how to an online application apply for new sbi EVM chip atm debit card |
नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम यह जानेगे की कैसे हम ऑनलाइन sbi emv chip atm debit card के लिए online आवेदन कर सकते है. जैसा की दोस्तों आप सभी जान ही रहे होंगे की अभी हाल ही में सभी बैंक ने अपनी सर्विस में थोडा बदलाव करते हुए. उन सभी लोगो को न्यू एटीएम कार्ड send किया है जिनके पास chip वाला एटीएम कार्ड नहीं है.
इसके बावजूद बहुत से ऐसे लोग रहे जिन्हें यह EMV Chip ATM Debit Card नहीं मिला सच कहूँ तो मुझे खुद को नहीं मिला. अब हम क्या करे ? तो मैंने सीधा अपना लैपटॉप ओपन किया अपने sbi net banking में लॉग इन किया और फिर मैंने न्यू एटीएम कार्ड के लिए option देखने लगा.
देखते देखते मुझे यह पता चला की मैं ऑनलाइन भी अपने लिए एक न्यू कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता हूँ. सिर्फ इतना ही नहीं मैं उस कार्ड ऑनलाइन ही activate भी कर सकता हूँ, तो बस फिर क्या मैंने फटा फट अपने लिए एक न्यू एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दिया.
अगर आपके पास अभी भी बिना chip वाला कार्ड है तो आपको suggest करता हूँ की इससे पहले वो अचानक बंद हो जाये उससे पहले आपको बैंक जा कर न्यू एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर लेना चाहिए. अगर आप ज्याद बिजी है या फिर बैंक आपके घर से दूर है तो फिर आप इसे हमारी तरह ऑनलाइन भी न्यू एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.
How To Apply For New SBI EMV CHIP ATM Debit Card Online in Hindi ?
- इसके लिए आपको सबसे पहले state bank of india के वेबसाइट पर जाना है.
- अब अपना user name और password डाल के लॉग इन हो जाइये.
- sbi के net banking में login होने के बाद ऊपर की तरफ e-Service का option होगा उस पर क्लिक कीजिये.
- e-Service पर क्लिक करने पर जो अगला पेज open होगा उसमे आपको ATM Card Service पर क्लिक करना है.
- उसके बाद जो पेज open होगा उसमे आपको Request ATM/Debit Card के option पर क्लिक करना है.
- अब आपको EMV Based Debit Card के लिए कुछ Details को भरकर Submit Button पर Click करना होगा.
- इसके बाद जो पेज open होगा उसमे आपके द्वारा दिए गए details को check करके submit बटन पर क्लिक करना होगा.
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी एटीएम कार्ड की रिक्वेस्ट को validate करने के लिए mode सेलेक्ट करना होगा.
- यहाँ हम Use Profile Password को अपने ATM Card की Request को Validate करने के लिए Select कर रहे है.
- सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना net banking के profile का password डाल कर सबमिट पर क्लिक करना है.
- Profile Password Submit करते ही आप New SBI EMV Chip Based Debit Card के लिए Apply कर चुके होंगे .
तो देखा दोस्तों किस तरह से हम घर बैठे या फिर ऑफिस में बैठ कर कही से भी अपने न्यू एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें उन्हें हमारे ब्लॉग के बारे में बताये. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी ही भाषा में इन्टरनेट से जुडी हर तरह की जानकारी प्राप्त कर सके.
अगर आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ना चाहते है तो लिंक ब्लॉग के राईट साइड बार में दिया गया है उस पर क्लिक करके आप हमे फॉलो कर सकते है. इसके साथ ही अगर आप इसी तरह की informational आर्टिकल पढना चाहते है तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कीजिये.
इसके लिए आपको ब्लॉग के सबसे ऊपर जा कर राईट साइड में एक box होगा उसमे अपना ईमेल आईडी डालिए और फिर सब्सक्राइब बटन पर क्लिक कीजिये.
0 comments:
Post a Comment