ओल्गा लैडिज़ेनस्काया (Olga Ladyzhenskaya)

Md Danish Ansari
0


परिचय

नामओल्गा लैडिज़ेनस्काया
जन्म तिथि07 मार्च 1922, कोलोग्रीव रूस
मृत्यु02 जनवरी 2004, सेंट पीटरस्बर्ग, रूस
मृत्यु के समय आयु81 वर्ष
पेशागणितज्ञ
राष्ट्रीयतासोवियत रूस
पिता का नामअलेक्सा इवानोविच लाडिजेन्स्की
माता का नामऐना मिखाइलोव्ना
कॉलेज / यूनिवर्सिटीमास्को विश्वविद्यालय
अवार्डनोथर लेक्चर
पति का नाम
ओल्गा लैडिज़ेनस्काया एक रुसी गणितज्ञ थी ! गणित के क्षेत्र में उन्होंने काफी योगदान दिया है ! ओल्गा लैडिज़ेनस्काया का जन्म रूस में हुआ ! बचपन में ही उनके पिता की हत्या कर दी गयी थी ! पिता की मृत्यु से ओल्गा को काफी सदमा लगा था, जिस वक़्त इनके पिता की हत्या की गयी उस वक़्त ओल्गा सिर्फ 15 साल की थी ! ओल्गा के पिता गणित के अध्यापक थे और ओल्गा को गणित में काफी रूचि थी ! जो आगे चल कर उन्हें महान गणितज्ञों के बिच उन्हें स्थापित करने वाला था !
ओल्गा के पिता गणित के टीचर थे मगर लोग उनके पिता से काफी नफरत करते थे ! हमे यह तो पता नहीं चला की आखिर उनके पिता से लोग इतनी नफरत क्यों करते थे ! 1937 में ओल्गा लैडिज़ेनस्काया के पिता अलेक्सा इवानोविच लाडिजेन्स्की हत्या कर दी गयी ! चूँकि लोग ओल्गा के पिता से नफरत करते थे इसलिए ओल्गा को भी बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा अपने पिता के चले जाने के बाद !
लोग ओल्गा से इतनी नफरत करते थे की जब ओल्गा ने गणित विषय के लिए लेनिनग्राद विश्वविद्यालय में दाखिल लेनी चाहिए तो उन्हें वहाँ दाखिला नहीं दिया गया ! लेकिन वो कहते है ना जहाँ चाह है वहाँ राह है ! लेनिनग्राद विश्वविद्यालय में दाखिला ना मिलने के बावजूद ओल्गा ने पढाई नहीं छोड़ी और वह लगातार प्रयास करती रही !
जिसके फलस्वरूप ओल्गा लैडिज़ेनस्काया को मास्को स्टेट यूनिवर्सिटी से उन्होंने स्नातक की उपाधि प्राप्त की उसके बाद वो लेनिनग्राद यूनिवर्सिटी से उन्होंने अपने डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त कर ली !

डबल डॉक्टरेट

ओल्गा लैडिज़ेनस्काया के पास पहले से डॉक्टरेट की उपाधि थी पर शायद यह उनके लिए कम था ! इसी लिए उन्होंने लेनिनग्राद यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने के बावजूद उन्होंने मास्को स्टेट यूनिवर्सिटी से एक और डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की !
दो दो डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त करने के बाद इन्होने बच्चो को पढ़ाना शुरू किया ! कौन जानता था की जिस लेनिनग्राद यूनिवर्सिटी में उन्हें पहली बार दाखिला देने से मना कर दिया गया था! आज उसी यूनिवर्सिटी में ओल्गा छात्रों को पढ़ा रही थी ! 1959 में ओल्गा लैडिज़ेनस्काया सेंट पीटरस्बर्ग मैथेमेटिकल सदस्य बानी और फिर बाद में इन्हे 1990 को सेंट पीटरस्बर्ग मैथेमेटिकल कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया !

पिता का प्रभाव

ओल्गा लैडिज़ेनस्काया के पिता अलेक्सा एक स्कूल में गणित के टीचर थे ! उनके पिता ही अक्सर ओल्गा को गणित पढ़ाया करते थे ! जिससे ओल्गा लैडिज़ेनस्काया में गणित के प्रति बेहद रूचि बनी और जो आगे चल कर उन्हें महान गणितज्ञों के बिच स्थापित किया !

गणित में योगदान

ओल्गा लैडिज़ेनस्काया ने गणित के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है ! ओल्गा ने हिल्बर्ट की उन्नीसवीं समस्या, आंशिक अंतर समीकरण के लिए जानी जाती है ! मौसम का पूर्वानुमान, हवा की गति, समुद्र विज्ञानं और हृदय विज्ञानं जैसे क्षेत्रों में द्रव की गति के अध्ययनों में इन्होने बहुत योगदान दिया है !
ओल्गा लैडिज़ेनस्काया की मृत्यु 2004 में मास्को रूस में हुई उनकी उम्र लगभग 81 वर्ष थी ! ओल्गा लैडिज़ेनस्काया हमेशा अमर रहेंगी अपनी गणित के क्षेत्र में दिए योगदान के जरिये !
yourpassion.in की और से ओल्गा लैडिज़ेनस्काया को सम्मान पूर्वक श्रन्धांजलि अर्पित करता है !
yourpassion.in

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!