गूगल में से अपनी व्यक्तिगत जानकारी कैसे डिलीट करें ?


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग yourpassion पर आज हम आपको बताने जा रहे है की कैसे हम अपनी persional इनफार्मेशन जोकि गूगल के पास जाने अनजाने में पड़ी हुई है उसे कैसे डिलीट करे ! लेकिन उससे पहले यह जरुरी है की हमे यह जानना की हमे अपनी निजी जानकारी को डिलीट करने की क्या जरुरत है !
देखिये दोस्तों वक़्त बदल रहा है और उसकी के साथ जहाँ एक तरफ सारी चीजे ऑनलाइन हुई तो दूसरी तरफ उन चीजों पर अटैक करने वालो की जमात भी कड़ी हुई जिसे हम हैकर कहते है ! क्या आपको पता है की अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन में अपने लोकेशन ट्रैक को चालु रखते है तो इससे क्या होता है ! इससे होता यह है की आप दिन भर कब कहाँ कितने वक़्त के लिए जाते है ! यह सारी इनफार्मेशन गूगल के पास चली जाती है अगर आपको यकीं नहीं तो कुछ दिन के लिए अपने गूगल मेप में अपने लोकेशन ट्रैक को ओं कर दीजिये !
फिर देखिये वो खुद आपको यह बताने लगता है की इस वक़्त आपको कहाँ होना चाहिए सिर्फ इतना ही नहीं यह आपके बिताये समय का एवरेज निकाल कर आपको यह बताता रहता है की किस समय कितने बजे आपको कहा होना चाहिए ! अगर देखा जाए तो यह एक तरह से हमारे लिए अच्छा ही है की हम अगर कभी भूल भी जाए की इस वक़्त हमे कहाँ होना चाहिए तो गूगल मेप हमे वह जानकारी दे देता है !
लेकिन दोस्तों इसके साथ ही बहुत सारी इनफार्मेशन ऐसी है जो आप किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते यहाँ तक की अपने पार्टनर से भी नहीं ! मान लीजिये की आप अपने ब्राउज़र में कोई पोर्न साईट ओपन करते है और फिर अपना काम ख़त्म करके उसे क्लोज कर देते है ! आपको यह लगता है की आपने जो साईट ओपन किया वह सिर्फ आपको पता है ऐसा नहीं है दोस्तों ! जब भी हम किसी भी सर्च इंजन में कुछ भी सर्च करते है या धुंडने की कोशिश करते है तो वह सब कुछ गूगल के पास सेव होते रहता है !
जो आपकी निजी फाइल के तौर पर इकट्ठा होती रहती है ! ऐसे में अगर कोई हैकर उस फाइल तक पहुँच जाए या फिर गूगल का डाटा ;लिक हो जाए तो ऐसे में आपकी सारी इनफार्मेशन ऑनलाइन आ जाएगी यहाँ तक आप बर्बाद भी हो सकते है ! मगर ये सब डिपेंड करता है की आप ने गूगल को कितनी ज्यादा इनफार्मेशन दे दी है ! इस लिए आज हम आपको बताने जा रहे है गूगल से अपनी पर्सनल इनफार्मेशन को डिलीट करने का तरीका !
  1. सबसे पहले removing content from google पर जाएँ !
  2. अब आपको जहाँ से डाटा डिलीट करना है उसे सेलेक्ट करिए जैसे youtube ब्लॉग गूगल ऐड गूगल म्यूजिक एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा जिसे भी सेलेक्ट करना चाहते है कर लीजिये !
  3. अब आपको गूगल में से अपनी पर्सनल इनफार्मेशन डिलीट करना है इस लिए वेब सर्च आप्शन को सेलेक्ट करें !
  4. उसके बाद I would like to remove my personal information from Google’s search results पर टिक करें।
  5. इसके बाद आपको जो भी content डिलीट करवाना है उसे सेलेक्ट करे !
  6. उसके बाद आपको this page link पर क्लिक करना है !
  7. उसके बाद आपको यह चुनना होगा की आप सिर्फ गूगल सर्च से डाटा डिलीट करवाना चाहते हो या फिर वेबसाइट में से भी ! आप जैसा चाहे वैसा चुन सकते है !
  8. अब Remove Outdated content पर क्लिक करे !
  9. अब यहाँ आपको उस पेज का यूआरएल दर्ज करना है जहाँ से आप अपनी निजी जानकारी डिलीट करना चाहते हो !
  10. पेज यूआरएल ऐड करने के बाद Request Removell Button पर क्लिक कीजिये !
  11. क्लिक करते ही एक Pop up विंडो ओपन होगा जिसमे आपको Request Removeal पर क्लिक करना है !
  12. उसके बाद एक और पॉप up विंडो ओपन होगा जिसमे आपको ओके पर क्लिक करना है !
इसी तरीके से आप गूगल में से अपनी पर्सनल इनफार्मेशन को डिलीट करवा सकते है साथ ही साथ अगर आप गूगल के दुसरे प्रोडक्ट से भी अपनी पर्सनल इनफार्मेशन डिलीट करना चाहते है तो आपको फिर से इसी मेथड का उपयोग करना है ! उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा या पोस्ट अच्छा लगा होगा अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें !

0 comments:

Post a Comment