नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग your passion पर जैसा की आप सभी जानते है की अभी तक आप cheque book के ख़त्म हो जाने पर बैंक जा कर उसके लिए अप्लाई करना पड़ता था. मगर अब आपको बैंक जाने की कोई जरुरत नहीं है क्योकि अब आप घर बैठे ही नयी cheque book मँगा सकते है.
जी हाँ दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी ही सुविधा के बारे में बताने जा रहे है जो बैंक हम सबको प्रोवाइड करता है. इस सुविधा से आप घर बैठे ही बस अपने मोबाइल से एक sms भेज कर एक नया cheque book order कर सकते है. जैसा की आप सब जानते है की अभी हमारा banking सीरीज चल रहा है.
जिसमे हम भारतीय बैंक के द्वारा प्रोवाइड की जाने वाली अलग अलग सुविधाओं के बारे में हम आपको बता रहे है. अगर आप भी हमसे जुड़ना चाहते है अगर आपको हमारे पोस्ट पसंद आते है तो प्लीज हमारे साथ बने रहे.
sms भेज कर cheque book मँगवाने के लिए आपको कुछ स्टेप लेने होंगे जो हम आपको निचे बताने जा रहे है. जैसा हमने निचे बताया है आपको बिलकुल वैसा ही करना है तो चलिए दोस्तों शुरू करते है –
- सबसे पहले आपको इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने sbi bank account को इस सुविधा में register करना होगा.
- इसके लिए आपका जो नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है उसी नंबर से आपको एक मैसेज भेजना है.
- जैसे ही आप successful तरीके से अगर register कर लेते है तो फिर आपको अपने मोबाइल पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा जिसके बाद आप sbi को new cheque book के लिए मैसेज कर सकते है.
- जो मैसेज आपको भेजना है वो कुछ इस तरह से है Type “CHQREQ” And Send It To “09223588888”
- मैसेज भेजने के बाद आपको confirm करने के लिए एक मैसेज प्राप्त होगा.
- उसके बाद आपको उस “Confirmation Message” को Copy करके “09223588888” पर भेजना होगा.
- उदहारण के लिए “CHQACC Y 983975” And Send It To “09223588888”
- आपको कुछ इसी तरह का मिलता जुलता मैसेज आएगा जिसे आपको भेजना है.
- confirmation मैसेज भेजने के बाद आपको अगले 10 दिनों में cheque book प्राप्त हो जायेगा.
उम्मीद है दोस्तों आपको यह information पसंद आया होगा और आपके लिए काफी हेल्प फुल भी रहा होगा. अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया और इसी तरह की दूसरी इनफार्मेशन पोस्ट पढने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कीजिये.
Net Banking के माध्यम से SBI में SMS Alert को Enable or Disable कैसे करें ?
ताकि भविष्य में जब भी कोई नयी पोस्ट हम publish करे तो उसकी न्यूज़ आप तक पहुँच जाए और आप उसे पढ़ कर अपना ज्ञान बढ़ा कर उसका फायदा उठा सकते है. आप हमे हमारे सोशल मीडिया अकाउंट पर भी फॉलो कर सकते है जहाँ हम हर नयी पोस्ट को एक साथ publish करते है.
अगर आपका इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल है तो कृपया निचे कमेंट करके हमसे पूछे और अगर आप किसी ख़ास विषय पर कोई अलग से पोस्ट चाहते है तो आप हमे बता सकते है हम उस टॉपिक पर एक अलग पोस्ट जरुर लिखेंगे. अगर आपको किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप निचे कमेंट करके हमे बता सकते है. या फिर आप हमारे contact us पेज पर जा कर हमसे डायरेक्ट संपर्क कर सकते है.
अपने SBI Account में OTP को Enable / Disable कैसे करें ?
हमे सपोर्ट करने के लिए हमारे ब्लॉग के लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये ताकि वो भी हमसे जुड़ सके तथा इसी तरह की ढेर सारी नयी जानकारियों का लाभ प्राप्त कर सके. आप हमारे ब्लॉग की लिंक को अपने whatsapp ग्रुप में शेयर करें अपने रिश्तेदारों के साथ शेयर करें. खास तौर पर उन लोगो के साथ शेयर करे जो ऑनलाइन banking के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते.
0 comments:
Post a Comment