नमस्कार दोस्तों अगर आप वेबसाइट बना कर रुपये कमाना चाहते है लेकिन आपके पास रुपये नहीं है या फिर आप पहले इसे सिर्फ एक टेस्ट के रूप में करना चाहते है ! ये देखना चाहते है की आपकी वेबसाइट कामयाब होगी की नहीं लोगो को पसंद आएगी या नहीं ! या फिर आप ये वेबसाइट सिर्फ अपने मज़े के लिए बनाना चाहते है ! लेकिन आप एक free वेबसाइट बनाना चाहते है जिसमे एक रुपया भी खर्च न हो तो आज हम आपको ऐसी ही एक ट्रिक बताने जा रहे है !
इस स्टेप का इस्तेमाल करके आप न सिर्फ एक free कस्टम डोमेन पा सकते है बल्कि उसे free होस्टिंग के साथ कनेक्ट करके एक वेबसाइट भी बना सकते है और वो भी बिलकुल किसी पेड वेबसाइट की तरह और हाँ आप इस वेबसाइट से रुपये भी कमा सकते है ! इसके लिए आप या तो गूगल adsense से इसे मोनेटाइज कर सकते है या फिर एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये भी आप रुपये कमा सकते है ! तो चलिए दोस्तों शुरू करते है –
सबसे पहले आप यहाँ क्लिक करे ! अब जो वेबसाइट ओपन होगी उसमे आपको अपना डोमेन नाम डालना लिखना है जैसे की आपका खुद का नाम या फिर आप जिस टॉपिक या सब्जेक्ट पर वेबसाइट बनाना चाहते है उससे रिलेटेड नाम ! नाम डालने के बाद आप के सामने बहुत सारे free डोमेन शो होंगे उसमे से आपको कोई भी एक डोमेन ले लेना है लेकिन आपको याद रखना है की आप सिर्फ .tk वाले डोमेन को छोड़ किसी भी डोमेन को ले सकते है ! ये डोमेन आपको सिर्फ एक साल के लिए लेना है उससे ज्यादा समय के लिए अगर आप डोमेन लेते है तो फिर आपको कुछ रुपये देने होंगे ! लेकिन चुकी हम यहाँ फ्री डोमेन लेने आये है तो इसे एक साल यानि 12 महीने ही रहने देंगे !
free domain लेने के बाद आपको चेकआउट पर क्लिक करना है ! अब पीरियड पर क्लिक करके उसमे 12 महीने को सेलेक्ट करना है उससे ज्यादा करने पर आपको रुपये देने पड़ेंगे ! अब उसके बाद फ्री वेब होस्टिंग लेने के लिए आपको यहाँ क्लिक करना है ! अब आप जिस वेबसाइट पर पहुंचे है वहाँ आपको अपना पहले एक अकाउंट कक्रिएट करना है ! सिग्न उप पर क्लिक करके अपने जीमेल और नाम पासवर्ड डाल कर सिग्न अप कर लेना है ! उसके बाद आपको ग्रीन कलर में न्यू अकाउंट लिखा हुआ दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना है !
use your own domain पर अपना कस्टम फ्री डोमेन जो अपने लिया है उसे टाइप करना है ! फिर उसके बाद आपको उसी के ऊपर ns1.epizy.com को कॉपी करना है और फ्री वापस अपने डोमेन वाली वेबसाइट पर वापस जाना है ! use dns पर क्लिक करना है अब दो ऑप्शन उसमे दिख रहे होंगे उसमे से आपको use your own dns पर क्लिक करना है ! अब जो नाम सर्वर हमने कॉपी किया ns1.epizy.com इसे दोनों बॉक्स में पेस्ट कर देना है और सेकंड बॉक्स में ns1 की जगह ns2 लिखना है ! उसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करना है ! अब आपको आपके ईमेल को वेरीफाई करने के लिए बोलेगा तो आपको अपना ईमेल डालना है और verify email address par click पर क्लिक करना है !
क्लिक करते ही कॅप्टचा आएगा उसे वेरीफाई कीजिये अब आपको आपके जीमेल पर एक मेल आएगा उस मेल पे जाए उसमे एक लिंक दिया होगा उस पर क्लिक कीजिये ! क्लिक करने के बाद आपका मेल वेरीफाई हो जायेगा ! अब आपको सर्विस ऑप्शन में जा कर my डोमेन पर क्लिक करना है, आपको अपना डोमेन शो होगा ! अब वापस फ्री होस्टिंग की वेबसाइट पर जाना है और क्रिएट नई अकाउंट पर क्लिक करना है ! आपका अकाउंट बन गया है अब आप ओपन कण्ट्रोल पैनल पर क्लिक करना है ! फिर थोड़ा वेट कीजिये और फिर आपको आई approve पर क्लिक करना है, अब आपका cpanel ओपन हो जायेगा !
अब आपको softaculous app installer पर क्लिक करना है अब एक नया विंडो ओपन होगा उसमे बहुत सारे वेबसाइट बिल्डर सॉफ्टवेयर शो होंगे उसमे आपको वर्डप्रेस पर क्लिक करके उसे इनस्टॉल करना है !अब आपके सामने नए ऑप्शन शो होंगे इसमें हमे कुछ चेंज करना है ! जैसे इन डायरेक्टरी में wp लिखा होगा उसे हटा देना है फिर साइट नाम में अपनी वेबसाइट का नाम दीजिये और साइट डिस्क्रिप्शन में आपको अपनी वेबसाइट का डिस्क्रिप्शन देना है की आपकी वेबसाइट किस चीज के बारे में है !
अब आपको एडमिन यूजर नाम और एडमिन पासवर्ड डालना है याद रहे यहाँ पर जो आप यूजर नाम और पासवर्ड डालेंगे उसी के इस्तेमाल से आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट में लॉगिन करके काम कर पाएंगे ! इसी लिए ऐसा यूजर नाम और पासवर्ड डाले जो आपको आसानी से याद रह सके ! user name or password डालने के बाद निचे आइये और इनस्टॉल कर क्लिक कीजिये ! इनस्टॉल पर क्लिक करते ही वर्डप्रेस इनस्टॉल हो जायेगा इसमें कुछ समय लगेगा !
वर्डप्रेस इनस्टॉल होने के बाद आपकी वेबसाइट बन चुकी है अगर आप अपनी वेबसाइट देखना चाहते है तो अपनी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कीजिये ! अभी आपकी वेबसाइट ब्लेंक शो कर रही होगी क्योकि अभी आप ने एक भी पोस्ट या आर्टिकल नहीं लिखा है इसलिए, तो दोस्तों देखा आपने की किस तरह हम अपनी खुद वेबसाइट बना सकते है वो भी बिलकुल फ्री में साथ ही आप अपनी इस वेबसाइट से रुपये भी कमा सकते है !
0 comments:
Post a Comment