आज कल लगभग हर किसी के पास मोबाइल है और इनमे से ज्यादातर लोगो के पास एंड्राइड या फिर स्मार्टफोन है ! स्मार्टफोन होने का मतलब है उसमे ज्यादा सुविधाओं के साथ साथ उसकी बैटरी खर्च भी ज्यादा होगी ! ऐसे में यह जरुरी है की आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ ज्यादा हो !
मोबाइल में बैटरी हमेशा रहे इसके लिए बहुत से लोग हमेशा बैटरी को फुल चार्ज करते है जोकि सही नहीं है ! इससे बैटरी पर दबाओ पड़ता है और वो जल्दी खराब होने लगती है ! आज हम आपको यह बताने जा रहे है की किस तरह आप कुछ स्टेप लेकर अपने मोबाइल की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते है !
मोबाइल की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये ?
- अगर आप अपने मोबाइल की बैटरी लाइफ बढ़ाना चाहते है अगर आप चाहते है की आपके मोबाइल की बैटरी लम्बे समय तक चले तो अपने मोबाइल को कभी भी पूरा चार्ज ना करे !
- अपने मोबाइल की बैटरी को फुल चार्ज करने के बजाये उसे ज्यादा से ज्यादा 85% तक ही चार्ज करे उससे ज्यादा नहीं !
- मोबाइल को ज्यादा देर तक चार्ज पर ना लगाए हम में से बहुत से ऐसे लोग है ! जो रात को सोते वक़्त अपना मोबाइल चार्ज पर लगा देते है ! जिससे मोबाइल पुरे रात भर चार्ज होते रहता है ! इससे बैटरी ख़राब होने लगती है !
- जो लोग ज्यादा देर तक चार्ज करते है वो शायद ये नहीं जानते की मोबाइल की बैटरी जब चार्ज हो रही होती है, तो उससे गर्मी उत्पन्न होती है ! जिससे मोबाइल की बैटरी लाइफ कम होती जाती है !
- अगर आप अपने मोबाइल को पुरे दिन भर में सिर्फ एक बार ही चार्ज करते है वो भी फूल तो ऐसा ना करे ! बल्कि बैटरी को दिन भर में दो बार चार्ज करे और इस बात का ध्यान रहे की बैटरी 85% से ज्यादा चार्ज ना होने पाए !
- बहुत से लोग ऐसे है जो अपने स्मार्टफोन को तब चार्ज करते है ! जब उसकी पूरी बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है ऐसा करने से बचें ! क्योकि जब आप बैटरी को चार्ज करते है वो भी तब जब वह पूरी डिस्चार्ज हो चुकी हो तो बैटरी चार्ज होने के लिए ऊपर अधिक दबाओ पड़ता है जो की बैटरी के लिए हानिकारक है !
- बहुत से लोग मोबाइल कवर लगे हुए ही अपने मोबाइल को चार्ज करते है ! यह बैटरी के लिए नुक्सान देह है क्योकि यह बैटरी से निकलने वाली गर्मी को बाहर जाने नहीं देता ! जिससे बैटरी गर्म होने लगती है मोबाइल का कवर बिलकुल किसी थर्मस की तरह काम करता है ! अंदर की गर्मी बाहर नहीं जाने देता इसी लिए यह जरुरी है की जब भी मोबाइल चार्ज पर लगाए मोबाइल कवर निकाल दें !
आप ऊपर बताये गए सभी टिप्स को इस्तेमाल करिये आपकी बैटरी लाइफ ज्यादा बने रहेगी ! जिन लोगो के पास नॉन रिमूव बैटरी वाले स्मार्टफोन है ! उन लोगो को ख़ास तौर पर यह टिप्स आजमाने चाहिए क्योकि अगर उनकी बैटरी ख़राब हुई तो फिर उनका मोबाइल भी किसी काम का नहीं रह जाता !
इसी लिए ऊपर दिए गए सभी उपायों को इस्तेमाल करिये और अपने मोबाइल की बैटरी लाइफ को बचाइए ! यह तरीका ना सिर्फ मोबाइल के लिए कारगर है बल्कि आप इसी तरीके का इस्तेमाल अपने टेबलेट के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है !
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट कीजिये ! हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो से शेयर कीजिये ताकि वो भी इन तरीको को जान सके और अपने मोबाइल की बैटरी लाइफ को बढ़ा सके !