Bank Account से Paytm में पैसे कैसे डालें ?


नमस्ते दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम यह सीखेंगे की paytm wallet में हम bank से rupaye कैसे add करें. पिछली पोस्ट में हमने आपको paytm account कैसे बनाये ये बताया था अगर आप ने paytm account नहीं बनाया है तो पहले उसे पढ़ लें. Paytm Account कैसे बनाये ?
आज कल ऑनलाइन पेमेंट आम बात होती जा रही है यह सबसे ज्यादा नौजवानों में एक तरह का ट्रेंड बन गया है वही दूसरी और पढ़े लिखे लोग अपनी रोजमर्रा के कामो में भी इसका उपयोग करते है जैसे की घर का बिजली बिल पटाना या फिर गैस पानी इत्यादि. अगर आप ऑनलाइन पेमेंट कैसे किया जाता है यह सीखना चाहते है तो हमारे साथ बने रहे. इस ब्लॉग पर आपको इन्टरनेट से जुडी सारी जानकारी मिलेगी हम एक के बाद एक सीरीज वाइज पोस्ट कर रहे है.
ताकि आप सभी पाठको को अच्छे से सब कुछ समझ आ जाये और आप कही पर गलती न करें. paytm wallet आज उन सभी ऑनलाइन wallet में टॉप पर गिना जाता है जो ऑनलाइन transaction की सुविधा लोगो को देता है. मैं खुद व्यक्तिगत तौर पर ऑनलाइन wallet में सिर्फ दो ही एप्प उपयोग करता हूँ – एक paytm और दूसरा phonepe
अगर आप phonepe account बनाना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़े फ़ोन पे अकाउंट कैसे बनाये
सबसे पहले अपने paytm app को open कीजिये अगर लॉग इन नहीं है तो अपना mobile number और password डाल के login कीजिये. अब ऊपर की तरफ एक option दिख रहा होगा Add Money अगर आप ने हिंदी भाषा चुनी है तो लिखा होगा पैसे डाले उस पर क्लिक कीजिये.
  1. अगले option जो open होगा उसमे आपको रुपये ऐड करना है मतलब की आप कितना रुपये अपने paytm wallet में add करना चाहते है वो अमाउंट आपको यहाँ डालना है.
  2. फिर उसके बाद add money पर क्लिक करें.
  3. अब जो option open होगा उसमे कई option होंगे यहाँ आपसे वह यह पूछ रहा है की आप किस माध्यम से रुपये ऐड करना चाहते है.
  4. जैसे debit card, credit card, net banking या फिर UPI आप इनमे से किसी को भी सेलेक्ट कर सकते है अपनी सुविधानुसार.
  5. मैं यहाँ आपको डेबिट कार्ड यानि एटीएम कार्ड से wallet में रुपये डाल के बता रहा हूँ.
  6. डेबिट कार्ड सेलेक्ट कीजिये.
  7. पहले में अपना डेबिट कार्ड नंबर डालिए फिर दुसरे में अपना डेबिट कार्ड का एक्सपायरी date डालिए जिसमे पहले महिना और फिर साल रहेगा.
  8. उसके बाद निचे आपको तीन अंको का CVV भरना है यह नंबर आपके डेबिट कार्ड के पीछे छपा होता है उसे यहाँ डाल दें.
  9. सारी डिटेल ध्यान से भरने के बाद Pay Now पर क्लिक कर दीजिये.
  10. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर आएगा उसे box में डाल कर submit बटन पर क्लिक कर देना है. इस तरह से आपके paytm wallet में रुपये चले जायेंगे.
  11. अगर आपको paytm wallet में कितने रुपये है यह देखना है तो फिर ऊपर में passbook करके एक आइकॉन शो हो रहा होगा. उस पर क्लिक कीजिये यहाँ आपको आपके paytm wallet में कितना पैसा वो डिटेल शो करेगा.
तो दोस्तों देखा आपने कितना आसान है paytm को चलाना इसी तरीके से आप दुसरे option जैसे क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग UPI इन सब के जरिये भी आप अपने paytm wallet में रुपये ऐड कर सकते है.

0 comments:

Post a Comment