महिलाओं के लिए घर बैठे पैसे कमाने के 7 बेहतरीन आप्शन

women career

नमस्कार दोस्तों आज का हमारा यह करियर पर बेस पोस्ट महिलाओं के लिए है मगर अगर इस करियर में पुरुष भी उतरना चाहते है तो वह भी इस करियर को चुन सकते है. तो चलिए दोस्तों शुरू करते है :
ज्यादातर महिलाये जो काम करती है वो शादी के बाद काम छोड़ देती है. इसकी वजह बहुत सी है मैं वजहों पर नहीं जाना चाहता है. मैं आपको बस सलूशन बता सकता हूँ बाकि उस पर अमल करना या न करना यह आपकी मर्ज़ी है.
आमतौर पर महिलाओं के सामने यह समस्‍या आती है कि वे अपने घर और परिवार का ख्‍याल रखने के बीच अपने करियर को बाय-बाय कर देती हैं. ऐसे में हताश-निराश होने की कोई जरूरत नहीं है क्‍योंकि घर बैठकर भी ऐसे कई ऑप्‍शन हैं जो आपको पैसे कमाने का मौका देने के साथ आपको इंडीपेंडेंट बनाते हैं.
ऐसे ही कई करियर option पर हम आज बात करेंगे :
( 1 ) फ्रीलांसिंग राइटिंग :

बहुत सी महिलाओं को लिखने का बहुत शौक होता वे हर रोज लिखती है ज्यादातर महिलाये शादी से पहले लिखती रहती है. लेकिन जैसे ही शादी होती है वो खुद को जिम्मेदारिओं की भोज में इस कदर दबा देती है की लिखना ही छोड़ देती है. ऐसा अगर आप भी कर रही है तो मत कीजिये क्योकि ऐसा करके ना सिर्फ आप अपने अन्दर के टैलेंट को मार रही है बल्कि अपनी ख़ुशी को भी खुद से अलग कर रही है.
अगर आपके अंदर लिखने-पढ़ने का हुनर छुपा है तो उसे बाहर निकालें. जरूरी नहीं किसी दफ्तर में आठ घंटे की नौकरी करने के बाद ही विचारों को पंख दिए जाएं. आप किसी मैग्‍जीन, अखबार के लिए घर बैठकर आर्टिकल लिख सकती हैं. ऐसे में देर किस बात की आपके पास अपने हुनर को मौका देने का बेहतरीन मौका है.
( 2 ) मेकअप एंड ब्यूटी :
महिलाओं को सजना संवारना बहुत पसंद है यह बात सारी दुनिया जानती है पहले के दौर में राजाओ के यहाँ दासियाँ होती थी. जो रानी को सजाया करती थी लेकिन वक़्त के साथ आज सब कुछ बदल चूका है. अगर आप को दुसरे लोगो को सजाना उन्हें अलग अलग तरह से खुबसूरत बनाना आता है तो आप इसी को अपना करियर बना सकती है.
दोस्तों हर कोई किसी दुसरे इंसान को इस तरह से नहीं सजा सकता जिससे वह पहले से खुबसूरत दिखने लगे. यह एक ख़ास हुनर है जो सिर्फ कुछ ख़ास लोगो में ही होता है. वैसे भी हर हुनर अपने आप में अनूठा होता है और अनूठे होते है वो लोग जिनमे वो हुनर होता है.
आज के दौर में मेकअप एंड ब्‍यूटिशियन को महिलाओं ने सबसे ज्‍यादा रोजगार के तौर पर अपनाया है. शुरुआत एक छोटे से ब्‍यूटी पार्लर से की जा सकती है. भविष्य में आप बिजनेस को आगे भी बढ़ा सकती हैं.
( 3 ) ऑनलाइन सर्वे जॉब :
आप ने कई बार देखा होगा दोस्तों की आपके घर या मोहल्ले में कई बार ऐसे लोग आते है जो किसी ख़ास तरह का सर्वे करते है. इस सर्वे में वह आप से सवाल करते है. बड़ी बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट के बारे में जानने के लिए इस तरह की सर्वे कराती है. ताकि उन्हें यह पता चल सके की लोगो को उनका प्रोडक्ट कितना पसंद आया और इसमें क्या क्या सुधारने की जरुरत है.
लेकिन दोस्तों आज कल जैसा की आप जान ही रहे है की ऑनलाइन का जमाना है. आज कल हर चीज ऑनलाइन होती जा रही है, इसी लिए आज कल बड़ी बड़ी कंपनी ऑनलाइन सर्वे प्रोवाइड करने लगी है. बदलते समय के साथ ऑनलाइन सर्वे जॉब में लोगों की डिमांड पहले की अपेक्षा काफी बढ़ गई है. ऐसे में आप ऑनलाइन सर्वे में थोड़ा समय देकर घर बैठे अच्‍छी इनकम कर सकती हैं. 
( 4 ) कुकिंग करियर :
अगर आपको खाना बनाना पसंद है नयी नयी डिश तैयार करना उसे लोगो को चखना और चखाना पसंद है. तो आप अपने इस शौक को अपनी हॉबी बना कर इसी से खुद का बिज़नस स्टार्ट कर सकती है वो भी घर बैठे ही. देखिये ऐसा है की बहुत से लोग ऐसे होते है ख़ास तौर पर शहरों में जो बाहर से आये हुए होते है रुपये कमाने के लिए.
ऐसे लोग ज्यादातर शहर में अकेले ही रहते है इनकी फैमिली कही और ही रहती है. ऐसे में इन लोगो के पास इतना समय नहीं होता की यह खुद का खाना बना सके. कई बार तो पुरुषो को खाना बनाना भी नहीं आता इसी लिए ये लोग होटल का खाना खाने के लिए मजबूर होते है.
लेकिन जरा सोचिये अगर इन्ही लोगो को घर का खाना खाने को मिलने लगे तो क्या ये लोग कभी भी होटल का रुख करेंगे. शायद ही कभी क्योकि होटल का खाना चाहे जितना ही अच्छा क्यों ना हो वह वो स्वाद नहीं दे सकता जो घर के खाने में होता है. इसके साथ होटल के खाने में सेहत सम्बंधित बहुत से मसले है.
खाना बनाने को हमेशा ही किसी काम की गिनती में नहीं रखा जाता लेकिन टेस्‍टी खाना खाए बिना किसी का काम भी नहीं चलता. ऐसे में आपके पास खाना बनाकर दूसरों को खिलाने का बेस्‍ट ऑप्‍शन है. इस के लिए आप घर बैठे टिफिन सिस्‍टम शुरू कर सकती हैं. जो आपको अच्‍छी इनकम का मौका देता है.
( 5 ) हॉबी क्लासेज :
अगर आप में कुछ ऐसा है जिसे आप दुसरो को सिखा सकती है तो आप को उसी से जुडी क्लासेज देना शुरू कर देना चाहिए. अगर आपको सिलाई आता है तो सिलाई करना सिखाइए. अगर आपको गिटार बजाना आता है या पेंटिंग करने आता है या फिर कुछ ऐसा जो आप दुसरो को भी सिखा सकती है.
आपको पेंटिंग करने, गिटार बजाने जैसी कोई भी हॉबी रही है तो आप दूसरों को सिखाकर अपने लिए रोजगार की राह बनाने के साथ अच्‍छी कमाई भी कर सकती हैं. हॉबी क्‍लासेस देने से आप अपनी प्रतिभा पहले से ज्‍यादा रवां कर सकती हैं.
( 6 ) ट्यूशन:
अगर आपको पढना लिखना और पढ़ाना अच्छा लगता है तो आप Tution पढ़ा सकती है. इसके लिए आपको ना तो कोई बड़ी सी जगह की जरुरत है और ना ही कही बाहर जाने की इसे आप अपने घर पर ही कर सकती है. इसके साथ ही आप अपने दुसरे कामो को भी अंजाम दे सकती है.
देखिये दोस्तों अपनी पढ़ाई को समय के साथ भूल जाने से अच्‍छा है आप खुद शिक्षक बन जाएं और अपने सीखे हुए को दूसरों को भी सिखाएं. घर पर ट्यूशन एक बेहतरीन ऑप्‍शन है. इसमें ज्यादा वक्त भी खर्च नहीं होता और आप भी समय के साथ अपडेट रहेंगी.
( 7 ) क्राफ्ट आइटम सेलिंग:
दोस्तों अगर आप में क्रिएटिविटी है और आप हर वक़्त कुछ नया बनाती रहती है जिससे आप घर को सजा सकती है. या फिर अगर आप को किसी भी चीज को सजाने के लिए दिया जाए तो आप सजा सकती है तो यह काम अगर आप साज-सज्जा से जुड़ी चीजों को बनाने में माहिर हैं तो क्राफ्ट आइटम का बिजनेस अच्छा ऑप्‍शन है. फिर अपनी क्रिएटिविटी को बाहर लाने में सोचना कैसा, संभावनाओं से भरा संसार आपके इंतजार में है.

Read More :

करियर में यह विकल्प महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट है ?

एक अच्छा सेल्स मेन बनने के लिए सबसे जरुरी बातें क्या है ?

0 comments:

Post a Comment