फ़ोन पे अकाउंट कैसे बनाये ?


नमस्ते दोस्तों आज हम सीखेंगे की कैसे हम Phonepe पर अपना अकाउंट बनाये ! इससे पहले की हम आगे बढे आप लिंक पर क्लिक करके phonepe एप्प डाउनलोड कर लीजिये ! Download Phonepe App
दोस्तों आप सोच रहे होंगे की भला हमे phonepe app पर अकाउंट बनाने की क्या जरुरत है ? आपका सवाल उचित है और मेरा जवाब सुनकर शायद आप मुझसे पूरी तरह सहमत होंगे ऐसी मुझे उम्मीद है ! phonepe एक ऑनलाइन पेमेंट एप्प है इसकी सहायता से आप अपने अकाउंट से किसी दुसरे व्यक्ति के अकाउंट में रुपये भेज सकते है वो भी घर बैठे ही ! अगर बैंक बंद है या फिर बैंक हॉलिडे है ऐसे में अगर आपको कोई जरुरी रुपये भेजने हो तो phonepe बेस्ट आप्शन है !
मैं खुद भी इस एप्प का पिछले दो से ढाई सालो से उपयोग कर रहा हूँ ! फ़ोन पे आप से आप सिर्फ रुपये ही नहीं भेज सकते बल्कि इसकी मदद से आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है DTH रिचार्ज कर सकते है गैस बिल पेमेंट कर सकते है यहाँ तक की आप घर बैठे ही बिजली बिल भी पटा सकते है ! आपको बिजली बिल पटाने के लिए लम्बी लाइनों में लगनी की कोई जरुरत ही नहीं ! सिर्फ इतना ही नहीं आप ऑनलाइन अपना बिल पेमेंट की reciept भी प्राप्त कर सकते है !
इन सभी चीजो के साथ साथ phonepe और भी बहुत से अलग अलग तरह से काम करता है ! phonepe मुझे व्यक्तिगत तौर पर किसी भी दुसरे एप्प से कही ज्यादा पसंद है ! क्योकि इसकी सर्विस जबरदस्त है साथ ही इसकी परफॉरमेंस भी बहुत ही अच्छी और स्मोथ है ! इसके साथ ही phonepe को इस्तेमाल करना बेहद आसान है अगर आप इसे एक बाद सिख लें तो दुबारा किसी से पूछने की जरुरत नहीं पड़ेगी ! वही ऑनलाइन पेमेंट वाले दुसरे एप्प या तो स्लो है या फिर उन सभी में लिमिटेड आप्शन है ! वही फ़ोन पे आपको पूरी तरह से फ्रीली सर्विस प्रोवाइड करता है ! तो चलिए दोस्तों शुरू करते है phonepe एप्प पर अपना अकाउंट बनाना –
अब अगर आपने phonepe एप्प डाउनलोड कर लिया है तो उसे ओपन कीजिये ! अब आपको अपने मोबाइल के स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नाउ लिखा होगा उस पर क्लिक करना है ! क्लिक करते ही एक नए तरह का फॉर्म ओपन होगा जिसमे सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर देना है ! मेरा सुझाव है की आप उसी मोबाइल नंबर से phonepe पर अकाउंट बनाये जो नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुदा हुआ है ! मोबाइल नंबर के बाद आप अपना पूरा नाम डाले फिर उसके बाद आप अपनी ईमेल आईडी डाले उसके बाद चार नंबर का पिन कोड डाले !
पिन कोड डालते वक़्त इस बात का ख़ास ध्यान रहे की आप ऐसा कोड या नंबर इस्तेमाल करे जिसे आप आसानी से याद रख सकते है ! इसके साथ ही वह नंबर किसी और को पता ना चल सके पिन कोड डालने के बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है ! देखा दोस्तों कितना आसान था phonepe पर अपना अकाउंट बनाना अगली पोस्ट में दोस्तों हम यह सीखेंगे की हम phonepe पर अपना बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड, या डेबिट कार्ड और अपना अकाउंट सेटअप कैसे करे ! इस पोस्ट में यह सब इस लिए नहीं बता रहा क्योकि यह पोस्ट कुछ ज्यादा लम्बी हो जाएगी !
उम्मीद है दोस्तों आपको यह जानकारी हेल्पफुल रही होगी और आपको पसंद आई होगी अगर आप हमारे लेटेस्ट पोस्ट की सुचना पाना चाहते है तो प्लीज हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कीजिये ! इसके लिए बस आपको राईट साइड में दिख रहे सब्सक्राइब आप्शन पर जाना है वह अपना ईमेल आईडी डालना है और सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करना है !

4 comments: