SBI में Online Fixed Deposit (FD) कैसे करें ?


नमस्ते दोस्तों स्वागत है आप सबका हमारे ब्लॉग your passion पर आज हम आपको बताने जा रहे है की अगर आपने state bank of india का net banking उपयोग करते है. तो आप भी घर बैठे ही SBI में online fixed deposit FD कर सकते है.
अगर अभी तक आप ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का नेट बैंकिंग नहीं लिया है तो हमारा यह पोस्ट पढ़िए की कैसे घर बैठे नेट बैंकिंग शुरू कर सकते है. SBI Internet Banking Online Activate Kaise Karen
तो आइये जानते है sbi me online fixed deposit kaise karen
  1. इसके लिए आपको सबसे पहले State Bank of India की official website पर जाना है और फिर वहाँ personal banking में लॉग इन करना है. सबसे पहले आपको अपना user name और password डालना है.
  2. login होने के बाद ऊपर की तरफ Fixed Deposit के ऊपर कर्सर ले कर जाए और आपके सामने कई option शो होंगे.
  3. उसमे से सबसे पहले वाला option जो e-TDR/ e-SDR (FD) सेलेक्ट कीजिये.
  4. उसके बार आपको तीन option शो होंगे उसमे सबसे पहले वाले e-TDR/ e-SDR (FD) को सेलेक्ट करके proceed पर क्लिक करना है.
  5. अब एक form open होगा जिसमे आपको fixed deposit करने के लिए कुछ detail भरना होगा.
  6. सबसे पहले आपको Amount डालना है – इसमें वो रुपये डालिए जो आपको fixed deposit करना है.
  7. फिर उसके बाद अगर आप Senior Citizen है तो check box को टिक कीजिये, अगर आप सीनियर सिटीजन नहीं है तो उसे untick रहने दें.
  8. Select Term Deposit Option इसमें आपको किसी एक को मार्क करना है हम यहाँ पहले वाले को सेलेक्ट कर रहे है – STDR (Cumulative – Interest Paid at Maturity) – इसमें जब भी आपकी FD Mature होगी उसके बाद आपको Interest मिलेगा. TDR (Non-Cumulative – Interest Paid at Selected intervals) – इसमें आपको Selected Intervals में Interest मिलेगा |
  9. Tenure of Deposit : इसमें आपको वो समय सेलेक्ट करना है जितने समय के लिए आप fixed deposit करना चाहते है इसमें आप साल और महीने सेलेक्ट कर लीजिये अपने हिसाब से.
  10. Choose Maturity Instructions For Your FD Account : इसमें भी आप अपने हिसाब से किसी एक Option को Mark करें, हम यहाँ तीसरे Option को Select कर रहें हैं. Auto renew Principal and Interest – यदि आप FD की Maturity के बाद Principal + Interest से दोबारा FD करना चाहते हैं तो इस Option को Mark करें. Auto renew Principal and repay Interest – यदि आप FD की Maturity के बाद खाली Principal Amount से FD करना चाहते हैं तो इस Option को Mark करें. Repay Principal and Interest – यदि आप FD की Maturity के बाद Principal + Interest को अपने Bank Account में पाना चाहते हैं तो इस Option को Mark करें |
  11. हम यहाँ तीसरे option को सेलेक्ट कर रहे आप अपनी सुविधा के हिसाब से करें.
  12. एक बार सारी डिटेल्स को चेक कर लें की कुछ गलत तो नहीं हुआ है सब कुछ ठीक होने पर .
  13. फिर उसके बाद I Accept The Terms & Condition को मार्क करके submit बटन पर क्लिक करें.
  14. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा उसमे confirm बटन पर क्लिक करके आपके द्वारा दी गयी जानकारी को confirm कर लीजिये.
  15. अब आपका Fixed Deposit हो गया है और आप उसे View e-TDR/e-STDR पर Click करके अपनी FD Receipt को देख सकते हैं या उसका Printout ले सकते हैं |
तो इस तरह से दोस्तों आप घर बैठे sbi net banking का use करके sbi में fixed deposit कर सकते है. देखा दोस्तों कितना आसान था online fixed deposit कर सकते है. उम्मीद है दोस्तों आप ने सारे steps अच्छे से follow किये होंगे.

फ़ोन पे से बिजली बिल का भुगतान कैसे करें

अगर आपको इससे जुडी किसी भी तरह की परेशानी होती है तो प्लीज निचे कमेंट्स करके हमे बताये हम उसे solve करने की पूरी कोशिश करेंगे. अगर आप publicly कमेंट्स करके नहीं बता सकते तो हमारे contact us पेज पर जा कर आप हमे मेल भी कर सकते है.

फ़ोन पे अकाउंट कैसे बनाये

5 comments: