About us

नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है हमारी वेबसाइट Your Passion पर यहाँ आप इंटरनेट से जुडी सारी जानकारी आपको हिंदी में उपलब्ध कराएगी ! जैसा की आप सब जानते है की गूगल पर या दूसरे सर्च इंजन में भी ज्यादातर जानकारी इंग्लिश में है ! जिसकी वजह से लोग ऐसी जानकारी और ज्ञान से वंचित रह जाते है जिसकी उन्हें जरुरत होती है ! इसी लिए हमने यह वेबसाइट बनाया जिसमे आपको ज्यादा से ज्यादा अलग अलग विषयों पर ज्ञान दिया जा सके ताकि आप उसका इस्तेमाल करके खुद को बदलती हुई इस दुनियाँ में हमेशा साथ साथ चले और हमेशा दूसरों से एक कदम आगे भी !
हमारी वेबसाइट का लक्ष्य : हमारी वेबसाइट का और हमारा लक्ष्य अलग अलग नहीं बल्कि एक ही है और वो है हिंदी के पाठकों को उनकी ही भाषा में इंटरनेट से जोड़ना तथा उसका उपयोग करके कैसे हम अपने जीवन को आनंदमय और बहु-उपयोगी बना सके ! इंटरनेट एक जादू है जो भी यहाँ आता है बस इसी का हो कर रह जाता है ! आज कल जहाँ सरकार हर सुविधा को ऑनलाइन कर रही है जिसकी वजह से उन लोगो पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा जो इंटरनेट के बारे में बिलकुल नहीं जानते या फिर बहुत कम जानते है ! हम ऐसे ही लोगो की मदद करना चाहते है हम शुरू से शुरुआत करेंगे और फिर धीरे धीरे ऊपर उठेंगे !
हम यहाँ आपको इंटरनेट से जुडी ज्यादा से ज्यादा जानकारी उपलब्ध कराएँगे ! इसके साथ ही नयी नयी टेक्नोलॉजी और देश विदेश में हो रही खोज और घटने वाली सभी प्रमुख घटनाओं को हम आप सभी हिंदी के पाठकों तक हिंदी में ही पहुँचायेंगे ! लिखते वक़्त हम कुछ इंग्लिश के वर्ड्स इस्तेमाल करेंगे लेकिन सिर्फ वही वर्ड्स जो हम आम तौर पर अपने आस पास के लोगो से बात करते वक़्त इस्तेमाल करते है !
आपको क्या फायदा होगा ?
देखिये दोस्तों ज्ञान ऐसी चीज है जिसे जितना बाटो उतना कम है और साथ ही ज्ञान ही वह एकलौती धन है जो बाटने से भी कभी ख़त्म नहीं होता बल्कि इसमें वृद्धि ही होती जाती है ! आपका फायदा ये है की आप हर रोज कुछ नया सीखेंगे जहाँ एक तरफ लोग बोरिंग सी ज़िन्दगी जीने में व्यस्त है वही आप हमेशा ऐसे लोगो से एक कदम आगे रहेंगे खुद को नयी नयी टेक्नोलॉजी के बारे में जानना उन्हें समझना वो कैसे काम करती है ! ये आधुनिक दुनिया है दोस्तों जल्द ही ज्यादातर काम मैनुअली बंद हो जायेंगे ज्यादातर काम मशीने ही करेंगी ऐसे में आपको तैयार रहना चाहिए हर परिस्थिति के लिए !
मुझे वेबसाइट बनाने का ख्याल कैसे आया ?
आप सब भी शायद यह सवाल करना चाहते होंगे मुझसे और जवाब भी – तो हुआ कुछ यूँ की मुझे अपने कॉलेज के प्रोजेक्ट के लिए इनफार्मेशन चाहिए थे ! मैंने गूगल पर सर्च किया तो कुछ जानकारी तो मिली मगर मुझे डीपली जानकारी चाहिए थी लेकिन वो सब इंग्लिश में थी ! मुझे अपना प्रोजेक्ट बनाने में उस वक़्त बहुत दिक्कत हुई मगर चुकी मुझे इंग्लिश समझ में आती है भले ही मैं बोल नहीं पाता, तो मैंने अपना कॉलेज का प्रोजेक्ट जैसे तैसे कम्पलीट किया और सबमिट भी ! उसी दौरान मेरे दिमाग में ये ख्याल आया की कितना अच्छा होता अगर ज्यादातर जानकारी मुझे मेरी ही भाषा में उपलब्ध हो जाती ! वैसे तो आप गूगल ट्रांसलेशन का उपयोग करके किसी भी जानकारी को अपनी भाषा में प्राप्त कर सकते है ! मगर दिक्कत यह है की वह वैसा ही हमे प्राप्त नहीं होता जैसा वह लिखा हुआ है मतलब अनुवाद में फर्क आ जाता है जिसकी वजह से आपको समझने में काफी दिक्कत भी होती है ! मैंने सोचा की काश अगर हमारे देश के लोग भी अपना ज्ञान अपनी मातृ भाषा हिंदी में दूसरों तक पहुँचाते तो कितना अच्छा होता ! बहुत से लोग यह काम कर भी रहे है तो बस मैंने सोचा की मैं भी इसमें कुछ योगदान करूँ !
मेरे बारे में
मेरा नाम Md Danish Ansari है और मैं फिलहाल फुल टाइम जॉब करता हूँ मारुती कार शोरूम में ! मुझे शायरी और कहानियाँ लिखना और पढ़ना बहुत पसंद है ! अगर आप मेरी लिखी कहानी और शायरी पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक कीजिये ! इसके साथ ही मैं अभी एम. ए कर रहा हूँ इससे पहले मैं विज्ञानं का छात्र था मगर आर्थिक स्थिति बिगड़ने पर मुझे पढाई ड्राप करनी पड़ी और जॉब करना पड़ा ! अब इस वक़्त मैं जॉब करते हुए अपनी पढाई पूरी कर रहा हूँ मगर किसी और विषय में, पर ऐसा नहीं है की मैं इसे केवल मज़बूरी में कर रहा हूँ ! मुझे पढ़ना पसंद है हर तरह के विषय में पढ़ना उस पर सोच विचार करना इससे मुझे ही फायदा हुआ है क्योकि आज के वक़्त में मेरे पास अलग अलग विषयों पर अच्छी खासी जानकारी है !
अगर आप मुझसे सोशल मीडिया पर जुड़ना चाहते है तो प्लीज निचे दिए लिंक पर क्लिक करें –
अगर आप हमारी वेबसाइट के सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ना चाहते है तो निचे दिए लिंक पर क्लिक कीजिये –

0 comments:

Post a Comment