how to compress blogger blog theme |
How To Compress Blogger Blog Theme in Hindi?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है की किस तरह आप अपने Blog के theme की coding को compress करके आप अपने ब्लॉग की speed को इनक्रीस कर सकते है. लेकिन उससे पहले हमे यह जान लेना चाहिए की आखिर हमे अपने ब्लॉग की loading speed को बढ़ाने की जरुरत क्या है.
दोस्तों हम सभी यह अच्छी तरह जानते है की एक अच्छी वेबसाइट या ब्लॉग हम उसे ही कह सकते है. जिसका content अच्चा होने के साथ साथ उस website और blog का page load time कम से कम हो. दोस्तों आप ने खुद अनुभव किया होगा जब आप कोई वेबसाइट खोलते है और अगर वह वेबसाइट जल्दी से आपके desktop या mobile में open नहीं होती तो आप उस वेबसाइट से बाहर आ जाते है.
इसी लिए यह जरुरी है की हमारे ब्लॉग की load time कम से कम हो ताकि जब भी कोई यूजर हमारे ब्लॉग पर आये तो उसे ज्यादा प्रतीक्षा करने की आवश्यकता ना हो. दोस्तों अगर आपको अपने ब्लॉग को किसी भी search engine में rank करना है तो आपको अपने ब्लॉग की speed बढ़ानी ही होगी.
आज हम आपको इसी विषय पर बताने जा रहे है की किस प्रकार आप अपने ब्लॉग के theme coding को compress करके अपने blog की loading speed को बढ़ा सकते है. ब्लॉगर ब्लॉग को स्पीड अप करने के लिए आप CSS, HTML, Javascript और Images को कॉम्प्रेस कर file size reduce कर सकते हो। अक्सर Blogspot का इस्तेमाल करने वाले Bloggers यह जानकारी प्राप्त करना चाहते है की Blog को Fast Loading कैसे बनाया जाये।
Blogger Blog Theme Coding Ko Compress Kaise Kare
( 1 ) सबसे पहले आपको blogger.com पर जाना है और अपना Gmail ID और Password देकर login कर लेना है.
( 2 ) उसके बाद आपको अपने डैशबोर्ड में जा कर theme option पर click करना है.
( 3 ) उसके बाद आपको Edit HTML पर क्लिक करना है.
( 4 ) Edit HTML पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके blog की theme coding open हो जाएगी और आपको पूरी coding को कॉपी कर लेना है.
( 5 ) पूरी कोडिंग को कॉपी करने के लिए आपको सिम्पली कोडिंग में कही भी एक क्लिक करना है. उसके बाद आपको Ctrl +A key दबाना है और फिर उसके बाद आपको Ctrl+C दबा कर पूरी coding copy कर लेना है.
( 6 ) इसके बाद आपको HTML Compress Website पर जाना है इसमें आपको Drag file और Paste code का option मिलेगा. आपको इसी box में कॉपी की गयी कोडिंग को पेस्ट कर देना है.
( 7 ) अब आपको राईट साइड में code type में x/html drop down menu पर क्लिक करके Blogger select करना है.
( 8 ) उसके बाद आपको show option पर क्लिक करना है, अब आपके सामने कई सारे option open हो जायेंगे. अब आपको निचे चित्र में दिखाए अनुसार option को सेलेक्ट करना है.
( 9 ) ऊपर बताये सभी steps को पूरा करने के बाद अब आपको Compress पर क्लिक कर देना है. फाइल को पूरा compress होने में कुछ समय लगेगा इसी लिए आप इन्तेजार करें.
( 10 ) Theme Coding Compress होने के बाद आप Right Side में देख सकते है की Compression Ratio percent कितना रहा है. इसके नीचे आपको Download का भी Option मिलेगा आप Download के आगे Here पर क्लिक करके Compressed Theme को XML format में Download कर सकते है.
( 11 ) लेकिन आप direct compress toolbox से code कॉपी कर अपने ब्लॉग की theme में add कर सकते हैं.
( 12 ) अब select all बटन पर क्लिक करके आपको पूरा कोड कॉपी कर लेना है.
( 13 ) Compress किये हुए code को पूरा copy करने के बाद आप वापस अपने blogger डैशबोर्ड में आये और और theme option पर क्लिक करें.
( 14 ) Blogger Dashboard >> Theme >> Edit HTML पर जाये. अब HTML box के सारे code को remove कर compressed code पेस्ट करे. code पेस्ट करने के बाद Save theme पर क्लिक कर सेटिंग सेव कर ले.
( 15 ) अब आप अपने Blog को Open करके देख सकते है की वह पिछली बार की तुलना में Fast Load होगा. आप Gtmetrix, pingdom और google page speed tool का इस्तेमाल करके भी देख सकते है की आपके Blog Theme का Total Page Size भी कम हो गया है और Loading Speed भी Boost हो गयी है.
Theme को compress करने के बाद जब भी आप theme coding को एडिट करें तो हो सकता है. आपको कोई कोड ना मिले इसकी वजह यह है की हमने अपने theme को compress किया है. इसी लिए आपको पहले अपने ब्लॉग का पुराना theme backup को upload करना होगा.
फिर आपको उस कोड में जो भी एडिट करना है आप कर सकते है, ऐसा कर लेने के पश्चात आपको फिर से अपने ब्लॉग के theme कोड को compress करके उसे अपलोड करना होगा. उम्मीद है दोस्तों आपको यह पोस्ट अच्छे से समझ आया होगा और आप ने सफलता पूर्वक अपने ब्लॉग को compress करके उसकी speed बढ़ा ली होगी.
दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य ही करें. अगर आपको किसी तरह का सवाल करना है तो आप निचे कमेंट्स कर सकते है. इसी तरह की इनफार्मेशन पोस्ट पढने के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर सकते है.
Read More :
0 comments:
Post a Comment