फेसबुक इंस्टेंट आर्टिकल को एक्टिवेट कैसे करें ?


नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है facebook instant article क्या होता है और इसके लिए कैसे अप्लाई करते है तो चलिए शुरू करते है ! सबसे पहले यह जान लेना जरुरी है की instant article होता क्या है और इसका क्या यूज़ है ! facebook ने इस features को लांच किया है एक facebook instant article एक ऐसा feature है जो किसी भी वेब पेज की स्लो लोडिंग समस्या को सुलझाता है !
instant आर्टिकल के इस्तेमाल से ना सिर्फ आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते है बल्कि आप facebook से कमा सकते है ! जी हाँ दोस्तों जिस तरह से सभी वेबसाइट और ब्लॉग के ओनर गूगल adsense का ऐड अपने ब्लॉग और वेबसाइट पर लगा कर पैसे कमाते है ! ठीक उसी तरह facebook ने भी instant artcile के द्वारा उन सभी को रुपये कमाने का मौका देता है ! फर्क सिर्फ इतना है की यहाँ facebook के द्वारा ऐड शो किये जाते है !
अगर आप facebook instant article को सफतला पूर्वक enable कर लेते है तो जब भी आप अपने आर्टिकल facebook पर शेयर करेंगे और कोई भी मोबाइल यूजर उस आर्टिकल को जब ओपन करेगा तो उसे एक आइकॉन शो करेगा जोकि instant article का प्रतिनिधितव करता है ! instant article से वेबसाइट जल्द से जल्द खुलती है जिससे यूजर बढ़ते है इसके साथ ही आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक भी बढ़ने लगता है !

Facebook Instant Article को WordPress में कैसे Active करें ?

आपको सब कुछ एक एक स्टेप में सारी सेटिंग्स यहाँ बताई जा रही है आप बिलकुल वैसा करते जाइए जैसा आपसे करने के लिए हम कह रहे है ! अगर आप एक भी स्टेप चुके तो आपके facebook page पर instant article on नहीं हो पायेगा और फिर आप कंफ्यूज हो जाओगे इसी लिए धयान दे हर एक स्टेप पर –
  1. अपने facebook अकाउंट में लोग करों !
  2. Instant Article SignUp के साईट पर जाइए और वहाँ signup पर क्लिक करके लॉग इन हो जाइये !
  3. अब आपको आपका facebook page शो करेगा आपकी सभी facebook पेज यहाँ शो होंगे अगर आप ध्यान से देखे तो उन page के निचे आपको लिखा हुआ मिल जायेगा की कौन सा page instant article के लिए elegible है और कौन नहीं !
  4. जो page elegible हो उस पर क्लिक कीजिये !
  5. अब आपका facebook page ओपन होगा उसमे आपको सेटिंग्स में जाना है !
  6. सेटिंग में जाने के बाद लेफ्ट साइड में निचे instant आर्टिकल पर आपको क्लिक करना है !
  7. अब initial set up में आपको सारी सेटिंग पहले करनी है !
  8. Claim your url पर क्लिक करके अपनी वेबसाइट के यूआरएल को वेरीफाई करना है इस पे क्लिक करते ही आपके सामने एक कोड ओपन होगा जोकि html कोड है !
  9. उसे कॉपी करो और अपने wordpress के dashboard > Appearance > Theme editor पर क्लिक कीजिये ! उसके बाद Header.php पर क्लिक कीजिये !
  10. अब अपने हैडर में कही भी क्लिक करके Ctrl + F दबा कर उसमे <head> टाइप करके इंटर कीजिये और उसी के निचे कॉपी किये कोड को पेस्ट कर दीजिये फिर अपडेट पर क्लिक करके सेव कर दीजिये !
  11. अब वापस अपने facebook page पर आइये और जहा से आपने कोड कॉपी किया था उसी के निचे अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालिए वो भी बिना http:// के फिर सबमिट पर बटन पर क्लिक कीजिये !

RSS Feed और Official Facebook Instant Article Plugins

Official Facebook Instant Article WordPress plugin को इनस्टॉल कीजिये यह plugins facebook और कुछ individual ne banaya hai plugin ko activate karte hi ek naya feed generate hoga jise aap apne domain me feed/instant-articles likh kar dekh sakte hai !
12. अपने facebook instant आर्टिकल के पेज पर वापस जाइए और Production RSS Feed Area में इसके यूआरएल को ऐड करके सेव पर क्लिक कीजिये !

FB Instant Article WordPress plugin को configure करना:

इस प्लगइन को यूज़ करने से पहले आपको facebook app id और app secret को ऐड करना होगा ! इसके लिए आप इस पेज पर जाइये और Add a New app के बटन पर क्लिक कीजिये !
  • क्रिएट एप्प id पर क्लिक कीजिये अगले पेज पर अपनी वेबसाइट के यूआरएल को बिना http:// के डालिए !
  • नेक्स्ट पर क्लिक कीजिये उसके बाद स्किप क्विक स्टार्ट गाइड पर क्लिक कीजिये ! अगले पेज पर आपको एप्प id और एप्प secret दिखेगा !
  • अब एप्प रिव्यु पर क्लिक कीजिये और toggle को yes कर दीजिये इससे apka एप्प लाइव हो जायेगा !
  • Facebook Instant Article WordPress plugin में वापिस जाइये और app id और secret id को कॉपी कीजिये !
  • उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कीजिये उसके बाद वह आपको लॉग इन करने को कहेगा ! लॉग इन कीजिये उसके बाद ड्राप डाउन में से अपने facebook page को सेलेक्ट कीजिये ! उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कीजिये !
  • अब स्टाइल पर क्लिक कीजिये और फिर उसमे डिफ़ॉल्ट को सेलेक्ट कीजिये ! उसके बाद आपको अपना वेबसाइट का लोगो डालना है आपका लोगो png फाइल में होना चाहिए इसके साथ ही यह 132 पिक्सेल में होनी चाहिए !
  • लोगो को अपलोड कीजिये फिर सेव बटन पर क्लिक कीजिये !
  • instant article approval के लिए यह जरुरी है की आपकी वेबसाइट में कम से दस से पन्द्रह पोस्ट होनी चाहिए !
  • अपने वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में जाइये वहाँ आपके किसी भी दस आर्टिकल को एडिट मोड में ओपन कीजिये ! उसके बाद उसमे कुछ भी थोडा बहुत एडिट कीजिये !
  • उसके बाद उन सभी को सेव कीजिये और फिर उन सभी को facebook instant article पर भेज दीजिये !
  • एक बार अगर आपने इसे सफलता पूर्वक कर लिया तो फिर आप अपने आर्टिकल को रिव्यु के लिए भेज सकते है !
  • आपके instant article को approve होने में कम से कम तीन से चार दिन लग सकता है !
अगर आपको किसी तरह की परेशानी आती है तो आप निचे कमेंट करके हमे बता सकते है हम हर संभव आपकी मदद करने की कोशिश करेंगे ! उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये ताकि उन्हें भी facebook की इस नयी सुविधा के बारे में पता चल सके !

0 comments:

Post a Comment