ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवाए ?


नमस्कार दोस्तों जैसा की आप सब जानते है की 2019 का चुनाव होने वाला है ऐसे में सभी राजनेतिक पार्टी अपने चुनाव अभियान में पुरे जोर शोर से जुटे हुए है ! वही दूसरी और चुनाव आयोग भी बहुत बिजी चल रहा है ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाना है तो वह ऑफलाइन अगर अप्लाई करता है तो उसमे गलती होना स्वाभाविक है !
ऐसे में हाल ही में चुनाव आयोग ने अपनी बहुत सी सर्विस को ऑनलाइन कर दिया है ताकि वोटर्स को सुविधा भी हो सके इसके साथ ही चुनाव आयोग पर काम का बोझ भी थोडा कम हो सके ! इसी लिए चुनाव आयोग ने ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए अपनी वेबसाइट पर इसकी सुविधा उपलब्ध करा दिया है ! सिर्फ इतना ही नहीं अगर आपका कोई वोटर आईडी पहले से बना हुआ है लेकिन उसमे आपका एड्रेस गलत है या फिर आपका एड्रेस अभी बदल गया है ! लेकिन वोटर आईडी में पुराना एड्रेस ही है तो आप अपना एड्रेस भी बदल सकते है वो भी ऑनलाइन !
फिलहाल हम इस पोस्ट में आपको सिर्फ ये बताने वाले है की ऑनलाइन वोटर आईडी बनवाने के लिए कैसे अप्लाई करे क्योकि ये थोड़ी लम्बी प्रोसेस है तो प्लीज हमारे साथ बने रहे और हर steps को धयान से फॉलो करे –
सबसे पहले यह जान ले की वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है –
एड्रेस प्रूफ के लिए : राशन कार्ड, बिजली बिल , पानी का बिल, टेलीफोन बिल रेंट अग्रीमेंट !
उम्र के प्रूफ के लिए : जन्म प्रमाण पत्र या फिर दसवी या आठवी का सर्टिफिकेट !
आम इनमे से कोई भी एक एक डॉक्यूमेंट से अपना एड्रेस प्रूफ और उम्र को वेरीफाई करा सकते है ! ऑनलाइन वोटर आईडी बनवाने के लिए steps फॉलो करे –
  1. NVSP की वेबसाइट पर जाए !
  2. उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन फॉर रजिस्ट्रेशन ऑफ़ न्यू वोटर / due to AC आप्शन पर क्लिक कीजिये !
  3. अब आपके सामने फॉर्म सिक्स नाम से एक फॉर्म ओपन होगा उसे पूरा भरे ! यह फॉर्म बहुत बड़ा है तो इसे सावधानी पूर्वक भरे !
  4. सबसे पहले अपनी भाषा का चयन करें !
  5. अब अपना राज्य चुने !
  6. अपना जिला चुने !
  7. अपना पार्लियामेंट्री constituency चुने !
  8. अब अगर आप पहले बार अप्लाई कर करे है तो as a first time voter को चुने !
  9. Mandatory Particulars
  10. अपना पूरा नाम लिखे बाएँ तरफ इंग्लिश में और दायें तरफ हिंदी में !
  11. इफ एनी में अपना surname लिखें !
  12. नाम ऑफ़ रिलेटिव ऑफ़ एप्लिकेंट में अपने किसी ऐसे सम्बन्धी का नाम लिखे जो पहले से वोटर लिस्ट में जुड़ा हुआ है !
  13. रिलेटिव का लास्ट नाम या surname लिखें !
  14. टाइप ऑफ़ रिलेशन में आपका रिलेटिव के साथ क्या सम्बन्ध है वो लिखें !
  15. अपना डेट ऑफ़ बर्थ डालें !
  16. जेंडर ऑफ़ एप्लिकेंट में अपना जेंडर डाले मेल है तो मेल फीमेल है तो फीमेल !
  17. अब आता है Current Address
  18. अपना माकन नंबर लिखें !
  19. स्ट्रीट/एरिया/लोकेलिटी में अपना लोकल एड्रेस लिखें !
  20. टाउन/विलेज चुने !
  21. पिन कोड डालें !
  22. जिला चुनें !
  23. अब आता है permanent Address Section
  24. यहाँ आपको अपना permanent एड्रेस फिल करना है लेकिन अगर आपका करंट एड्रेस और permanent एड्रेस एक ही है तो आप Same as above आप्शन पर क्लिक करें !
  25. अब आता है ऑप्शनल पर्टिकुलर
  26. अगर आप किसी तरह की विकलांगता से ग्रस्त है तभी टिक करे वरना इसे छोड़ दें !
  27. अगर आपके पास ईमेल आईडी है तो लिखें वरना इसे भी खाली छोड़ दे!
  28. यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर लिखे !
  29. अपलोड supporting डॉक्यूमेंट
  30. अब अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करें !
  31. बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आप ने जो डॉक्यूमेंट रखा है उसे अपलोड करें ! इसमें टाइप सेलेक्ट करे!
  32. एड्रेस प्रूफ के लिए जो डॉक्यूमेंट है उसे अपलोड करें !
  33. अब आता है डिक्लेरेशन
  34. अपने टाउन विलेज का नाम लिखें !
  35. राज्य सेलेक्ट करें !
  36. जिला सेलेक्ट करें !
  37. तारीख में अपना जन्म दिन की तारीख डालें !
  38. अगर आपका वोटिंग लिस्ट में नाम नहीं है तो इसे टिक करें ! अगर है तो इससे निचे वाले को टिक करें !
  39. प्लेस में अपने जिला का नाम लिखें !
  40. डेट में आज की तारीख डालें !
  41. अब सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये !
दोस्तों सबमिट बटन पर क्लिक करने से पहले सारी दी गयी जानकारी को एक बार फिर से चेक कर लें ! उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये, फॉर्म सबमिट करते ही यह यह भारतीय निर्वाचन आयोग के पास जायेगा ! जहाँ वो आपके सभी डिटेल्स को वेरीफाई करने के बाद आपके दिए एड्रेस पर आपका वोटर आईडी पोस्ट कर देंगे !
मुझे उम्मीद है दोस्तों आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके लिए काफी मददगार भी साबित हुआ होगा ! अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो इसे शेयर कीजिये दुसरे लोगो तक ताकि वो भी इसका फायदा उठा सके !

0 comments:

Post a Comment