नमस्ते दोस्तों स्वागत है आप सबका हमारे ब्लॉग योर पैशन पर जिसमे हम आपको हर रोज इन्टनेट से जुड़ा कुछ न कुछ नयी जानकारी आपको देते रहते है ! आज हम आपको ऐसी ही इन्टरनेट की एक सुविधा से अवगत कराने जा रहे है जिसका उपयोग करके आप खुद को दुसरे से बेहतर स्थिति में देख सकते है !
जैसा की दोस्तों हम सभी जानते है की बदलती हुई टेक्नोलॉजी आज पूरी दुनिया को बदल रही है और इसी टेक्नोलॉजी का कमाल है की आज DTH जैसी सेवा ज्यादातर घरों में अब देखने को मिल रही है ! मगर लोगो ने DTH सेवा तो ले लिए मगर उसे रिचार्ज करने के लिए उन्हें हमेशा अपने घर से बाहर जाना पड़ता है !अगर DTH रिचार्ज करने वाला स्टोर आपके घर के आस पास है तब तो यह ठीक है !
लेकिन अगर यह स्टोर आपके घर से ज्यादा दूर है तो फिर आपको यह एक तरह की असुविधा सी लगती है ! क्योकि जो केबल नेटवर्क का इस्तेमाल करते है उन्हें रुपये देने के लिए किसी दूकान पे नहीं जाना पड़ता बल्कि केबल ऑपरेटर के लोग खुद आपके घर आते है आपसे मंथली रुपये लेने के लिए ! लेकिन निराश होने की जरुरत नहीं ! अगर टेक्नोलॉजी ने आपको DTH सेवा से मिलाया है ! तो हम भी आपको एक ऐसी ही सेवा से मिलाने जा रहे है जिसका उपयोग करके आप बार बार स्टोर जाने की जिम्मेदारी से मुक्त हो सकते है !
इसके साथ ही आप कही से भी किसी भी वक़्त अपना DTH रिचार्ज कर सकते है ! फिर चाहे आप ऑफिस में बैठे हो या कही बाहर सफ़र कर रहे हो आप कही से भी किसी भी वक़्त रिचार्ज कर सकते है ! इसके लिए आपके पास phonepe का एक अकाउंट होना चाहिए अगर आपके पास phonepe एप्प का अकाउंट नहीं है ! तो निचे हमने लिंक दिया हुआ है उस पर क्लिक करके phonepe अकाउंट बना लीजिये !D
अब अगर आप ने phonepe एप्प पर अपना अकाउंट बना लिया है तो अब एप्प तैयार है ऑनलाइन DTH रिचार्ज करने के लिए ! इसके लिए हमारे निचे बताये हुए steps को फॉलो कीजिये –
स्टेप 1 – सबसे पहले अपने मोबाइल में phonepe एप्प को ओपन कीजिये !
स्टेप 2 – अब phonepe एप्प में DTH वाले आइकॉन पर क्लिक कीजिये !
स्टेप 3 – अब अपना DTH प्रोवाइडर को सेलेक्ट कीजिये आपने जो भी प्रोवाइडर से DTH कनेक्शन लिया हुआ है उसी को सेलेक्ट कीजिये ! जैसे निचे हम बता रहे है फ़ोन पे में कौन कौन से DTH Provider मौजूद है –
एयरटेल डिजिटल टीवी , डिश टीवी , रिलायंस डिजिटल टीवी , सन डायरेक्ट , टाटा स्काई , D2H
आप इनमे से किसी भी प्रोवाइडर का रिचार्ज कर सकते है !
स्टेप 4 – अब अपना कस्टमर आईडी डालिए यह आपके पास होना जरुरी है क्योकि बिना कस्टमर आईडी के आप रिचार्ज नहीं कर पायेंगे !
स्टेप 5 – अब आपको अपना अमाउंट डालना है जितने का भी आप रिचार्ज करना चाहते है वो अमाउंट यहाँ डाल दीजिये ! उसके बाद पे बिल बटन पर क्लिक कीजिये !
स्टेप 6 – अब phonepe आप से आपका पिन पूछेगा तो जो भी आप ने UPI पिन रखा था वो डाल दीजिये ! पिन डालते ही आपका DTH रिचार्ज हो जायेगा !
0 comments:
Post a Comment