Samsung galaxy m40 mobile phones review in hindi |
नमस्कार दोस्तों आज हम रिव्यु कर रहे है Samsung Galaxy M40 मोबाइल को, इसमें हम जानेगे की इसमें क्या क्या ख़ास है और यह कितना ज्यादा हमारे लिए usable होगा. अगर आप मुझसे पूछे तो पर्सनल तौर पे मुझे samsung mobile सबसे ज्यादा पसंद है. लेकिन हम यहाँ मेरे पर्सनल पसंद ना पसंद को साइड में रख कर samsung galaxy m40 mobile का रिव्यु करेंगे.
दोस्तों अभी तक की रिपोर्ट्स और अलग अलग रिव्यु के अनुसार samsung A series और M series को लोगो ने काफी ज्यादा पसंद किया है. इसी कड़ी में एक और प्रोडक्ट को लांच करके samsung ने एक नयी कड़ी जोड़ दिया है. यह नया प्रोडक्ट 20000/- रुपये से कम में एक नया सेगमेंट Galaxy M40 को लौन्च कर दिया गया है.
दोस्तों samsung m40 सीरीज में यह अब तक का सबसे महंगा फ़ोन है. जिसमे samsung की flagship 10 सीरीज की ही तरह होल पंच डिस्प्ले आपको मिलेगा. इसके साथ ही दोस्तों samsung ने अपने इस मॉडल में ईअरपिस को जगह नहीं दिया है और यह शायद पहली बार ऐसा हुआ है. इसके साथ ही दोस्तों इस फ़ोन में जब भी कोई कॉल करेगा तो आपका मोबाइल ऑडियो रिंगटोन के बजने के साथ वाइब्रेशन भी करेगा.
लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो यह है की क्या Samsung Galaxy M40, 20000/- रुपये से कम वाले प्राइस सेगमेंट में सबसे बेस्ट मोबाइल में से एक है या नहीं ?
Samsung Galaxy M40 Design:
दोस्तों सच कहा जाए तो galaxy m40 का design सभी M-series के डिजाईन के जैसा ही है. इसमें आपको ग्लासी प्लास्टिक फ्रेम और रियर पैनल मिलता है. लेकिन इसकी डिजाईन की ख़ास बात यह है की, अगर आप इस मोबाइल को एक हाँथ से भी चलाते है तो यह आपके हाँथ से फिसलेगा नहीं.
जोकि इसे दुसरे डिजाईन से बिलकुल हट कर बनाता है लेकिन चुकी इसमें रियर पैनल प्लास्टिक का होने की वजह से इसमें रोज काम करने पर कभी कभार स्क्रैच भी पड़ जाते है. अगर आप इसे स्क्रैच से बचाना चाहते है तो आपको इसे केस में बंद रखना चाहिए आप इसे मार्किट से अलग से खरीद सकते है.
Galaxy M40 में 6.3 inch का full HD + Infinity O (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है. इसके साथ ही इसे स्क्रैच से बचाने के लिए इस पर कोर्निंग गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन लगा हुआ है. हालांकि, यह Galaxy M30 में इस्तेमाल हुए सुपर एमोलेड पैनल के बजाय PLC, TFT, LCD पैनल इसमें है. इसका डिस्प्ले ब्राइट है और कलर अच्छा है इसके साथ ही view एंगल भी अच्छा है.
इसमें मोबाइल के बायीं और हाइब्रिड सिम ट्रे दिया गया है जिसमे आप ड्यूल नेनो सिम लगा सकते है. इसके साथ ही आप इसमें एक externel SD card 512 GB तक का आप लगा सकते है. आप इसमें दो सिम एक साथ यूज़ नहीं कर सकते आप या तो एक सिम और एक्सटर्नल sd कार्ड यूज़ कर सकते है. या फिर आप दो सिम एक साथ यूज़ कर सकते है लेकिन एक्सटर्नल sd कार्ड यूज़ नहीं कर सकते.
ईयरपीस के अलावा Galaxy M40 में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक भी नहीं दिया गया है. कंपनी ने रिटेल बॉक्स में टाइप-सी हेडसेट दिया है, साथ ही हमें टाइप-सी से 3.5 मिलीमीटर अडैप्टर भी मिला, जिसकी मदद से आप मौजूदा हेडफोन को इस्तेमाल कर सकते हैं. फोन के पिछले हिस्से पर बायीं ओर एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है.
इसमें LED Flash को camera के निचे रखा गया है इसके साथ ही इसमें fingerprint सिक्यूरिटी भी है जो की थोडा ऊपर दिया गया है. ताकि हमारी ऊँगली इसे अच्छे से टच कर सके. इसके साथ ही इसमें facelock भी दिया गया है लेकिन यह स्लो काम करता है. अगर आप के आस पास कम रौशनी हुई तो यह थोडा टाइम ले लेता है आपके चेहरे को पहचानने के में.
अगर आप हमारा नजरिया जानना चाहते है तो हम यही कहेंगे की यह एक कम्फ़र्टेबल सेट है. क्योकि इसकी बॉडी स्लिम और कॉम्पैक्ट है इसके साथ ही इसका वजन भी मात्र 168 ग्राम है जो की बहुत कम ही है. रिटेल बॉक्स में आपको एक सिम इजेक्ट टूल, 15 वॉट अडैप्टर, टाइप-सी केबल और टाइप-सी हेडसेट मिलेगा।
Samsung Galaxy M40 Specification & Software:
Samsung Galaxy M40 के Core Specification Galaxy A70 के ही तरह हैं. Galaxy M40 में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर मिलेगा जिसे हम सब ने सबसे पहले Redmi Note 7 Pro में देखा था. भारत में अभी केवल Galaxy M40 का एक ही वेरिएंट उपलब्ध कराया गया है जिसमें 6 GB RAM और 128 GB Storage क्षमता है.
वही अगर हम दुसरे स्पेसिफिकेशन पर ध्यान दे तो फोन में 4G VoLte, Dual Band Wi-Fi 802.11AC, NFC, FM Redio, Bluetuth version 5, और USB type-C port दिया गया है. अगर हम इसके सेंसर की बात करें तो एम्बिएंट लाइट सेंसर, हॉल सेंसर, जायरोस्कोप और एक्सेलेरोमीटर सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं. Galaxy M40 में स्क्रीन की ब्राइटनेस को एडजस्ट करने के लिए “वर्चुअल लाइट सेंसर” भी दिया गया है.
वही दोस्तों अगर हम इसके सॉफ्टवेयर की बात करें तो Galaxy M40 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित है और यह वनयूआई 1.1 पर चलता है. Samsung Galaxy M40 को हाल ही में अपडेट किया गया है, अपडेट के साथ फोन को मई 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच मिल गया है जोकि काफी अच्छा है. फोन में दिए फीचर्स वैसे ही हैं जैसे हम हाल ही में अन्य Samsung स्मार्टफोन में देख चुके हैं तो ऐसे में यहां कुछ भी नया बताने वाला नहीं है.
Samsung Galaxy M40 Performance. Camera & Battery Life:
Galaxy M40 का Regular app और UI Performence बहुत अच्छा है. इस मोबाइल को हमने कई दिनों तक हर रोज Galaxy M40 को इस्तेमाल करके देखा और हमें फोन से कोई भी प्रमुख शिकायत अभी तक नहीं मिली जोकि अच्छी बात है. इसके साथ ही इसमें सभी Apps fast open होते है, इसका interface smooth है और mobile simple chat और social media app लगातार चलाने पर भी यह गर्म नहीं होता है.
इसमें लगभग हर तरह के games smoothly चले है अभी तक लेकिन इसमें PUBG खेलने पर यह फ़ोन थोडा गर्म होने लगा. Voice call के लिए Samsung की screen sound काफी अच्छी तरह से काम करती है। पहली बार जब आप incoming call प्राप्त करते हैं तो आपको visual overlay यह बताता है की आपको अपना कान कहा पर रखना है. Galaxy M40 Smartphone Widevine L1 certified है जिसका मतलब यह हुआ कि आप Amazon Prime Video और Netflix जैसे प्लेटफार्म पर हाई-रिजॉल्यूशन मूवी को स्ट्रीम कर सकते हैं.
Review Result:
दोस्तों हम Samsung Galaxy M40 को 1 से लेकर 10 नंबर्स के बिच नंबर देंगे अब देखना यह है की यह कितना नंबर किस क्षेत्र में प्राप्त कर पाटा है.
Design | 8 | Awesome |
Display | 8 | Awesome |
Software | 9 | Awesome |
Performance | 8 | Awesome |
Battery Life | 9 | Awesome |
Camera | 7 | Best |
Value For Money | 8 | Awesome |
दोस्तों अगर आप Samsung Galaxy M40 Mobile खरीदना चाहते है तो आप सीधे नीचे shop now पर क्लिक करके खरीद सकते है.
0 comments:
Post a Comment