WordPress Blog Homepage Layout के बिच में Ads कैसे लगाते है ?

adsence ads without plugins


WordPress Blog Homepage Layout Post Ke Bich Me Ads Kaise Lagate hai ?

नमस्ते दोस्तों इन्टरनेट पर बहुत से ऐसे यूजर है जो यह सर्च करते है की वह अपने ब्लॉग की पोस्ट के बिच बिच में Adsense Ad, affiliate market ad, clickbank इसी तरह के दुसरे सभी advertisement company के ads वो अपने ब्लॉग की पोस्ट में कैसे लगाये ?
दोस्तों जब हमे अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर ad लगाना होता है तो हम आम तौर पर plugins का इस्तेमाल करते है. क्योकि यह एक आसान तरीका है और साथ ही सुविधाजनक भी लेकिन दोस्तों अगर आप को पर अगर आप अपने ब्लॉग के homepage पर layout posts, first post, second post, third post या फिर कितनी ही पोस्ट के बाद आपको ads लगाना है आप लगा सकते है.
इसमें मजेदार बात यह है की इसके लिए आपको किसी भी तरह का plugin install भी नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए आपको बस कुछ कोड्स की सेटिंग्स करनी है एक तरह से और बस फिर आपके हर पोस्ट पर ad show होने लगेगा. तो चलिए दोस्तों शुरू करते है :

How to Add Adsense Ad in WordPress Homepage After First Post

सबसे पहले दोस्तों आपको अपने डैशबोर्ड पर जाना है उसके बाद आपको Appearance पर क्लिक करना है अब उसमे Theme Editor का option होगा उस पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपके सामने आपकी वेबसाइट का html और java version ओपन हो जायेगा.
उसमे आपको Index.php पर क्लिक करना है, अब आपके सामने जो कोड ओपन होगा उसमे आपको निचे box में जो कोड है कुछ इसी तरह का कोड आपको नज़र आएगा
<?php if (astra_page_layout() == ‘left-sidebar’ ) : ?>
आपको बस निचे दिए कोड को कॉपी करके ऊपर दिए गए कोड के ठीक पहले पेस्ट कर देना है. ध्यान रहे आपको सेकंड नंबर वाले कोड को फर्स्ट नंबर वाले कोड के ऊपर पेस्ट करना है.
<?php $count = 1; ?>
अब आपको एक और कोड सर्च करना है जोकि आपको निचे box में दिया गया है इस कोड को सर्च कीजिये और फिर
<?php endif; ?>
निचे box में दिए गए कोड को कॉपी करके पेस्ट कर देना है लेकिन आपको इसमें एक बात का ध्यान देना है वो ये की जैसे की आप देख सकते है की कोड की बिच में मैंने कुछ लिखा है apna adsense code yahan paste karo आपको इस लाइन की जगह आपको अपने adsense कोड को पेस्ट कर देना है.
<?php if($count == 1):?>

apna adsense code ko yahan paste kijiye

<?php endif;?>
<?php $count++;?>
यह सब कर लेने के बाद आपको update file पर क्लिक करना है जिससे आपके द्वारा पेस्ट किये गए सभी कोड आपकी वेबसाइट और ब्लॉग पर अच्छे से सेव हो जाए और वह हर जगह काम कर सके.
WordPress Blog पर बिना plugins के ads कैसे लगाये इस विषय से बहुत तरह की सर्च की जाती है और हमारे ख्याल से आप ने भी कभी न कभी इसी तरह का कुछ सर्च जरुर किया होगा.
  1. WordPress Me First Post Ke Bad Adsense Ads Kaise Add Kare?
  2. WordPress Blog Ke HomePage Par Without Plugin Ads Kaise Lagate hai?
  3. How to Add Advertisement After the First post In WordPress Blog?
  4. Add Adsense Ads in Middle Post?
  5. Insert Adsense Code After First, Second and other Post?
  6. How to Add Adsense Ads In WordPress FrontPage?
  7. WordPress Blog Me Adsense Ke Ads Kaise Lagate Hai?
क्यों दोस्तों किया था ना आपने भी कुछ इसी तरह का सर्च इन्टरनेट पर लेकिन दोस्तों हम आपको बता देना चाहते है की ऊपर जो हमने आपको ट्रिक बताया है अगर आप उसका इस्तेमाल कर लेते है तो फिर आपको किसी तरह के plugins की जरुरत ही नहीं है.
उम्मीद है दोस्तों की आप को यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आप इसी तरह के पोस्ट पढना चाहते है तो आप हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर कर ले ताकि आपको हर नयी पोस्ट की notification आपको मिलती रहे. इसके साथ ही दोस्तों हमारे इस छोटे छोटे प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए हमारे पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले.

Read More :

किसी भी वर्डप्रेस वेबसाइट की थीम कैसे पता करें ?

वर्डप्रेस साईट और ब्लॉग पर infinite scroll feature कैसे ऐड करें ?

DMCA क्या है और इसके क्या फायदे है ?

0 comments:

Post a Comment