अपने SBI Account में OTP को Enable / Disable कैसे करें ?

how to OTP enable or disable on your sbi account

नमस्कार दोस्तों आशा है की आप सब सकुशल होंगे आपकी दुआओं से हम भी अच्छे है. आज हम आपको यह बताने जा रहे है की किस तरह आप online sbi account की OTP सुविधा को enable और disable कर सकते है. यानि की बंद और चालु कर सकते है.
जिन भाइयों और बहनों को OTP के बारे में नहीं पता उन्हें पहले हम यह बता दें की OTP का full form है One Time Password. जब भी आप कभी भी online कुछ भी खरीदारी करते है या bill pay करते है या फिर mobile recharge करते है तो bank आपको एक मैसेज भेजता है. जिसमे कुछ नंबर होते है इसे ही OTP number कहते है.
आप इस otp number को डाल कर ही अपना payment successful कर पाते है. लेकिन क्या आपको पता है अगर आप चाहे तो इस सुविधा को बंद भी कर सकते है और जब चाहे तब शुरू भी कर सकते है. लेकिन इससे पहले की हम आगे बढे हम आपको ये बताना चाहते है की –
OTP बैंक के द्वारा दी गयी एक High Security Password होता है यह आपके बैंक अकाउंट की सुरक्षा के लिए होता है. ताकि अगर किसी व्यक्ति को आपका एटीएम कार्ड मिल जाए लेकिन उसे पासवर्ड ना पता हो. ऐसी स्थिति में वह व्यक्ति आपके कार्ड से ऑनलाइन transaction करने की कोशिश करेगा.
चूँकि उस व्यक्ति के पास आपका मोबाइल नहीं है इसी लिए बैंक जब उसे OTP भेजेगा तो वह आपके पास आएगा. इस तरह से वह व्यक्ति चाहे जितनी कोशिश करे. जब तक वह बैंक के द्वारा भेजा गया OTP नहीं डालता तब तक वह कोई transaction नहीं कर सकता और ना ही आपके कार्ड से कुछ खरीद सकता है.
इस तरह से बैंक हमारे अकाउंट और रुपयों की सुरक्षा करता है. लेकिन अगर किसी कारण वर्ष आपको कभी अपने बैंक से आने वाली OTP को बंद करना पड़े तो फिर आप ऐसी स्थिति में क्या करेंगे. क्या आप बैंक के चक्कर लगाना पसंद करेंगे या फिर खुद ही इस सुविधा को बंद कर देंगे अपनी सुविधा अनुसार.
आज इस पोस्ट में हम यही जानेंगे, हाई सिक्यूरिटी पासवर्ड को बंद और चालु करने के लिए आपके पास अपने बैंक की net banking का होना आवश्यक है. अगर आप ने अभी तक net banking नहीं लिया है और अगर लिया है मगर चालु नहीं किया है तो प्लीज आप हमारा यह पोस्ट पहले पढ़ लें. SBI Internet Banking Online Activate Kaise Karen
अगर आपके पास net banking है और आप उसे यूज़ भी करते है तो सबसे पहले आप sbi की वेबसाइट पर जाए. अब जैसा हम बताते जा रहे है बिलकुल वैसा ही करियेगा हर एक स्टेप चलिए शुरू करते है –
  1. सबसे पहले अपना user name और password डाल कर अपने bank account में login हो जाइये.
  2. SBI Net Banking में login होने के बाद आपको अपने Account & Profile पर क्लिक करना है.
  3. उसके बाद आपको My Account के अन्दर profile option पर क्लिक करना है.
  4. Profile option पर क्लिक करने के बाद जो अगला पेज खुलेगा उसमे आपको High Security option पर क्लिक करना है.
  5. उसके बाद अगली स्क्रीन में आपको अपना profile password डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
  6. अब आपके सामने बहुत सारे अलग अलग transaction को लेकर कई option शो होंगे उसमे आप जिस किसी के लिए भी OTP को शुरू करना चाहते है उसमे yes पर टिक कर दीजिये. साथ ही साथ यहाँ आपको Mode Of Authentication में SMS को Select करना होगा क्योंकि तभी आपके पास OTP आएगा |
  7. अगर आप OTP को बंद करना चाहते है तो आपको yes की जगह no पर टिक करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
  8. इस तरह से आप SBI Online में High Security Password को बड़ी ही आसानी से Enable/ Disable कर सकते हैं |
देखा दोस्तों कितना आसान था ये काम करना अगर आपको बैंक से OTP नहीं मिल रहा या फिर आपके Bank Account में OTP की सुविधा चालु नहीं की गयी है. ऐसी स्थिति में आप खुद ही अपने bank account में online जा कर इस विधि के द्वारा अपने account में High Security Password को शुरू कर सकते है.

0 comments:

Post a Comment