नमस्ते दोस्तों आज हम सीखेंगे की हम ऑनलाइन घर बैठे बिजली बिल का पेमेंट कैसे कर सकते है सबसे पहले आपको फ़ोन पे एप्प डाउनलोड करना है ! Download phonePe app
अगर आपको यह पता नहीं है की फ़ोन पे पर अकाउंट कैसे बनाते है और उसमे अपना बैंक अकाउंट और डेबिट या क्रेडिट कार्ड कैसे लिंक करते है तो आप निचे दिए लिंक पर क्लिक करके उन्हें पढ़ सकते है ! जैसा उसमे बताया गया है आपको वैसा ही करते जाना है !
अब अगर आपका फ़ोन पे पर अकाउंट बन चूका है और आपका कार्ड फ़ोन पे पर ऐड हो चूका है तो सबसे पहले अपना phonepe app open कीजिये ! अब उसमे एक आइकॉन दिख रहा होगा बल्ब का जिसमे लिखा होगा इलेक्ट्रिसिटी उस पर क्लिक कीजिये ! क्लिक करने के बाद आपके सामने वो सभी पॉवर कंपनी की लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमे आप phonepe से बिल पेमेंट कर सकते है ! जैसे की मैं छत्तीसगढ़ से हूँ और मेरा जो बिजली डिस्ट्रीब्यूशन है वो है CSPDCL (Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited) तो मैं इसे ही सेलेक्ट करूँगा ! अगर आपको पता नहीं है की आपको बिजली देने वाली कौन सी कंपनी है तो अपने बिजली बिल में देखिये ऊपर की तरफ उस कंपनी का नाम लिखा होगा !
इस लिस्ट में उस कंपनी को सेलेक्ट कीजिये, सेलेक्ट करते ही आपके सामने Consumer Number डालने के लिए कहेगा ! आपको अगर नहीं पता की consumer नंबर क्या होता है तो आप अपने बिजली बिल में ऊपर लेफ्ट साइड में देखिये क्रमांक एक में सर्विस नंबर लिखा होगा उसमे शुरू के जितने नंबर है वो सब आपको डाल देना है ! उसके बाद आपको आपका जितना भी बिजली बिल होगा वो शो करेगा और उसके ठीक निचे ! आपका बैंक अकाउंट और कार्ड शो करेगा आप जिससे चाहे उससे भुगतान कर सकते है ! अगर आप बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करते है और पे बिल पर क्लिक करता है तो वह आपसे आपका UPI पासवर्ड पूछेगा उसे डालते ही पेमेंट हो जायेगा !
अगर आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करते है तो यह आप से आपके कार्ड का CVV नंबर पूछेगा जो आपके एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड के तीन अंको वाला होता है ! उन तीन अंको को डालिए और पे बिल पर क्लिक कीजिये ! आपका बिल पेमेंट हो जायेगा phonepe और बैंक से आपको तुरंत ही मैसेज आ जायेगा लेकिन बिजली विभाग से पेमेंट हुआ की नहीं इसका कन्फर्मेशन आपको दो से तीन दिन बाद होता है ! लेकिन इसमें डरने वाली कोई बात नहीं है क्योकि phonepe से किया पेमेंट 99.99 प्रतिशत हमेशा पूरा होता है !
किसी कारण अगर आपका पेमेंट नहीं भी हुआ और आपके बैंक अकाउंट से रुपये कट भी गए तब भी आपको डरने की कोई जरुरत नहीं है ! क्योकि phonepe उसे वापस आपके बैंक अकाउंट में डाल देता है इसके साथ ही फ़ोन पे पूरी तरह से सुरक्षित है ! अगर आप अपना पासवर्ड किसी को नहीं बताते तो लेकिन यह सुरक्षा तो आपको अपने एटीएम कार्ड के साथ भी बरतनी ही पड़ती है !
दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा साथ ही यह आपके लिए काफी हेल्पफुल भी रहा होगा ! मैंने पूरी कोशिश की है आपको सरल से सरल तरीके से समझाने की और मुझे उम्मीद है की आप सफलतापूर्वक अपना बिजली बिल का भुगतान कर लेंगे !
0 comments:
Post a Comment