क्या दुसरो की एप्प को एडिट करके रुपये कमा सकते है ?

Md Danish Ansari
3 minute read
0

नमस्कार दोस्तों जैसा की आपने ऊपर टाइटल पढ़ ही लिया होगा तो क्या आप वाकई ऐसा सोचते है की आप दुसरो के एप्प को एडिट करके रुपये कमा सकते है ! अगर आप यूट्यूब पर सर्च करे की एप्प से रुपये कैसे कमाए या फिर दुसरो की एप्प को एडिट करके रुपये कैसे कमाए ! तो आपको हजारो विडियो मिल जाएँगी जिसमे यह बताया जाता है की कैसे आप दूसरों की एप्प को एडिट करके रुपये कमा सकते है !
दोस्तों इस बात की सच जानने के लिए मैंने वही सब किया जो ज्यादातर वीडियोस और दुसरे आर्टिकल्स में कहा जा रहा था ! मैंने apk editor को क्रोम से डाउनलोड किया और फिर उसमे whatsapp को एडिट करना शुरू किया ! लेकिन मेरी बार बार कोशिशों के बावजूद वो मुझसे एडिट ही नहीं हुआ ! मैंने सोचा शायद मैं ही कुछ गलती कर रहा हूँ इसी लिए मैंने फिर दुसरे एप्प को एडिट करना शुरू किया ! मगर वो भी एडिट नहीं हुआ मैंने सोचा शायद मेरे एड्मोब के एड में गड़बड़ है, मैंने बहुत सारी अलग अलग वेबसाइट वीडियोस को छान मारा जिसने जैसा कहा वैसा किया !
मगर सच यही है की उनमे से किसी एक के भी बताये हुए तरीको से मैं किसी भी एप्प को एडिट नहीं कर पाया उसमे एड्मोब की एड लगाना तो बहुत दूर की बात है ! इससे यह शाबित हुआ की ये सभी वीडियोस और आर्टिकल अपनी वेबसाइट और वीडियोस पर ट्रैफिक लाने के लिए थी ! अब वो कैसे मैं आपको बताता हूँ, जब मैंने पहली बार आपसे कहा की youtube या गूगल पर जा कर सर्च कीजिये की दुसरो की एप्प को एडिट करके रुपये कैसे कमाए, तो आप के सर्च करते ही आपके सामने बहुत से विडियो और आर्टिकल आये होंगे !
आपने एप्प को एडिट करना शुरू किया मेरी तरह लेकिन वो सेव नहीं हुआ यानि आप एप्प को एडिट नहीं कर पाए ! तब आप बिलकुल मेरी तरह ये सोचेंगे की आप से ही कुछ गलती हो रही है इसी लिए आप एप्प को सही तरीके से एडिट करने और उसे सेव करने के लिए और दूसरी वीडियोस और आर्टिकल्स देखेंगे और पढेंगे ! इससे होगा ये की आप हर विडियो को ट्रैफिक दे रहे है इसके साथ ही अगर आप आर्टिकल पढ़ रहे है तो आप उस वेबसाइट या ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ा रहे है !
अब सवाल ये उठता है की इससे आपको कोई फायदा तो हुआ नहीं पर उन वीडियोस और आर्टिकल को लिखने वालो को क्या फायदा हुआ इस तरह की फेक विडियो और आर्टिकल लिख कर ! देखिये दोस्तों हम सभी जानते है की youtube के विडियो और वेबसाइट और ब्लॉग पर जो एड शो होते है ! उस एड से उस वेबसाइट या विडियो चैनल के ओनर को रुपये मिलते है उन एड को अपनी विडियो और वेबसाइट पर शो करने के लिए ! ऐसे में जैसे जैसे उनकी वेबसाइट और वीडियोस पर लोग ज्यादा से ज्यादा आयेंगे जिससे उन लोगो की कमाई बढ़ेगी !
लेकिन मेरा मानना है की इस तरह की वेबसाइट और वीडियोस को गूगल और youtube को वार्निंग देना चाहिए क्योकि ये फेक इनफार्मेशन दुसरो तक पहुंचा रहे है ! इसके साथ ही यह गलत तरीके से रुपये कमा रहे है जो की सही नहीं है ! ऐसा नहीं है दोस्तों की आप किसी और की एप्प को एडिट नहीं कर सकते अपने मन के मुताबिक मगर उसके लिए आपको हाई प्रोफाइल प्रोग्रामर बनना होगा ! तभी जा कर आप उस एप्प की सिक्यूरिटी को तोड़ पाएंगे और फिर उसे एडिट कर पाएंगे !
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आप को यह पसंद आया तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ! इस पोस्ट को दुसरे लोगो तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाइए ताकि वह इस तरह की फेक चीजो से बचे रहे और अपना टाइम फालतू में खर्च ना करे !

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!