बेस्ट मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डर


नमस्ते दोस्तों आप अक्सर youtube पर देखते होंगे की youtube की बहुत सी विडियो में मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग दिखाई जाती है ! मान लीजिये की आपको अपने विडियो में यह बताना है की मोबाइल की कोई सेटिंग्स कैसे करते है या किसी एप्प का इस्तेमाल किस तरह करते है !
ऐसे वक़्त में आपको जरुरत होती है मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डर की, वैसे तो जब आप गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करते है स्क्रीन रिकॉर्डर या मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डर तो आपके सामने बहुत सारे apps शो करता है ! जिसमे से बहुत से एप्प पेड होते है और बहुत से फ्री होते है ! लेकिन किसी एप्प के फ्री रहने मात्र से आप उसे इनस्टॉल तो नहीं कर लेंगे !
हम हमेशा बेहतर की तलाश में रहते है यह मानव का स्वभाव ही है की वह हमेशा उन चीजों की तरफ आकर्षित होता रहा है ! जो उससे बेहतर है या फिर जिसका वो अपने उपयोग के लिए बेहतर तरीके से उसका इस्तेमाल कर सकता है ! इसी लिए आज हम आपके लिए ये पोस्ट लिख रहे है ! इस पोस्ट में हम आपको सिर्फ दो मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डर के बारे में बताएँगे !
जो किसी भी एंड्राइड मोबाइल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए बेस्ट आप्शन है और ज्यादातर youtubers इसी एप्प का इस्तेमाल करके अपनी विडियो क्रिएट करते है ! तो चलिए दोस्तों शुरू करते है –
  1. AZ Screen Recorder : जी हाँ दोस्तों az screen recorder बेहद ही अच्छा एप्प है मोबाइल स्क्रीन रिकॉर्डिंग के मामले में किसी भी दुसरे एप्प से आप चाहे तो इसका पेड वर्शन भी ले सकते है ! लेकिन मैं आपको पेड वर्शन खरीदने की सलाह नहीं दूँगा वो इस लिए क्योकि जब हमारा काम सिर्फ मुफ्त वर्शन से ही चल जा रहा है तो फिर पेड वर्शन खरीदने की क्या जरुरत है !
  2. az screen recorder में आप इसके वॉटरमार्क को हटा सकते है ! अब आप यह सोच रहे होंगे की वॉटरमार्क क्या होता है ? वॉटरमार्क असल में आप जिस एप्प को या फिर सॉफ्टवेर को यूज़ कर रहे है जोकि फ्री है तो वह एप्प और सॉफ्टवेर बनाने वाला उसमे अपने सॉफ्टवेर नाम या लोगो डाल देता है ! आप ने youtube पर बहुत सी ऐसी विडियो देखी होंगी जिसमे विडियो के ऊपर साइड या निचे में कोई नाम लिखा होता है ! जो उस विडियो से रिलेटेड नहीं होता और ना ही उसके चैनल से यही होता है वॉटरमार्क !
  3. वॉटरमार्क के इस्तेमाल से एप्प और सॉफ्टवेर बनाने वाली कंपनी बड़ी ही आसानी से आपके विडियो के जरिये खुद का प्रचार कर लेती है ! मगर आप ये नहीं चाहते की आपके विडियो में आपके अलावा किसी और की ब्रेंडिंग हो तो आप इस वॉटरमार्क को हटा सकते है !
  4. इसके साथ ही अगर आप चाहते है की आपके विडियो में आपके चैनल का नाम शो हो या फिर आपका खुद का बनाया लोगो तो आप उसे शो कर सकते है ! आपको बस इसकी सेटिंग्स में जाना है और वहाँ अपना लोगो शो करने के लिए ऐड इमेज पर क्लिक करके अपना लोगो डाल दे ! अगर आप सिर्फ अपना नाम या फिर अपने चैनल का नाम शो करवाना चाहते है तो आपको ऐड टेक्स्ट पर क्लिक करके अपना नाम या चैनल का नाम लिख दें !
  5. इसके साथ ही az screen recorder में आप विडियो की क्वालिटी भी सेट कर सकते है मगर याद रहे जितनी हाई क्वालिटी पर आप विडियो को सेट करेंगे ! विडियो की MB उतनी ही ज्यादा होगी, अगर youtube या सोशल मीडिया के लिए विडियो बना रहे है तो आपको 720 पिक्सेल पर इसे सेट करना चाहिए ! इससे आपकी विडियो की क्वालिटी अच्छी होने के साथ साथ इसकी विडियो MB भी बहुत कम रहेगी !
  6. DU Screen Recorder : यह एप्प भी दोनों वर्शन में उपलब्ध है आप चाहे तो आप इसके फ्री वर्शन को यूज़ करके अपना विडियो बना सकते है या फिर आप चाहे तो इसका पेड वर्शन भी खरीद सकते है ! मगर जैसा की मैंने ऊपर कहा है की – जब हमारा काम फ्री वर्शन से ही बन सकता है तो फिर बिना वजह उसे खरदीने की क्या जरुरत है !
  7. Du screen recorder भी az screen recorder की ही तरह है इसमें वो सभी फीचर है जो ऊपर मैंने az स्क्रीन रिकॉर्डर में बताये है ! बल्कि इस सॉफ्टवेर में az screen recorder की तुलना में कहीं ज्यादा आप्शन आपको फ्री यूज़ के लिए मिल जाते है !
दोस्तों उम्मीद है आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आप हमारे ब्लॉग की न्यूज़ लैटर पाना चाहते है तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कीजिये ! ताकि आपको हमारी सभी लेटेस्ट पोस्ट की सूचना सबसे पहले आपको मिले और इस तरह धीरे धीरे आप सबसे ऊपर पहुँच जायेंगे !

0 comments:

Post a Comment