![]() |
how to no index blogger label archive and search pages |
Blogger Label, Archive and Search Pages Ko Noindex Kaise Kare?
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आप blogger label archive और search page को noindex कर सकते है. लेकिन उससे पहले आपको यह जान लेना जरुरी है की आखिर हमे अपने ब्लॉगर लेबल आर्काइव और सर्च पेज को noindex करने की क्या जरूरत है ?
दोस्तों blogger में ऑटोमेटिक ही google labels archive और search पेज सब index हो जाते है जिसकी वजह से आपको कॉपी राईट या फिर content duplicate की warning आ सकती है. इसकी वजह से गूगल आपको duplicate cantent कह कर आपके खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर सकता है.
इसी लिए अब यह जरुरी हो गया है की SEO का benefit लेने के लिए इनको search engine से noindex कर दिया जाए. इस पोस्ट में हम blogger में labels archive पर search page को no index करना और google से इसे remove करना सीखेंगे तो आईये दोस्तों शुरू करते है.
How To Noindex a Blogger Label, Archive, and Search Page
Blogger Label Ko noindex Kaise Karen ?
Blogger labels को noindex के लिए निचे दिए सभी स्टेप को फॉलो कीजिये –
blogger dashboard में जाएँ लेफ्ट साइड में settings > search preference पर क्लिक करें. अब scroll down कीजिये और Crawlers and indexing में Custom robots.txt के सामने Edit पर क्लिक कीजिये. अब yes option पर क्लिक करके निचे दिए कोड को कॉपी करके पेस्ट कीजिये और फिर save change पर क्लिक कर दीजिये.
User-agent: *Disallow: /search/labels/
यह कर लेने के बाद अपने ब्राउज़र में एक नया टैब open कीजिये और उसमे अपने डोमेन के साथ robot.txt लिख कर सर्च कीजिये. कुछ इस तरह से http://yourpassion/robots.txt ऐसा करने से आपको पता चल जायेगा की आपके द्वारा ऐड किया गया कोड ऐड हुआ है की नहीं.
Blogger Archive Ko noindex kaise karen ?
ब्लॉगर आर्काइव को noindex करने के लिए आपको आर्काइव पेज में noindex meta tag attribute करना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपको blogger के dashboard में जाना होगा फिर उसके बाद लेफ्ट साइड में theme option पर क्लिक कीजिये. उसके बाद आपको edit html option पर क्लिक करना है.
अब आपको <head> tag को सर्च करना है सर्च करने के लिए theme के html कोड में कही भी क्लिक कीजिये और फिर ctrl+F दबाइए. <head> कोड मिल जाने के बाद आपको निचे दिया गया कोड कॉपी करके उसके निचे पेस्ट कर देना है.
<b:if cond='data:blog.pageType == "archive"'><meta content='noindex' name='robots'/></b:if>
कोड को head कोड के निचे पेस्ट करने के बाद आपको save theme पर क्लिक करके इसे save कर देना है. अब एक बार आप अपने ब्लॉग का आर्काइव पेज open कर के उसका source कोड चेक कर लेना है की noindex tag add हुआ है की नहीं.
Blogger Search Pages Ko Noindex Kaise Kare
अगर आपको blogger search page को noindex करना है तो आपको robot.txt में आपको निचे दिया कोड कॉपी करके पेस्ट कर देना है. यह आपको बिलकुल पहली वही पोस्ट की तरह ही करना है याद रहे आप जल्दबाजी न करे बल्कि आराम से यह सारा काम करें.
User-agent: *Disallow: /search?
इस तरह की सभी तीनो सेटिंग्स को करने के बाद आपको एक बार यह confirm कर ही लेना चाहिए की सब कुछ सही से हुआ है या नहीं. आपके द्वारा किये गए अनुपायों की वजह से गूगल कुछ ही दिनों में आपके labels आर्काइव पेज और सर्च पेज को सर्च engine से जल्दी रिमूव कर देगा.
दोस्तों अगर आप blogger का उपयोग करते है तो जाहिर है की अपने ब्लॉग को गूगल सर्च engine में लाने के लिए आप google search console का उपयोग करते ही होंगे. कई बार आपको google search console में duplicate content का issue सामने आया ही होगा.
अगर आप चाहते है की आपको बार बार यह प्रॉब्लम आपके सामने ना आये और आप निश्चिन्त हो कर अपना पोस्ट लिखे और उसे अपने ब्लॉग पर publish करें. इसके लिए आपको अपने blog का lebel archive और search page इन तीनों को google में आपको noindex करना ही होगा.
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा हमारे इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये. ताकि ज्यादा से ज्यादा हिंदी के पाठक हमारे इस ब्लॉग से जुड़ कर नयी नयी जानकारी हिंदी में प्राप्त करके हमेशा खुद को दूसरों से आगे रखें.
Read More :