Blogspot Blog में Favicon Icon कैसे Add करें ?

how to add Blogspot blog favicon icon

नमस्कार दोस्तों जैसा की ऊपर आप ने टाइटल पढ़ ही लिया होगा और जान ही गए होंगे की आज का हमारा टॉपिक क्या है. जिन लोगो को favicon के बारे में नहीं पता है सबसे पहले मैं उन्हें favicon क्या है और इसका क्या उपयोग है और इसे अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में लगाना क्यों आवश्यक है यह बताना चाहूँगा.

What is Favicon?

आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्हें यह नहीं पता की favicon क्या है. बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिन्होंने favicon को देखा तो होगा पर उन्हें इस बात का ज्ञान नहीं होगा की इसे favicon कहते है. favicon दरअसल किसी भी website और blog का icon होता है.
जिस तरह से हर company हर firm का अपना logo होता है ठीक उसी तरह हर वेबसाइट और ब्लॉग का अपना एक विशिष्ट icon होता है जो उसे एक अलग पहचान देता है. इसे ही हम favicon कहते है favicon को आप आसानी से किसी भी वेबसाइट को अपने desktop पर open करने पर आप उसे वेबसाइट उपर राईट साइड में open टैब में देख सकते है.
जब हम कोई वेबसाइट या ब्लॉग ओपन करते है तो ब्राउज़र के लिंक बार में लेफ्ट साइड में टॉप पर साईट का आइकॉन शो होता है जिसे वेबसाइट favicon कहते है. ब्लॉगर आइकॉन ब्लॉग की आइडेंटिटी होता है जिससे कोई भी व्यक्ति हमारे ब्लॉग को बड़ी ही आसानी से पहचान सकता है.
इससे लोगो को यह फायदा होता है की अगर किसी ने अपने ब्राउज़र में multiple टैब open किया हुआ है. तब भी उसे आपके ब्लॉग या वेबसाइट में जाने में कोई दिक्कत नहीं होती क्योकि वह आपके साईट के favicon को पहचान जाता है और साइड आपकी साईट वाले टैब में पहुँच जाता है.
तो दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने ब्लॉग पर favicon icon लगा सकते है ताकि आपकी साईट दुसरे लोगो की वेबसाइट और ब्लॉग से हट कर दिखे. इस पोस्ट में हम पूरी जानकारी क्रमानुसार देने जा रहे है तो कृपया हमारा अनुसरण करें.

How To Add Favicon in Blog or Website?

( 1 ) सबसे पहले दोस्तों आपको अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक आइकॉन बनाना है इसके लिए आप favicon.com पर जा कर अपनी वेबसाइट के लिए एक आइकॉन क्रिएट कर सकते है. अगर आप फोटोशोप जानते है तो आप वहाँ से भी एक आइकॉन अपनी वेबसाइट के लिए क्रिएट कर सकते है.
लेकिन अपनी साईट का आइकॉन क्रिएट करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए की वेबसाइट और ब्लॉग का आइकॉन की साइज़ 16*16 या 32*32 या फिर 150*150 ही होना चाहिए. अगर आपका आइकॉन इस साइज़ से ज्यादा बड़ा हुआ तो फिर वह आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर अच्छे से पूरा शो नहीं होगा बल्कि उसका कुछ भाग कट जायेगा.
  1. सबसे पहले आपको blogger.com पर जा कर login करना है उसके बाद आपको अपने डैशबोर्ड में जाना है.
  2. अब drop down menu में layout option पर click कीजिये और फिर favicon के सामने edit option पर क्लिक कीजिये.
  3. अब आपके सामने choose file का option दिख रहा होगा उस पर क्लिक कीजिये.
  4. अब आपने अपनी website या blog के लिए जो favicon icon बनाया है उसे अपने computer में select कीजिये.
  5. फोटो select करने के बाद आपको save पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आप वापस अपने layout पर पहुँच जाओगे.
  6. अब आपको ऊपर save arrangement पर क्लिक करना है, save arrangement पर क्लिक करने के बाद अब आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर आपका आइकॉन अब शो होने लगेगा.
दोस्तों अगर अभी भी आपके ब्लॉग पर favicon show नहीं कर रहा है तो आपको एक बार फिर से यही प्रोसेस दोहराना है. इसके साथ ही आपको अपने ब्राउज़र की history cookies और cache को क्लियर कर दीजिये. उसके बाद अपने ब्लॉग को open कीजिये मुझे उम्मीद है की आपके ब्लॉग पर favicon show होने लगेगा.
अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो प्लीज निचे कमेंट करके हमे बताये. हम आपकी हर मुमकिन मदद करने के लिए तैयार है दोस्तों अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें.
Read More :

Blogger Blog Theme को Compress कैसे करें

Blogger Blog का Font कैसे Change करें

Free Me Website or Blog Kaise Banaye

0 comments:

Post a Comment