नमस्ते दोस्तों कल की पोस्ट में हमने जाना था की private wordpress website या blog क्या होता है और इसका क्या उपयोग है.
आज हम एक private wordpress website और blog बनाना सीखेंगे इसके साथ ही private post और page भी बनाना सीखेंगे तो चलिए शुरू करते है.
इसके लिए आपको सबसे पहले अपने wordpress में एक नया plugin install करना होगा. जिसका नाम है My Private Site इस plugin को install करके activate कर लें.
- अपने wordpress dashboard setting फिर private site पर जाइये.
- उसके बाद आपको private site वाले box को टिक करना है और सेव change पर क्लिक करना है.
इस तरह से अब आपकी वेबसाइट private website बन गयी है अब जिस भी व्यक्ति का आपकी साईट पर अकाउंट नहीं होगा. या फिर वह आपकी साईट से log out होगा तो उसे आपकी site का सिर्फ लॉग इन पेज ही दिखेगा. अब आपको यह तय करना है की आप किस तरह की private website या blog बनाना चाहते है.
क्या आप ऐसी वेबसाइट बनाना चाहते है जिसमे लोग खुद आ कर account create कर सकते है या नहीं. इसके लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करना होगा –
- Allow Self-Registration तक scroll down कीजिये और चुनिए कि क्या लोग आपकी साईट पर account create कर सकते हैं या फिर नहीं.
- यदि आप membership में anyone can register को check करते है तो कोई भी व्यक्ति आपकी साईट पर आ कर register करके आपकी वेबसाइट को देख सकता है.
- यदि आप इस box को check नहीं करते तो आपको खुद ही उन सभी लोगो के account create करने होंगे जिन्हें आप अपनी वेबसाइट के content को देखने देना चाहते है.
- अब आपको यह तय करना है की कोई भी user आपकी website पर कैसे लॉग इन करेगा. इसके लिए आपको loading location में आपको जाना है.
- आप यह तय कर सकते है की कोई भी यूजर लॉग इन करने के बाद किस पेज पर जायेगा.
- Default WordPress Login page को use करने की बजाय, आप अपना खुद का login page भी create कर सकते हैं.
- अगर आप चाहते है की आपकी वेबसाइट के कुछ पेज पब्लिक रहे ताकि लोग यह जान सके की आपकी वेबसाइट आखिर है किस बारे में तो आप यह तय कर सकते है. इसके लिए आपको कुछ setting करनी है –
- Visible Exclusions feature पर जाइए और site home is visible for everyone को check कर दीजिये. इससे कोई भी व्यक्ति आपकी साईट के home page को देख सकता है.
- किसी specific piece of content को public कर सकते हैं. URL prefix feature को use करके किसी पूरी category को ही public कर सकते हैं.
क्या आप किसी post या page को private बनाना चाहते है ?
अगर आप किसी खास पोस्ट या पेज को private बनाना चाहते है तो आप उसे बना सकते है. इसके लिए आपको अपने पोस्ट या फिर पेज में एडिट पर क्लिक करना है अब आपकी पोस्ट ओपन हो जाएगी. जिसमे राईट साइड में आपको तीन आप्शन दिख रहे होंगे.
- Public
- Password Protected
- Private
आपको private वाला चुनना है, फिर OK button पर click करके, post को update कर देना है. कोई भी Private post, website के frontend में, “Private:” prefix label के साथ ही display होगा और केवल logged in users को display होगा. इसी तरह से अगर आप कोई ऐसा पोस्ट या पेज बनाना चाहते है जो पासवर्ड प्रोटेक्टेड हो तो आप अपने पोस्ट या पेज पर जाए.
वहाँ आपको राईट साइड में password protected का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कीजिये. अपना password डालिए और फिर update पर क्लिक कर दीजिये. आपकी इस पोस्ट या पेज को देखने की लिए password की जरुरत पड़ेगी जो आपने डाल रखा है. सभी Password protected posts frontend में, “Protected:” prefix label के साथ show होंगे और उन्हें देखने के लिए किसी को भी password enter करना होगा.
देखा दोस्तों कितना आसान था ना एक private wordpress website बनाना. अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई तो हमारी पोस्ट को शेयर कीजिये. अगर आप हमारे ब्लॉग पर पहली बार आये है तो हमे सब्सक्राइब कीजिये ताकि आपको इसी तरह की informational पोस्ट पढने की update मिलती रही. आप हमे हमारे सोशल मीडिया अकाउंट पर भी फॉलो आर सकते है.
0 comments:
Post a Comment