हम लोगो में से ज्यादातर लोग अपने मसूड़ो पर ध्यान नही देते। इसकी वजह से हमे पता ही नही चलता कि कब हमारे अंदर एक बीमारी जन्म ले लेती है। कुछ ऐसा ही हुआ मेरे साथ, मैं सिगरेट बहुत पिता था। जिसकी वजह से मेरे होंठ काले पड़ गए थे। मेरे मसूड़े भी धीरे धीरे काले होने लगे थे। एक दिन मेरे दोस्त ने मेरे मसूड़ो पर ध्यान दिया और उसने कहा कि तुम बीमार हो तुम्हें फौरन डॉक्टर से मिलने की जरूरत है। पहले तो मुझे समझ नही आया लेकिन जब उसने पूरी बात विस्तार से बताई तो मुझे भी यकीन हुआ। तो आइए जानते है कि वे कौन से कारण है जिनकी वजह से हमारे मसूड़े काले हो जाते है।
1. मेलानिन का ज्यादा जमा हो जाना
जिन लोगों के त्वचा का रंग काला होता है। उन लोगो मे मेलानिन ज्यादा जमा होने लगता है। इसकी वजह से आपके मसूड़े भी काले पड़ जाते है। मेलानिन एक तरह का तत्व है जिसे हमारा शरीर प्राकृतिक तौर पर बनाता है। मेलानिन की वजह से आपके त्वचा का रंग गहरा होने लगता है। इसलिए अक्सर यह देखा गया है कि जिन लोगों की त्वचा काली है। उनके दाँतो के मसूड़े ग़ुलाबी होने के बजाए हल्के काले रंग के होते है। ऐसे लोगों को घबराने की जरूरत नही है। क्योंकि यह उनमे प्राकृतिक तौर पर होता है। लेकिन अगर आप के मसूड़ों में कुछ कुछ जगहों पर ही सिर्फ काले रंग के धब्बे हो तो आपको फौरन डॉक्टर से मिलने की जरूरत है। क्योंकि तब यह कोई सामान्य बात नही होती है।
2. दवाओं के प्रयोग से
अक्सर यह पाया गया है कि कुछ लोगो को दवाओं के प्रयोग से साइड इफेक्ट होते है। जिसकी वजह से उनके मसूड़े काले पड़ जाते है। ये कुछ ख़ास तरह की दवाएँ होती है। जैसे कि नींद की दवाई या फिर एन्टी डिप्रेशन की दवाई या फिर मलेरिया या एन्टी बायोटिक मेडिसिन की वजह से भी आपके मसूड़े काले पड़ने लगते है। अगर आप इनमे से किसी भी तरह की दवा का उपयोग कर रहे है। और आपके मसूड़े अगर काले पड़ रहे है तो आप अपने डॉक्टर को इसके बारे में जरूर बताये।
3. सिगरेट पीने की वजह से
दोस्तो हर रोज टेलीविजन पर धूम्रपान से जुड़े प्रचार आप देखते ही होंगे। धूम्रपान से जहाँ कैंसर फेफड़े की बीमारी साँस की बीमारी हार्ट अटैक और स्ट्रोक का ख़तरा बढ़ जाता है। वही धूम्रपान करने से आपके मसूड़े भी काले पड़ सकते है। अगर आप बहुत ज्यादा सिगरेट या बीड़ी पीते है तो आपको पता चल ही गया होगा कि आपके होंठ काले पड़ रहे है। अधिक धूम्रपान से आपके मसूड़े काले पड़ जाते है। कुछ लोगों में पूरा मसूड़ा काले नही पड़ते बल्कि कुछ काले धब्बे पड़ते है। यह काले धब्बे मुँह का कैंसर होने के शुरुआती लक्षण भी हो सकते है। अगर आप के मसूड़ो में इस तरह के काले धब्बे है तो आप फौरन डॉक्टर से मिलिए।
4. जिंजिवाइटिस के कारण
जिंजिवाइटिस एक तरह से इंफेक्शन होता है जो मसूड़ो की एक ख़ास बीमारी होती है। जिसे अल्सरेटिव जिंजिवाइटिस कहा जाता है। इस इंफेक्शन के कारण आपके मसूड़ो में दर्द के साथ साथ बुख़ार और साँसों की बदबू की समस्या भी हो सकती है। इंफेक्शन की वजह से मसूड़ो की कोशिका मरने लगती है। जिसकी वजह से हमारे मसूड़े काले पड़ने लगते है। अगर आप मे यह लक्षण दिख रहे है तो आप को फौरन डॉक्टर से मिलकर इसका पूरा इलाज करवाना चाहिए। अगर ऐसा नही होता तो आपके मसूड़े हमेशा के लिए काले हो जायेंगे।