Android 10 (Q) क्या है और इसमें नए features क्या है ?

Md Danish Ansari
0
what is android 10 Q

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है android 10 (Q) के बारे में, इस पोस्ट में हम आपको android 10 की पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे. दोस्तों Google ने अभी हाल ही में Android 10.0 beta version release किया है और इसका नाम android Q रखा है.
इसमें बहुत से नए exciting features add किये गए है. क्या आप Android Phone में इस OS को Install करना चाहते हैं? इस पोस्ट में हम एंड्रॉयड क्यू ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में शेयर कर रहे हैं. What is Android Q in Hindi ?
Google company ने आखिरकार अब Android Q Beta या जिसे Android 10.0 Quindim भी कहते है Launch करने का Announcement कर दिया है. इस OS यानि operating system में बहुत सारी नई चीजें आई है. ये OS (Operating System) जल्द ही सभी Smartphones के लिए भी Launch कर दिया जाएगा.

Android Q Kya Hai Aur Isme Kya Kya New Features Milenge in Hindi.

असल में दोस्तों Android Q अगला आने वाला Android Operating System का updated version है. ये Google की Android Family का सबसे Latest Mobile Operating System है. इसमें Google ने बहुत सारे नए Features को Include किया है. जाहिर सी बात है अगर प्रोडक्ट update कर रहे है तो सॉफ्टवेर भी तो update करना पड़ेगा.
आप बाकी ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह ही गूगल के इस New Operating System Android Q का इस्तेमाल अपने smartphone में कर सकते है. Google ने कुछ दिन पहले ही Android Q Beta 1 Version Launch किया था, अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते है तो यह आपको google.com/android/beta पर जा कर डाउनलोड कर सकते है.
जैसा की हम सभी जानते है की बढती टेक्नोलॉजी की वजह से और सब कुछ डिजिटल होने की वजह से आज कल चोर भी बहुत स्मार्ट हो गए है. वो अलग अलग तरह के हथकण्डे अपना रहे है आपकी जानकारी चुराने के लिए, इसलिए google ने इस operating system में सबसे ज्यादा security पर काम किया है.
गूगल के वाइस प्रेसिडेंट ने अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर ऐप Developers को इस Operating System के मुख्य फीचर्स के बारे में बताया है. इस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर अधिक फोकस किया गया है. आप यह जानकार शायद हैरान रह जाए की Android के सभी Operating System का नाम अंग्रेजी के Alphabet पर तो होता ही है.
लेकिन इसके साथ ही जब यह पूरी तरह से तैयार हो जाता है तो इसके बाद इनका नाम किसी मीठी चीज के नाम के आधार पर रख दिया जाता है, जो उसके अक्षर से शुरू होता है. यहाँ हम आपको एंड्रॉयड की कुछ पिछली पीढ़ी के नाम बता रहे है. जैसे की-
  • Gingerbread
  • Honeycomb
  • Icecream Sandwich
  • JellyBean
  • Kit Kat
  • Lollypop
  • Nouget
  • Oreo
  • Pie
  • और अब Q

Android 10 (Q) के नए Features क्या है?

Google ने अपने New Mobile Operating System Android Q या Android 10.0 में कई सारे New Features Add किए हैं. Android Q के Features in Hindi.
1. Privacy and Permissions
इसमें सबसे पहले आता है Privacy and Permissions, Google ने इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android Q में privacy पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है. इसमें उपयोगकर्ता यह deside कर सकता है कि किस Apps को किस Data का Permission देना है और किसका नहीं.
अभी तक जितने भी operating system लॉन्च हुए है उन सभी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में आप सिर्फ लोकेशन की परमिशन को ही Control कर पाते थे. लेकिन अब आप इस नए operating system की मदद से सभी एप्स पर आपका पूरा कंट्रोल होगा.
2. Foldable Phone Support
आपने शायद फोल्डेबल स्क्रीन मोबाइल फोन के बारे में तो सुना ही होगा. अगर आपको यह नहीं पता तो मोटे तौर पर आपको बता दे की foldable मोबाइल फ़ोन ऐसे smartphone है. जिसे आप फोल्ड करके यानि की मोड़ कर अपने जेब में रख सकते है. Google ने इस नए Android Q ऑपरेटिंग सिस्टम को Samsung और Huawei जेसी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के फोल्डेबल स्मार्टफोंस के लिए भी डिजाइन किया है.
3. Sharing Shortcut
इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए उपयोगकर्ता आसानी से किसी अन्य डिवाइस में Data शेयर कर सकेंगे.इसके लिए यूजर्स को शेयरिंग शॉर्टकट जैसे फीचर्स इसके अलावा Camera, Connectivity, Gaming और Neural Network API जैसी सेवाएं भी आपको इसमें दी जा रही है.
4. Device Location
Apps को लोकेशन मिलने पर User को ज्यादा Control दिया जाएगा इससे ऐप सिर्फ तभी वर्क करेगा जब वह चल रहा हो या फिर हर समय पृष्ठभूमि पर हो। उपयोगकर्ता कभी भी एप्स स्थान देखने की अनुमति दे सकता है.
5. System-wide screen recorder tool
Android Q के इस सिस्टम व्हाइट स्क्रीन रिकॉर्डर टूल फीचर की मदद से उपयोगकर्ता अपने मोबाइल के स्क्रीन कंटेंट को रिकॉर्ड भी कर सकता इस प्रोसेस के साथ वह अपना वॉइस ओवर भी रिकॉर्ड कर सकता है और उसे शेयर भी कर सकता है.
6. Downgrade Support
अभी तक के ऑपरेटिंग सिस्टम में आपने सिर्फ Application को Upgrade करने का Option देखा होगा लेकिन अब आप Android Q में एप्स को डाउनग्रेड भी कर सकते हो.
7. Emergency Shortcut
इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में एक नया Emergency Button भी शामिल होगा.जिसे Power Menu से Access किया जा सकेगा.इसके जरिए यूजर कम समय में इमरजेंसी कॉल कर सकेगा.
8. Notification Management
Android Q ऑपरेटिंग सिस्टम में Notification Management Mechanism का Advance Version आ सकता है. Manage की जगह Manage Notification का फीचर आ सकता है.
9. Dark Mode
आजकल सभी Apps में Dark Mode आ रहा है. Android Q ऑपरेटिंग सिस्टम में power Safe Mode में Dark mode feature भी आपको मिलेगा.
10. PiP Mode
Android Q में Users को PiP Mode मिल सकता है. जिस तरह सैमसंग मोबाइल फोन में कई एप्स को एक साथ छोटी स्क्रीन पर चलाया जा सकता है, उसी तरह दूसरे मोबाइल फोन में भी चलाया जा सकेगा.
11. More Permission
अभी भी हमारा अपने फोन पर पूरा कंट्रोल नहीं होता है. इसलिए Android Q ऑपरेटिंग सिस्टम में गूगल उपयोगकर्ताओं को ज्यादा परमिशन दे सकता है और यूजेस पहले से कहीं ज्यादा Access कर सकेंगे.
12. Screenshot Notch
Android Q Operating System Mobile जवाब स्क्रीनशॉट निकाल लोगे तो उसमें आपका notch भी आएगा. वैसे तो इसकी कुछ ख़ास जरूरत नहीं थी लेकिन फिर भी एंड्रॉयड के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में इसका सपोर्ट है.
13. Native Support
Android Q में Natively Support होगा. Infact, Android Q में आप जो Depth होता है, उसे Control कर पाओगे यह बहुत अच्छा फीचर है.
14. Desktop Mode
Android Q में डेस्कटॉप मोड आने वाला है. इसके बारे में भी बात चल रही है, इसके बारे में अभी ज्यादा कुछ बताया नहीं गया है. इसलिए इसके बारे में हमे भी ज्यादा कुछ नहीं पता.
15. Performance
यह तो हम सभी समझ सकते हैं कि नए वर्जन की परफॉर्मेंस पुराने वर्जन से बेहतर ही होगी. ठीक वैसा ही है, Android Q की Performance Android Pie से कहीं ज्यादा Better है.
16. Scope Storage
इससे Shard Files तक पहुँच पर अधिक नियंत्रण मिलेगा. उपयोगकर्ता नए रन टाइम अनुमति ओं के माध्यम से फोटो, वीडियो और ऑडियो स्टोरेज तक ऐप की पहुँच को नियंत्रित कर सकता है.
Android 10 (Q) किन-किन स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है?
गूगल का नया एंड्रॉयड Q ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है. अभी इसे Beta version में पेश किया गया है. इसके साथ ही यह फिलहाल अभी कुछ सीमित डिवाइस के लिए ही उपलब्ध है.
अभी इस अपडेट को गूगल पिक्सल डिवाइसेज में दिया गया है. इसमें Pixel, Pixel XL, Pixel 2, Pixel 2XL, Pixel 3, Pixel 3XL स्माटफोन शामिल है.
जिन उपयोगकर्ताओं के पास गूगल के स्मार्टफोन नहीं है वह इस इमेज को Android Emulator के जरिए Download कर सकते हैं. लेकिन इसको अपडेट करने से पहले Data Backup जरूर ले लेना. अगर आप ऐसा नहीं करते और अगर आपका डाटा लोस हो जाता है तो इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं.
Android Q को अपने Smartphone में Install कैसे करें?
अभी आप सिर्फ पिक्सल स्मार्टफोन में ही एंड्राइड Q बेटा वर्जन इंस्टॉल कर सकते हो. इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें।
  1. सबसे पहले आप google.com/android/beta पर जाए.
  2. इसके बाद एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल करें.
  3. एनरोल हो जाने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगी, इसमें लिखा होगा कि आपका सिस्टम अपग्रेड करने के लिए तैयार है.
  4. उसके बाद इंस्टॉल का ऑप्शन आएगा। उस पर क्लिक करें इंस्टॉल करें.
  5. इंस्टॉल करने के बाद अपने स्मार्टफोन को रिसेट करें.
  6. इसके बाद आपके स्मार्टफोन में Android Q Beta आ जाएगा.
अगर आप वापिस अपने Old Version ऑपरेटिंग सिस्टम पर जाना चाहते हैं तो Android Beta वेबसाइट पर जाकर Opt-out option पर क्लिक कर सकते हैं. इसके बाद आपके पास अगले 24 घंटे में एक अपडेट आएगा. इस अपडेट के बाद आप अपने स्मार्टफोन को रिसेट कर सकते है। रिसेट करने के बाद आपके मोबाइल में ओल्ड वर्जन आ जाएगा.
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई होगी. इसके साथ ही यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल भी रही होगी. इसी तरह की informational पोस्ट पढने के लिए और हर दिन कुछ नया सिखने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कीजिये.
अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!