सभी विषयों पर आपके न्यूज़ चैनल पे बात हो रही है रिपोर्टिंग हो रही है तो इसका मतलब आप एक अच्छा और ईमानदार न्यूज़ देख रहे ! जो अपने और आपके प्रति जवाब देह है और अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे से कर रहा है ! अगर इन सब के अलावा आपके न्यूज़ चैनल पर अगर यह सारे मुद्दे चल रहे है जैसे –
पाकिस्तान हिंदुस्तान, राम मंदिर, बाबरी मस्जिद, हिन्दू मुस्लमान, गाय गोबर गौ मूत्र, हरा रंग भगवा रंग, लव जिहाद, देशद्रोही, तीन तलाक आय बाय साय, इसको मारो उसको कुटो, इसको छोडो उसको पकड़ो
ये है गोदी और बिकाऊ मीडिया का विषय
अगर इस तरह के मुद्दे आपके न्यूज़ चैनल पर चल रहे है तो मेरा सुझाव है की आप ऐसे न्यूज़ को देखने के बजाये कुछ और देखे ! चाहे तो मूवी या फिर सास बहु के झगडे इससे कम से कम आपका खून तो नहीं जलेगा !
मैं आपसे पूछता हूँ की क्या देश से सभी तरह की समस्या ख़त्म हो चुकी है ! जो हमारे ये न्यूज़ चैनल दिन भर राजनीती के गलियारे में कड़ी रहती है वो भी सत्ता पक्ष से रिपोटिंग करते हुए ! जबकि पत्रकारिता में पत्रकार और एंकर को सरकार और उसके नुमाइंदों से प्रश्न करना चाहिए !
इन न्यूज़ चैनल में दम नहीं है इसी लिए दिन भर बस आपका खून जलाया जाता है वो भी आपके ही मेहनत की कमाई से ! क्या आप इसी चीज के लिए इन न्यूज़ चैनल को महीने का 200 से 300 रूपया अपनी मेहनत का देते है ! ताकि वह आपके बच्चो की शिक्षा के मुद्दों पर सरकार से जवाब करने के बजाये !
दिन रात 24 घंटे हिन्दू मुस्लमान करते रहे ! आपके नगर मोहल्ले राज्य जिले की समस्याओं को उठाने के बजाये ये न्यूज़ चैनल दिन रात गाय गोबर पर ही बहस करते है ! क्या आपने 2014 और 2013 से पहले क्या इस तरह के न्यूज़ देखे थे !
आप खुद अपने आप से सवाल कीजिये की क्या वाकई जो आप देख रहे है वो सही है ! या फिर केवल एक जाल बिछाया गया है आपके और आपके लोगो के लिए की आप दर्शक नहीं बल्कि भक्त बनिए ! आप जनता नहीं बल्कि किसी पार्टी के समर्थक बनिए ! यही काम चल रहा है हमारे देश के ज्यादातर न्यूज़ चैनल पर !
उम्मीद है की आप संभलेंगे और सही चुनाव करेंगे अपने लिए अपने बच्चो के भविष्य के लिए अपनी माँ बहनो बीवी और बेटियों की सुरक्षा और उनके अधिकारों के लिए आपको एक सही न्यूज़ चैनल का चुनाव करना ही होगा !
जय हिन्द जय भारत

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!