how to block sbi atm debit card temporarily in sbi yono app |
नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम यह सिखने वाले है की हम अपने ATM Card को कैसे Block कर सकते है. कई बार ऐसा होता है दोस्तों की हमारा ATM Card हमसे खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है. ऐसे वक़्त में अगर आप किसी सफ़र में है तो आप तुरंत तो बैंक जा कर अपने Debit Card यानि ATM Card को block तो नहीं करा सकते.
इसी लिए हम आपके लिए यह पोस्ट ले कर आये है जिसे फॉलो करके आप कही से भी किसी भी वक़्त सिर्फ अपने मोबाइल की मदद से ही आप अपने atm/debit card को Temporarily block कर सकते है. इससे अगर आपका atm से कोई रुपये निकालना भी चाहे तो निकाल नहीं पायेगा. जब तक की आप खुद अपने एटीएम कार्ड को वापस unblock नहीं कर देते है.
SBI Bank से New Cheque Book SMS भेज कर कैसे मँगाए ?
अगर आप हमारे ब्लॉग पर नए है तो हम आप को suggest करते है की आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लीजिये. इससे होगा ये की जब भी कोई नयी पोस्ट हम publish करेंगे तो उसकी notification आपको मेल के जरिये मिल जाएगी. यह सर्विस पूरी तरह से फ्री है, अगर आप bank और internet banking के बारे में ज्यादा सीखना चाहते है तो आप हमारे category में जा कर banking पर क्लिक कीजिये वहाँ आपको banking और online net banking से जुडी सभी पोस्ट मिल जाएँगी.
Net Banking के माध्यम से SBI में SMS Alert को Enable or Disable कैसे करें ?
तो चलिए दोस्तों शुरू करते है, हम यहाँ जैसे जैसे आपको बता रहे है आपको बिलकुल वैसे वैसे ही स्टेप को फॉलो करना है –
Steps To Block SBI ATM/ Debit Card Temporarily in SBI YONO App in Hindi –
- सबसे पहले आपको google play store पर जा कर sbi का sbi yono app को install करना है.
- अब sbi yono app में login कीजिये.
- sbi yono app में login होने के बाद आपको सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में थ्री डॉट दिख रहे होंगे उस पर क्लिक कीजिये.
- अब जो आप्शन open होंगे उसमे आपको ATM Debit Card service option पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको अपना internet banking का profile password डाल कर confirm पर क्लिक करना है.
- उसके बाद जो स्क्रीन आपके सामने ओपन होगी उसमे आपको Block ATM/Debit Card option पर क्लिक करना है.
- अब अपने Account और Card को Select करके Temporary को Check करें और फिर Next पर Click करें.
- फिर उसके बाद आपको अपना सारा detail एक बार check कर लेना है उसके बाद confirm पर क्लिक करना है.
- confirm पर क्लिक करते ही आपके register mobile number पर one time password OTP आएगा. उस OTP को डालना है और submit button पर क्लिक करना है.
- Submit button पर क्लिक करते ही आपकी screen पर एक मैसेज शो होगा जो आपको बता रहा है की आपका ATM/ Debit Card Temporary blocked कर दिया गया है.
- ऐसा करते ही आपका एटीएम कार्ड block हो जायेगा अब अगर आपको फिर से उसी ATM card को unblock करना है तो इसके लिए आपको अपने branch bank में जा कर इसके लिए request करना होगा.
देखा दोस्तों कितना आसान था अपने एटीएम कार्ड को block करना अगर आप sbi yono app पर account कैसे बनाते है. इसके बारे में नहीं जानते और अगर आप चाहते है की हम इस पर एक अलग से पोस्ट लिखें तो आप निचे कमेंट करके हमे बता सकते है.
अपने SBI Account में OTP को Enable / Disable कैसे करें ?
अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये ताकि वो भी इस जानकारी से अवगत हो सके. ताकि भविष्य में कभी भी उनके साथ कोई ऐसी घटना घटे तो उन्हें भी यह पता हो की क्या और कैसे करना है. इसके साथ ही अगर आपको किसी ख़ास विषय पर पोस्ट चाहिए तो आप हमे अपना सुझाव कमेंट करके दे सकते है.
0 comments:
Post a Comment