नमस्कार दोस्तों आज हम सीखेंगे की कैसे हम free web hosting से wordpress blog और website बना सकते है ! जैसा की हम सब जानते है की अगर आप एक begginer है यानि की अगर आप ने अभी अभी यह तय किया है की आप एक ब्लॉग बनाने वाले है ! ऐसे में सवाल उठता है की डोमेन कहाँ से ले hosting कहाँ से लें मगर उससे भी ज्यादा बड़ी समस्या ये है की आपको domain तो सस्ता मिल जाता है पुरे एक साल के लिए मगर webhosting उतना सस्ता नहीं होता है !
ऐसे में प्रश्न यह है की क्या हम custom domain को free web hosting के साथ कनेक्ट करके wordpress blog बना सकते है ! मैं कहूँगा हाँ हम बना सकते है लेकिन मैं आपसे झूट नहीं कहूँगा अगर आप अभी सिर्फ सिख रहे है की वेबसाइट कैसे बनाते है ! या फिर अगर आप सिर्फ शुरुआत भर कर रहे है और ज्यादा रुपये खर्च नहीं करना चाहते तभी आप free webhosting का use करे ! क्योकि free web hosting की अपनी बहुत सी limitation है जो शायद आपको पसंद ना आये !
लेकिन अगर आप सिर्फ अभी स्टार्ट करे रहे है तो यह आपके लिए अच्छा है कम खर्चे में एक बेहतरीन ब्लॉग बनाने का तो चलिए दोस्तों शुरू करते है ! आज हम आपको 000webhost पर wordpress installation के साथ साथ step by step आपको गाइड करेंगे ! 000webhost आपको कुछ limitation के साथ aपको अपनी website host करने का आप्शन देता है ! इसकी एक खास limitation ये है की इसमें आपकी वेबसाइट हर रोज 1 घंटे के लिए बंद कर दी जाएगी या फिर स्लो कर दी जाएगी ! इसमें मज़े की बात ये है की आप इस समय को खुद फिक्स कर सकते है !
मतलब की ये की आप एक 24 घंटे में से कोई भी एक घंटा चुन सकते है जैसे की रात के 2 बजे से 3 बजे तक उस वक़्त वैसे भी ज्यादातर लोग सो रहे होते है ! ऐसे में अगर आपकी website slow हो भी जाती है या बंद भी हो जाती है तो इससे आपको कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ने वाला, तो चलिए दोस्तों शुरू करते है –
सबसे [पहले आपको 000webhost की वेबसाइट पर जाना है उसके बाद sign up बटन पर क्लिक करना है ! आप यहाँ दो tarike se sign up kar sakte hai एक आपकी facebook से और दूसरा अपने gmail account से मैं यहाँ gmail अकाउंट से sign up कर रहा हूँ ! उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक subdomain लेना होगा जो 000webhost.com के साथ होगा ! इसके बाद आपको वेलकम मैसेज शो करेगा और साथ ही टुटोरिअल भी अगर आप सीखना चाहते है तो i want to learn पर क्लिक कीजिये या फिर skip कीजिये !
उसके बाद आपको अपना जीमेल अकाउंट को verify करवाना इसके लिए आप अपने ईमेल पर जाए और वहाँ एक मेल आया होगा 000webhost से उस मेल को ओपन कीजिये उसमे एक लिंक होगा उस पर क्लिक करके आप अपना जीमेल अकाउंट verify कर सकते है ! जब आपकी email verify हो जायेगा तो आपको success मैसेज शो करेगा उसके निचे manage website वाले button पर क्लिक कीजिये !
Hi, you’re almost done वाले step procedure guide को आप skip कर सकते हैं. cross के button पर क्लिक करके. इसके नीचे scroll कीजिये ! यहाँ आपको तीन tiles मिलेंगे, WordPress installation शुरू करने के लिए बीच वाले tile पर click करें, जिसमे WordPress का logo दिखाया गया होगा ! इसपर click करके, आपके सामने WordPress Install का Popup open होगा, इसमें अपने WordPress blog के लिए username, password, URL और language set कर दें, और फिर Install के button पर click कर दें !
अब ये installation process को शुरू कर देगा और लग-भग एक minute में आपका WordPress blog फ्री webhosting पर install हो जाएगा ! इसके बाद ये आपको Installation Complete और congratulations का message देगा और उसके नीचे, Go तो Configuration page का link होगा, इसपर click करके, आप अपने नयें, बनाये गए, WordPress blog के login page पर पहुँच जायेंगे ! ऊपर वाले steps में set किया गए username और password से आप इसमें login कर लीजिये !
इसके बाद आप पाएंगे, कि किसी भी आम WordPress blog और website की तरह आपका डैशबोर्ड open हो जायेगा और अब आप इससे किसी भी तरह का blog या फिर website create कर सकते हैं ! बस इसमें एक difference होगा, आपकी website के हर एक page पर, bottom में Powered By 000WebHost का छोटा सा image आएगा. आपको इससे कोई दिक्कत होनी भी नहीं चाहिए, क्योंकि यदि वे आपको इतना कुछ फ्री में दे रहें हैं, तो उनका इतना सा हक़ तो बनता ही है !
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया था कि ये web hosting 24 घंटो में से एक घंटे offline रहेगी. अब ये किस घंटे offline रहे, ये आप set कर सकते हैं, ऐसे में आप नीचे दिए गए steps follow को आप फॉलो कर सकते है –
सबसे पहले 000WebHost के डैशबोर्ड में, Settings menu में General पर जाएँ ! इसमें आप website sleeping time frame पर जाएँ, और starting hour set कर दें, अब जैसे मैंने 2 set करके update के button पर click किया तो अब ये site रात के 2 से 3 बजे बीच offline रहेगी !
हमे उम्मीद है दोस्तों की आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा, इसी तरह की और भी बहुत सारी informational article पढने के लिए और नए पोस्ट की notification प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग को subscribe कीजिये ! साथ साथ इस ब्लॉग आर्टिकल से रिलेटेड अगर आप कुछ पूछना चाहते है तो प्लीज निचे कमेंट कीजिये ! हम जल्द से जल्द आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे !
0 comments:
Post a Comment