नमस्ते दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने सिखा था की हम phonepe अकाउंट कैसे बनाये अगर आप ने वो पोस्ट नहीं पढ़ी तो लिंक पर क्लिक करके वह पोस्ट पढ़ ले और अपना एक phonepe अकाउंट बना ले ! अगर आप phonepe पर अकाउंट बना चुके है तो फिर इस पोस्ट में आगे पढ़े की कैसे हम अपना बैंक खाता फ़ोन पे एप्प के साथ लिंक कर सकते है !
दोस्तों इससे पहले की हम आगे बढे हमे यह जान लेना चाहिए की आखिर हमे अपना बैंक अकाउंट phonepe app से जोड़ने की क्या जरुरत है ? देखिये दोस्तों जब आप किसी को पेमेंट करेंगे अपने अकाउंट से किसी और के बैंक अकाउंट में तो इसके लिए यह जरुरी है की आपका बैंक अकाउंट phonepe से लिंक हो ! इसके साथ ही अगर आप बार बार नहीं चाहते की आप अपना क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड नंबर बार बार मनी ट्रान्सफर और बिल पेमेंट के लिए phonepe पर डाले ! तो इसके लिए यह जरुरी है की आपका बैंक अकाउंट phonepe app के साथ लिंक हो !
इस पोस्ट में हम यह भी जानेगे की अपना डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड को फ़ोन पे से कैसे जोड़ना है ताकि आपको बार बार वही प्रोसेस न दोहराना पड़े तो चलिए दोस्तों शुरू करते है ! बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए यह जरुरी है की आपका वह मोबाइल नंबर जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है वह आपके मोबाइल में लगा हुआ होना चाहिए साथ ही चालु भी होना चाहिए ! क्योकि बैंक इसी पर आपको OTP भेजेगा !
सबसे पहले अपना phonepe एप्प ओपन कीजिये अब ऊपर कोने में ऐड बैंक पर क्लिक कीजिये अगर ऐड बैंक शो ना कर रहा हो तो माय अकाउंट पर क्लिक कीजिये ! अब बहुत सारे बैंक की लिस्ट शो होगी ! उसमे से जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक को सेलेक्ट कीजिये ! अब यह आपके सामने सिम शो करेगा अगर आप ड्यूल सिम यूजर है तो दोनों सिम शो करेगा ! जो नंबर यानि सिम आपके बैंक अकाउंट से लिंक है उस पर क्लिक कीजिये, अब यह आपके बैंक को एक मेसेज भेजेगा ! जिसके बाद हो सकता है की बैंक आपको एक OTP नंबर भेजे जिसे आप डाल देने के बाद आपका बैंक अकाउंट लिंक हो जायेगा ! ध्यान रहे कभी कभी बैंक OTP नहीं भेजते और आपका बैंक अकाउंट खुद बा खुद लिंक हो जाता है !
उसके बाद आपके सामने UPI Pin Set up का आप्शन शो होगा उस पर क्लिक करके अपना UPI पिन सेट कीजिये याद रहे यह छः नंबर का होगा साथ ही इस UPI पिन में वही नंबर सेट करे जो आपको आसानी से याद रहे तथा दुसरे लोगो को पता ना चल सके ! जब भी आप किसी को रुपये भेजेंगे फ़ोन पे के जरिये तो यह UPI पिन आपको डालना होगा ! UPI पिन लगभग आज कल हर बैंक इस्तेमाल कर रहा है यह भारत सरकार की सर्विस है !
बैंक अकाउंट जोड़ लेने के बाद आपको अब अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड अगर जोड़नाचाहते है तो ऊपर ऐड कार्ड पर क्लिक कीजिये ! अब अगर आप डेबिट कार्ड ऐड करना चाहते है तो डेबिट कार्ड का नंबर डालिए और अगर क्रेडिट कार्ड जोड़ना चाहते है तो क्रेडिट कार्ड का नंबर डालिए ! उसके बाद कार्ड पर जो नाम है आपका वो नाम डालिए जैसे का तैसा उसके बाद कार्ड कब तक वैलिड है ! उसके बाद कार्ड के पीछे तीन नंबर वाला CVV कोड होता है वो नंबर डालिए उसके बाद ओके पर क्लिक कीजिये !
इस तरह से दोस्तों अब आप जब चाहे या तो सीधे अपने अकाउंट से पेमेंट कर सकते है या फिर आप अपने कार्ड से पेमेंट कर सकते है ! उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और इससे आपको काफी मदद मिली होगी !
0 comments:
Post a Comment