मोबाइल पर अपना एसबीआई खाता मिनी स्टेटमेंट एसएमएस कैसे प्राप्त करें ?

mobile par apna sbi account mini statement sms kaise prapt kare


How To Get Your SBI Account Mini Statement Through SMS On Mobile ?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट में यह बताने जा रहे है की किस तरह आप घर पर बैठे हुए हो या फिर ऑफिस में काम कर रहे हो. उसी वक़्त आपको अगर आपके बैंक अकाउंट का अगर mini statement चाहिए हो तो आप किस तरह बिना बैंक जाये या बिना एटीएम जाए भी सिर्फ एक मैसेज भेज कर अपने ही मोबाइल में mini statement प्राप्त कर सकते है.
आज कल के इस भागम भाग ज़िन्दगी में किसी के पास एक्स्ट्रा टाइम नहीं है ऐसे वक़्त में अपनी कुछ छोटी तो कुछ बड़ी जरूरतों के लिए हमे अलग से समय निकालना पड़ता है. मगर इसके लिए भी हमे प्लान करना पड़ता है की मुझे कोई काम कब कहाँ और कैसे करना है.

SBI में Online Fixed Deposit (FD) कैसे करें ?

असल में आज कल हम सब की ज़िन्दगी घडी की सुइयों पर टिकी हुई है हर इंसान का अपना अलग टाइम टेबल है और वह उसी टाइम टेबल में ही काम करता है. फिर चाहे वो काम व्यक्तिगत हो या प्रोफेशनल ऐसे में हमे वक़्त ही नहीं रहता की हम कुछ छोटे मगर अहम् काम भी कर सके. फिर वही छोटी छोटी जरूरते मिल कर हमारी बड़ी जरुरत बन जाती है.

कैसे पता करें कौन सा Mobile Number SBI Account में Register है ?

इसी लिए हम आपके समय को व्यर्थ किये बगैर आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिससे आप कही भी की वक़्त भी अपने बैंक अकाउंट का mini statement प्राप्त कर सकते है. वो भी सिर्फ कुछ ही मिनट्स में तो आइये जानते है यह होगा कैसे – इसके लिए आपको निचे दिए गए सारे steps को फॉलो करना है :
  1. सबसे पहले आपको अपने sbi account में registered mobile number से एक मैसेज भेजना है.
  2. मैसेज में लिखिए Type “REG <Your Account Number>” और इसे “09223488888” पर भेज दें.
  3. उदहारण के लिए REG 123456789101112 अब इसे 09223488888 पर send कर दीजिये.
  4. जैसे ही आप मैसेज भेज देंगे उसके बाद आपको एक confirmation मैसेज मिलेगा जिसके बाद आप अपना mini statement देख सकते है.
  5. अब mini statement प्राप्त करने के लिए आपको एक और मैसेज भेजना है.
  6. इसके लिए मैसेज box में टाइप कीजिये MSTMT और फिर इसे इस नंबर 09223866666पर send कर दीजिये.
  7. मैसेज भेजने के कुछ समय बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पर mini statement प्राप्त हो जायेगा.
देखा दोस्तों आपने कितना आसान है न अपने मोबाइल से mini statement प्राप्त करना. अब इस छोटी सी जरुरत के लिए आप अभी तक ना जाने कितनी बार अलग अलग बैंक और एटीएम के चक्कर लगा आये होंगे. लेकिन हमारा काम यहाँ तो बस कुछ ही मिनट में हो गया.

Paytm Account कैसे बनाये ?

दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित हुआ तो प्लीज हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर कीजिये ताकि वह भी अपनी इन छोटी जरूरतों को घर बैठे ही पूरा कर ले. और उन्हें खामखा रोड में भटकना ना पड़े.
अगर आप हमसे हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ना चाहते है तो प्लीज हमारे सोशल मीडिया से जुड़िये. अगर आपको इसी तरह की ढेर सारी informational जानकारी चाहिए तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करना ना भूले. इसके लिए आपको बस इतना करना है की आपको हमारे ब्लॉग के राईट साइड सबसे ऊपर में सब्सक्राइब box होगा. उसमे अपना ईमेल id दीजिये और फिर सब्सक्राइब बटन पर क्लिक कर दीजिये.

Bank Account से Paytm में पैसे कैसे डालें ?

0 comments:

Post a Comment