अपने Mobile Phone में Anrdoid 10 Install कैसे करें ?

Md Danish Ansari
0
how to install anroid 10 Q


Guide of How to Download & Install Android 10 in Hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग yourpassion पर आज की इस पोस्ट के बारे में आप टाइटल पढ़ कर ही जान गए होंगे. हमने अपनी पिछली पोस्ट Android 10 (Q) क्या है और इसमें नए features क्या है ? के बारे में आपको बताया था. All the latest features, improvements, and new controls you get in Android 10. From new privacy controls to support for foldables and 5G
Android 10 यानी Android Q को गूगल ने 3 सितंबर को Google Pixel सीरीज के लिए आधिकारिक तौर पर (Officially) Role Out कर दिया है. अब आप इस Latest Operating System (OS) को अपने SmartPhone में Install कर सकते है. आप इस पोस्ट में बताई गए Tech Guide को फॉलो करके अपने स्मार्टफोन में Android 10 (Q) को Install कर सकते हो.
Google Pixel के बाद इस operating system यानि Android Q को OnePlus, HTC, Redmi K20 Series, Oppo Reno, Sony Mobile के लिए भी जल्द ही role out किया जा सकता है. आज की इस पोस्ट में हम Android 10 Download & Install करने के बारे में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते है –

How To Download & Install Android 10 ?

अगर आपके पास गूगल Pixel Phone है तो आप अपने smartphone की सेटिंग में जाकर Android 10 को Download और Install कर सकते हो. इसके लिए आपको निचे बताये गए सभी steps को फॉलो करना है –
  1. सबसे पहले आपको अपने smart phone की settings में जाना है.
  2. उसके बाद आपको settings में advance settings का option मिलेगा उसमे जाए.
  3. Advanced Settings में जा कर आपको System Update पर क्लिक करना है.
  4. अगर आपके मोबाइल में Android 10 Update Available होगा तो आपको अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा.
  5. Android 10 Update पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
  6. Download complete होने के बाद आप अपने फोन को री-स्टार्ट करके New Android Version को install कर सकते हैं.
  7. Installation finish होने के बाद आप नए एंड्रॉयड वर्जन Android 10 का पूरी तरह से उपयोग कर सकते है.
अगर आप ने ऊपर बताई सभी steps को सही तरीके से फॉलो किया है तो आप इस तरीके से बड़ी आसानी से आप अपने स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10 का नया वर्जन डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हो. एक बार फिर हम शोर्ट में रिपीट कर रहे है आपको कुछ इस तरह से जाना है Settings > System > Advanced > System Update > Check for update steps फॉलो करने है.
Android 10 को फेज वाइज रोल आउट किया जा रहा है. इसका मतलब यह है की यह 1 सप्ताह से लेकर 1 महीने तक सभी Google Pixel Devices के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा. जैसा की दोस्तों हमने आपको अपने पिछली पोस्ट में बताया था की Android 10 को अब तक का सबसे सिक्योर Android OS कहा जा रहा है.
इसी तरह की informational पोस्ट पढने के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे. अगर आपको कोई सवाल है या आप किसी चीज या विषय के बारे में जानकारी चाहते है तो आप निचे कमेंट्स करके हमे बताये.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!