ब्लॉगर से सब्सक्राइब पोस्ट कमेंट्स (एटम) को रिमूव कैसे करें ?

Md Danish Ansari
0
how to remove blogger subscribe to post comments atom


Blogger Subscribe To Posts (Atom) and Comments Links Kaise Hataye?

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम यह सीखेंगे की blogger से subscribe post comments (atom) को कैसे remove कर सकते है. इससे पहले की हम इसे रिमूव करें हमे यह जान लेना चाहिए की हमे इसे रिमूव करने की जरुरत क्यों है.
दोस्तों बहुत से ऐसे blogger templates or theme होते है जिसमे subscribe to post comments atom का link मौजूद होता है. इसका उपयोग यह होता है की इसकी मदद से blog के visitor direct post से blog के atom feed को subscribe कर सकते है.
लेकिन प्रॉब्लम तब होती है जब बहुत से blogger atom feed की जगह पर RSS feeds का उपयोग करते है अपने blog के लिए, ऐसे में उन bloggers के लिए atom feed useless होता है और ऐसे में इनका इस्तेमाल करना उनके लिए किसी तरह का कोई फायदा नहीं होता.
इसी वजह से जो लोग RSS feeds का उपयोग करते है उनके लिए atom feed किसी काम का नहीं. बल्कि अगर ऐसे blogger atom feed को अपने ब्लॉग पर बने रहने देते है तो इससे उनके blog पर space बढेगा इसके साथ ही उनके blog के design पर गलत प्रभाव पड़ता है.
इसी लिए यह जरुरी हो जाता है की जो लोग RSS feeds का इस्तेमाल करते है अपने blog के लिए वो atom feed को हटा दें. दोस्तों अगर आप भी feedburner service का उपयोग करते है तो blogspot के blog post से subscribe to post (atom) को हटा देना ही आपके लिए बेहतर होगा.

Blogger Se Subscribe to Post Comments (Atom) Ko Remove Kaise Kare

Blogger में से subscribe to post atom के लिंक को remove करने के दो तरीके है. पहला तरीका यह है की आप इसे remove कर दें और दूसरा तरीका यह है की आप इसे hide कर दें. हम आपको यहाँ दोनों ही तरीके बताने जा रहे है आपको इनमे से जो पसंद आये या आपकी सुविधा के अनुसार जो सबसे बेहतर हो आप उसे उपयोग में ला सकते है.
पहला तरीका – Delete / Remove Subscribe to: posts (atom) feed:
  1. सबसे पहले दोस्तों आपको अपने blogger में login होना है उसके बाद आपको अपने ब्लॉग के dashboard में जाना है. उसके बाद आपको Theme पर क्लिक करना है उसके बाद html code पर क्लिक कीजिये.
  2. अब आपको html code के किसी भी जगह पर क्लिक करके ctrl+F button दबाना है. जिससे एक search box open हो जायेगा उस search box में आपको यह कोड search करना है : <b:include data=’feedLinks’ name=’feedLinksBody’/>
  3. इस code को search कीजिये और जब यह कोड आपको मिल जाए तो आप इस code को वहाँ से delete कर दीजिये, code delete करने के बाद आपको save theme पर क्लिक करके इसे save कर देना है.
दूसरा तरीका – Hide Subscribe to: post comments atom from blogger:
  1. आपको पहले की ही तरह अपने ब्लॉग में जाना है फिर वहाँ से आपको अपने dashboard पर जाना है और theme option में जा कर edit html पर क्लिक करना है.
  2. अब पहले की ही तरह ctrl+F प्रेस करके आपको ]]></b:skin> ये code सर्च करना है. यह कोड मिल जाने के बाद आपको निचे एक कोड दिया जा रहा है उस कोड को कॉपी करके ]]></b:skin> ऊपर यानि पहले पेस्ट कर देना है.
  3. Code add कर देने के बाद आपको पहले ही की तरह save theme पर क्लिक कर देना है. जिससे जो भी हमने अपने ब्लॉग के template में edit किया है वो सही सलामत save हो जाए.
देखा दोस्तों यह कितना आसान था अगर इस तरह से दोस्तों आप blogger में से subscribe तो post atom को remove कर सकते है hide कर सकते है या फिर delete कर सकते है. दोस्तों उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और साथ ही आपके काम भी आई होगी.
दोस्तों अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट्स करके हमसे पूछ सकते है हम जल्द से जल्द आपके सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे. उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कीजिये और हाँ अपने दोस्तों के साथ हमारे ब्लॉग को सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें ताकि वो भी हमारे इस छोटे से परिवार का हिस्सा बन सके.
Read More :

ब्लॉगर पर पोस्ट पब्लिश करने के बाद यूआरएल चेंज कैसे करें

Blogger में Custom Domain Name कैसे add करें

ब्लॉगर लेबल, आर्काइव और सर्च पेज को नो-इंडेक्स कैसे करें

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!