![]() |
how to change the url after publishing the post on blogger |
Blogger Par Post Publish Karne Ke Bad URL Change Kaise Kare?
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप का हमारे ब्लॉग your passion पर जहाँ आपको इन्टरनेट से जुडी सभी जानकारी हिंदी में उपलब्ध है. जैसा की दोस्तों आप ने ऊपर टाइटल पढ़ ही लिया होगा आज हम आपको यह बताने जा रहे है की कोई भी पोस्ट publish कर देने के बाद आप उसका url कैसे change कर सकते ह.
दोस्तों अगर आप wordpress का उपयोग करते है तो post के publish हो जाने के बाद भी आप उसके url को फिर से edit कर सकते है. लेकिन जो blogger bloging blogspot पर करते है उनके लिए यह आसान नहीं होता है. इसी लिए आज हम यह post लेकर आये है जिसमे हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने पुराने publish post का url change कर सकते है.
दोस्तों सवाल ये है की हमारे post का url इतना मायने क्यों रखता है. इसकी वजह ये है दोस्तों की आपके post का url में जितने अच्छे keyword होंगे जो search engine में खोजे जाते है. तो आपका पोस्ट सबसे पहले और ऊपर दिखाए जाने की सम्भावना बढ़ जाती है और अगर ऐसा होता है तो आपके ब्लॉग और वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ जाता है.
ट्रैफिक बढ़ने की वजह से आप पहले से ज्यादा रुपये कमाने लगते है इसी लिए दुनिया का हर ब्लॉगर या वेबसाइट owner यही चाहता है की उसकी website या blog search engine में सर्च करने पर सबसे ऊपर show करें. इसी लिए यह जरुरी है की हमारे post के सभी url ऐसे होने चाहिए जो user friendly हो और जिसे आसानी से याद रखा जा सके.
अब जरा आप ही सोचिये अगर मैं अपनी किसी पोस्ट का url लम्बा चौड़ा रखता हूँ तो क्या आप उसे याद रख पाएंगे? जाहिर है नहीं. इसी लिए यह जरुरी है की हमारे post का url जितना हो सके उतना छोटा होना चाहिए. इसके साथ ही उसमे जो words होने चाहिए वो ऐसे keywords होने चाहिए जो google या दुसरे search engine में ज्यादा से ज्यादा search किये गए हो.
इससे होगा ये की जब भी कोई user internet पर आपकी पोस्ट से जुड़ा हुआ कोई भी keyword search करता है तो search engine आपकी website या blog को सबसे पहले दिखायेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक internet पर जो भी वेबसाइट या ब्लॉग सबसे ऊपर show करती है ज्यादातर लोग उसी वेबसाइट पर जाते है.
आप खुद भी इस बात को अपने दैनिक जीवन में देख सकते है जब आप खुद मोबाइल या desktop पर जब internet चलाते है तो आप भी ज्यादातर उन्ही वेबसाइट और ब्लॉग पर जाना पसंद करते है जो सबसे ऊपर शो करती है. इसी लिए यह जरुरी है की हम अपनी blog post url को यूनिक और छोटा रखे.
How to change the URL after publishing the post on Blogger in Hindi
तो आईये दोस्तों जानते है की blogspot पर मौजूद blog के post की url को आप कैसे change कर सकते है.
Steps to Change Blogger Published Post Permalink URL :
सबसे पहले दोस्तों आपको blogger.com पर जा कर अपने blog में login हो जाना है. उसके बाद आपको जिस पोस्ट का url change करना है उसे सेलेक्ट कीजिये और edit option पर क्लिक कीजिये. अब आपका वह post open हो जायेगा. अब आपको लेफ्ट साइड में revert to draft option दिख रहा होगा उस पर क्लिक कीजिये.

दोस्तों जैसे ही आप revert to draft पर क्लिक करेंगे तो आपके blog post की settings open हो जाएगी. अब आप बड़ी ही आसानी से अपने blog post के url को change कर सकते है edit कर सकते है. अब आपको permalink पर क्लिक करना है जिससे आपका url open हो जायेगा.

अब आप उसमे अपनी post का url edit करें जो भी आप रखना चाहते है. url edit कर लेने के बाद आपको done पर क्लिक करना है अगर आप कुछ और भी edit करना चाहते है अपने पोस्ट में तो कर सकते है. जब आप अपनी post को edit कर लें तो वापस से publish बटन पर क्लिक करें. इससे आपकी पोस्ट फिर से publish हो जाएगी एक नए url के साथ.

इसी तरह से दोस्तों आप अपने सभी post के url को change कर सकते है edit कर सकते है. उम्मीद है दोस्तों हमारा यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगा. अगर आप इसी तरह की इनफार्मेशन वाली पोस्ट पढना चाहते है तो हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कीजिये.
इसके साथ ही दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की हमारे ब्लॉग पर इन्टरनेट से जुडी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराई जाती है. तो आप लोगो से अनुरोध है की हमारे इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें. ताकि वह भी हमारे इस हिंदी ब्लॉग से ज्यादा से ज्यादा जुड़ कर फायदा उठा सकें.
Read More :