this option is best for women in careers |
नमस्कार दोस्तों हमारी करियर सीरीज में यह दूसरा पोस्ट है आज का यह पोस्ट ख़ास तौर पर महिलाओं के लिए है. जो अपने करियर को लेकर अब ज्यादा जागरूक हो रही है और आत्म निर्भर बनने की और अग्रसर हो रही है. आज की हमारी पोस्ट उन सभी लड़कियों और महिलाओं के लिए है जो ज़िन्दगी में आगे कुछ करना चाहती है कुछ बनना चाहती है.
वैसे तो आज कल महिलाएँ हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है और बहुत कामयाब भी हो रही है. शिक्षा के क्षेत्र में ही अगर देखे तो महिलाएँ ही ज्यादातर बाजी मार रही है. इसी लिए आज के इस दौर में यह कहना की लड़की है पढ़ लिख कर क्या करेगी यह केवल एक मुर्ख व्यक्ति ही कहेगा.
तो आइये जानते है की वह कौन से क्षेत्र है जो महिलाओं के लिए बेस्ट करियर आप्शन के तौर पर है –
1 ) जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में करियर – Careers in Journalism and Mass Communication
जर्नलिज्म महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट आप्शन में से एक है भले ही इसमें जोखिम है लेकिन अगर आप जोखिम उठाने से नहीं डरती और खुद को शाबित कर दिखाना चाहती है तो आपको जर्नलिज्म को ज्वाइन करना चाहिए. इसमें अच्छा करियर होने के साथ साथ बहुत पैसा भी है सिर्फ यही नहीं अगर आप में अच्छी प्रतिभा है तो आप जल्द जल्द फेमस भी हो सकती है.
जर्नलिज्म एक बहुत बड़ा करियर फील्ड है जिसमे काम की कमी नहीं है यहाँ हर तरह के काम आपके लिए उपलब्ध है फिर चाहे वह फील्ड से जुड़ा हो या फिर बेक ऑफिस से फिर चाहे वह कैमरे के पीछे हो या फिर कैमरे के आगे अगर आप में अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स है हर तरह के विषय में अच्छी खासी जानकारी है आपका सेन्स ऑफ़ ह्यूमर अगर अच्छा है तो जर्नलिज्म आपके लिए बेस्ट आप्शन में से एक है.
आप बरखा दत्त जैसी बड़ी पत्रकारों की तरह बन सकती और क्या पता शायद आप उनसे अच्छा भी कर जाए. हालाँकि यह काफी जोखिम भरा और चुनोती पूर्ण काम है लेकिन अगर आप अच्छा काम करती है तो आपको बड़े बड़े नेताओं से लेकर बड़े बड़े फिल्मस्टार और बिज़नस मेन से मिलने का मौका मिलेगा. उनसे सवाल करने का उनसे सीधे आमने सामने बात करने का मौका आपको मिल सकता है. जनता की आवाज़ बनकर आप उन पर सीधे तीखे वार कर सकती है अपने सवालों का जनता के सवालों का, आपको बताने की मुझे जरुरत नहीं. आज हर बड़ा आदमी पत्रकार से जरुर डरता है ये सोच कर की पता नहीं कल को वह उसके बारे में क्या लिख दे क्या बोल दे.
जर्नलिज्म के लिए जरुरी स्किल्स क्या चाहिए :
- अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल्स
- अच्छी राइटिंग स्किल्स
- आत्मविश्वास
- आर्कषक पर्सनैलिटी
मास कम्यूनिकेशन एवं जर्नलिज्म के प्रमुख कोर्सेज क्या है – Mass Communication Course
- बैचलर डिग्री इन मास कम्यूनिकेशन
- डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
- पीजी डिप्लोमा इन मास मीडिया
- एमए इन जर्नलिज्म
- पीजी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
- जर्नलिज्म एंड पब्लिक रिलेशन
जर्नलिज्म की पढ़ाई के लिए इंस्टीट्यूट – Institute for Journalism
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन – Indian Institute of mass communication
- माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय – Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication
- एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म – Assian College of Journalism
- मास मीडिया रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया – A.J.K. Mass Communication Research Centre
- जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन – Xavier Institute of Communications (XIC)
- सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन – Symbiosis Institute of Media and Communication
2 ) सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में अपना करियर बनाये – Careers in Software Development for Women
अगर आप कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी सॉफ्टवेर में इंटरेस्ट रखती है और इसी फील्ड में अपना आगे का भविष्य बनाना चाहती है तो यह आपके लिए बेस्ट आप्शन में से एक है. आज गूगल आइबीम जैसी बड़ी बड़ी कंपनी में बहुत सी महिलाये बतोर सॉफ्टवेर डेवलपर के रूप में काम करके अपना भविष्य संवार रही है.
इसके लिए आप में निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता चाहिए –
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए शैक्षणिक योग्यता – Eligibility for Software Development
- साइंस स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा पास करना जरूरी आप किसी भी साइंस विषय से पास होने चाहिए गणित या बायो से
- इंजीनियरिंग का कोर्स जरूरी है
- बीई, बीटेक, एमई, एमएस या एमटेक डिग्री के बाद इस सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग या डेवलपमेंट के क्षेत्र में करियर बना सकते है.
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए प्रमुख इंस्टीट्यूट – Software Development Institute
3 ) फैशन डिजाइनिंग में करियर बनाना एक बेहतर विकल्प – Careers in Fashion Designing
दुनिया की किस औरत को सजना सवरना पसंद नहीं है मेरे ख्याल से लगभग हर एक औरत को श्रृंगार करना बेहद पसंद है. हाँ उनमे इसे लेकर ऊपर निचे हुआ जा सकता है लेकिन अगर आपको सजने के अलावा दुसरो को सजाना भी पसंद है तो आप फैशन डिजाइनिंग ज्वाइन कर सकती है.
इसके लिए सबसे जरुरी बात यह है की आप में क्रिएटिविटी हो क्योकि जैसा की हम सब देख रहे है. आज कल का फैशन बहुत ही तेज़ी से बदल रहा है इसी लिए इस फ़ील्ड में जाने से पहले यह अच्छी तरह से देख लें की आप के अन्दर वो क्वालिटी है या नहीं जो इस फ़ील्ड में चाहिए.
फैशन डिजाइनिंग के लिए शैक्षणिक योग्यता – Eligibility for Fashion Designing
फैशन डिजाइनिंग के लिए आपको 12वीं पास होना जरूरी आप किसी भी विषय से पास हो.
फैशन डिजाइनिंग के लिए इंस्टीट्यूट – Institute of Fashion Designing
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली
- जेडी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ( यह विभिन्न शहर में उपस्थित है )
- स्कूल ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी, पुणे
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग, चंडीगढ़
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
- पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन, नई दिल्ली
फैशन डिजाइनिंग के लिए जरूरी स्किल्स – Fashion Designing Skills
- क्रिएटिविटी
- फैब्रिक की बेहतर समझ
- सोचने की क्षमता
- अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल
- विज़ुअलाइज़ेशन क्षमता
- आर्टिस्टिक व्यू-प्वाइंट
- लेटेस्ट ट्रेंड, फैशन और लाइफस्टाइल की जानकारी
फैशन डिजाइनिंग में जॉब– Jobs in Fashion Designing
फैशन डिजाइनिंग के फील्ड में जॉब की अपार संभावनाएं हैं, आप किसी भी फैशन हाउस में बतौर फैशन डिजाइनर काम कर सकते हैं, वहीं फिल्म और टीवी जगत में भी कॉस्टयूम और फैशन डिजाइनर की काफी डिमांड रहती है, इस कोर्स के बाद शुरुआत में आप 20-25 हजार रुपए कमा सकते हैं.
फिर एक्सपीरियंस के बाद सैलरी बढ़ती जाती हैं, वहीं इस कोर्स के बाद आप अपना बिजनेस भी खोल सकते हैं। यह बहुत ही अच्छा फील्ड है और इसमें आपके लिए अपार सम्भावना है आगे और आगे बढ़ते जाने की तो आप सोचिये की आप को किस फील्ड में जाना है. जरुरी यह नहीं है की हमने आपको क्या बताया है.
जरुरी यह है की आप क्या बनना चाहती है आप जो भी बनना चाहती है उसी से जुडी पढाई कीजिये और उसी से जुड़े कोर्स कीजिये. कोशिश कीजिये की किसी अच्छी से अच्छी इंस्टिट्यूट में आप दाखिला लें सके.
उम्मीद है दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा इसी तरह की और भी लेटेस्ट पोस्ट पढने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कीजिये. हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले. यह ब्लॉग ख़ास तौर पर हिंदी के पाठको के लिए बनाया गया है तो फिर आप लोगो को ही हमे सपोर्ट करना होगा.
0 comments:
Post a Comment