Net Banking के माध्यम से SBI में SMS Alert को Enable or Disable कैसे करें ?

how to activate or deactivate SMS alert in sbi through net banking


How To Activate/ Deactivate SMS Alert in SBI Through Net Banking ?

नमस्ते दोस्तों जैसा की आप सब ऊपर टाइटल पढ़ कर समझ ही गए होंगे की इस पोस्ट में हम आपको क्या सिखाने वाले है. जी हाँ दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको यह बताने जा रहे है की किस तरह हम net banking का use करके अपने bank sms alert को कैसे बंद और चालु कर सकते है.
यह पोस्ट उन लोगो के लिए बेहद ख़ास और जरुरत की है जिनका bank sms alert की सुविधा बंद हो चुकी है साथ ही उन लोगो के लिए भी जो इस सुविधा को बंद करना चाहते है किसी भी कारण की वजह से, bank account sms alert को बंद या चालु करने के लिए आपके पास net banking का होना जरुरी है.
इसके आभाव में आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते है अगर आपको net banking चाहिए वो भी बिना बैंक जाए तो आप हमारे इस पोस्ट को पढ़िए और जैसा उसमे कहा जा रहा है बिलकुल वैसा ही कीजिये – स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया इन्टरनेट बैंकिंग ऑनलाइन एक्टिवेट कैसे करें ?
अब अगर आपने अपना net banking सफलतापूर्वक शुरू कर लिया है तो आगे बढ़ते है जैसा जैसा हम यहाँ आपको बता रहे है. आप को बिलकुल वैसा ही करना है यह बहुत ही आसान है एक बार इसे आप कर गए सफलतापूर्वक तो फिर आपको फिर कभी दिक्कत नहीं होगी.
तो चलिए शुरू करते है –
सबसे पहले आपको sbi की वेबसाइट पर जाना है और फिर अपना user name और password डाल कर लॉग इन कर लेना है.
  1. net banking में login कर लेने के बाद आपको ऊपर में e-service का एक option शो कर रहा होगा उस पर क्लिक करना है.
  2. e-service पर क्लिक करने के बाद जो अगला पेज ओपन होगा उसमे आपको SMS Alert Service option पर क्लिक करना है.
  3. उसके बाद जो अगला पेज open होगा उसमे आपको अपना account select करके proceed button पर क्लिक करना है.
  4. अब आपको जिन जिन सेवाओं के लिए sms alert चाहिए उन सभी में yes पर टिक करिए और जिन सुविधाओं के लिए आपको bank से sms alert नहीं चाहिए उसमे आपको no पर टिक करना है.
  5. इन सेवाओं में आपको जो सेवाएँ आपको दी जाएँगी वो कुछ इस प्रकार है –
  • Request For Cheque Stop – इसे Yes करने पर जब भी आप किसी चेक का पेमेंट रुकने के लिए बैंक को सूचित करेंगे तो उसकी कन्फर्मेशन आपको SMS के द्वारा दी जाएगी.
  • Debit Card Purchases – इसे Yes करने पर जब भी आप अपने डेबिट कार्ड के ज़रिए खरीदारी करेंगे तो उसकी सुचना आपको SMS के द्वारा मिल जाएगी.
  • Cheque Book Issue Alert – इसे Yes करने पर जब आप चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट कर लेंगे और जब बैंक आपको चेक issue करेगा तो उसकी सुचना आपको SMS के द्वारा प्राप्त हो जाएगी फिर आप cheque collect कर सकते है.
  • Cheque Dishonored Alert – इसमें Yes करने के बाद यदि आपका कोई भी चेक Dishonored होता है तो उसकी सुचना आपको SMS के द्वारा भेजी जाएगी.
  • Hold On Account – इसे Yes करने पर यदि आपका अकाउंट किसी कारण से होल्ड में लगता है तो उसकी सुचना आपको SMS के द्वारा दी जाएगी.
  • Remove Hold On Account Balance – इसे Yes करने पर यदि आपके अकाउंट में होल्ड लगा है और अगर उससे होल्ड हटता है तो उसकी सुचना आपको SMS द्वारा भेज दी जाएगी.
  • Account Get Credited Above – यहाँ सेट की गई लिमिट से ऊपर की राशि यदि आपके अकाउंट में क्रेडिट होती है तो उसकी सुचना आपको SMS द्वारा दी जाएगी.
  • Account Get Debited Above – यहाँ सेट की गई लिमिट से ऊपर की राशि यदि आपके अकाउंट से डेबिट होती है तो उसकी सुचना आपको SMS से भेज दी जाएगी.
  • Account Balance Falls Below – यदि आपके अकाउंट का बैलेंस यहाँ सेट की गई लिमिट से निचे आता है तो उसकी सुचना आपको SMS के द्वारा प्राप्त हो जायेगा.
7. यह सब कर लेने के बाद अब आपके ब्राउज़र में एक डायलॉग box open होगा जिसमे आपको ok button पर क्लिक करना है.
8. Ok बटन पर क्लिक करते ही आपके bank account पर sms alert service बंद हो जायेगा.
SBI SMS alert को activate करने के लिए आपको सभी को yes करके update बटन पर क्लिक करना है.
देखा दोस्तों कितना आसान था ये भी अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कीजिये ताकि नए पोस्ट की न्यूज़ आप तक पहुँच जाए और आप हमेशा एक कदम आगे रहे दूसरों से साथ ही साथ हमारे पोस्ट को शेयर करें ताकि दुसरे लोग भी हमसे जुड़े और अपनी भाषा में इन्टरनेट के बारे में सीखें.

0 comments:

Post a Comment