![]() |
how to add a custom domain name to blogger |
Blogger Blog Me Custom Domain Name Ko Kaise Add Kare
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सबका हमारे ब्लॉग your passion पर आज हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आप अपने blogspot पर बने blog से अपने custom domain को कैसे link कर सकते है कैसे जोड़ सकते है.
आपके मन में प्रश्न यह उठ रहा होगा दोस्तों की आखिर हमे custom domain खरीद का जोड़ने की क्या जरुरत है. देखिये दोस्तों अगर आप चाहते है की आपका ब्लॉग professonal लगे तो आपको अपने ब्लॉग पर custom domain लगाना चाहिए.
वैसे भी दोस्तों custom domain का साल भर का खर्च 800 रुपये से भी कम है. ऐसे में मुझे नहीं लगता की यह कोई घाटे का सौदा है. इसके साथ ही दोस्तों custom domain search engine में आसानी से search में आते है इसके साथ ही यह जल्दी rank भी करते है.
जिसकी वजह से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है जिससे आप अच्छी खासी इनकम कर सकते है. दोस्तों custom domain आप godaddy या big rock या दूसरी domain provider वेबसाइट से खरीद सकते है. अगर आप ने पहले से ही एक डोमेन खरीद रखा है तो हम आपका ज्यादा समय न लेते हुए.
चलिए आपको बताते है की आखिर कैसे आप अपने custom domain को अपने blogspot के blog से link कर सकते है. link करने से होगा यह दोस्तों की जब भी कोई आपके ब्लॉग को पुराने यूआरएल से सर्च करेगा तब भी वह आपके custom domain पर redirect हो जायेगा.
अगर कोई व्यक्ति आपके custom domain को सर्च करता है तब भी वह redirect आपके ब्लॉग पर ही आएगा. इसके साथ ही दोस्तों custom domain वाले ब्लॉग और वेबसाइट adsense के लिए बड़ी ही आसानी से approval प्राप्त कर लेते है. यह बात मैं इस लिए कह रहा हूँ क्योकि मैंने खुद इसे अनुभव किया है.
सबसे पहले दोस्तों आपको blogger.com पर जाना होगा और वह अपना gmail और password देकर login करना होगा. उसके बाद आपको dashboard में settings > basic option पर जाना है और publishing setting में जा कर इन steps को follow करो.
How to Add Custom Domain Name to Blogger in Hindi
- सबसे पहले आपको + Setup a 3rd party URL for your blog पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको अपना subdomain add करना है इसके लिए आपको domain box में बिना www. लगाये अपना domain लिख देना है.
- अब जैसे ही आप सेव पर क्लिक करेंगे तो आपको error show होगा की “We have not been able to verify your authority to this domain” और ठीक उसी के निचे कुछ कोड लिखे हुए होंगे.
- वो कोड कुछ और नहीं बल्कि डोमेन के लिए cname है.
- आपको उन दोनों cname को अपने domain provider के DNS में add करना होगा. इसके लिए आपको अपने domain provider की साईट पर जा कर login कर लीजिये.
- उसके बाद अपने domain पर जाइए जिसे आप अपने ब्लॉग से जोड़ना चाहते है.
- अब आपको आपके domain के निचे DNS का option show हो रहा होगा उस पर क्लिक कीजिये.
- अब आपके सामने dns की सारी settings खुल जाएँगी उसके बाद आपको add record पर क्लिक करना है.
- अब आपको यहाँ कुछ रिकॉर्ड option दिखाए देंगे जिसमे A, CNAME, NS इत्यादि होंगे.
- उसमे से आपको CNAME को सेलेक्ट कर लेना है, अब आपको host में blogger पर जो चार कोड है उसमे से पहला कोड आपको host में डाल देना है.
- उसके बाद आपको point to में ghs.google.com जोकि दूसरा कोड होगा उसे डाल देना है.
- उसके बाद आपको TTL को custom ही रहने देना है और second में जो भी समय है वही आपको रहने देना है उसमे किसी तरह का बदलाव आपको नहीं करना है.
- उसके बाद आपको सेव बटन पर क्लिक करना है.
- उसके बाद आपको फिर से Add Record option पर क्लिक करके CNAME को सेलेक्ट करना है.
- आपके सामने पहले जैसा ही इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा, अब यहाँ आपको Host में दूसरा वाला तीसरा कोड डालना है जो ब्लॉगर पर आपको मिला है.
- उसके बाद आपको Point to में चौथा कोड डालना है जो कुछ इस तरह का होगा – gv-2vhjc54tesjnxp.dv.googlehosted.com ध्यान रहे यह कोड मेरे ब्लॉग से लिया गया है आपका कोड मेरे कोड से अलग होगा लेकिन होगा वो कुछ इसी तरह का.
- फिर उसके बाद आपको TTL को custom कर देना है और सेकंड में किसी भी तरह का change नहीं करना है.
- अब आपको सेव पर क्लिक करना है, अब थोड़ी देर रुकिए उसके बाद अपने ब्लॉग पर जाइये और थर्ड पार्टी डोमेन जहाँ आप ऐड कर रहे थे वहाँ पहुँचे.
- उसके बाद आपको save बटन पर क्लिक करना है, लीजिये दोस्तों आपका custom डोमेन आपके blogspot से जुड़ गया है.
- अब आप अपने custom domain को search करके देख सकते है की आपका blog open हो रहा है की नहीं हो रहा है.
उम्मीद है दोस्तों आप ने सभी steps को अच्छे से फॉलो किया होगा, इसके बावजूद अगर आपको किसी तरह की कोई समस्या होती है तो आप निचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते है हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे.
इसके साथ ही दोस्तों हमारा यह ब्लॉग हिंदी में आपको सभी तरह की जानकारी पहुँचाता है. इसी लिए दोस्तों हम चाहते है की आप हमारे ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि जिन लोगो को इंग्लिश नहीं भी आता. वो भी इन्टरनेट के इस असीम खजाने से अपने लिए कुछ ढूंड निकले और उससे सफलता की सीढियाँ चढ़ते जाए.
Read More :