![]() |
how to create youtube channel |
नमस्कार दोस्तों आज आज दुनिया बदल रही है और बदल रही है इसी के साथ रुपये कमाने का तरीका भी किसने सोचा था की कभी हम अपने खुद के बनाये विडियो को दुसरे लोगो को दिखा कर उनसे रुपये कमाया जा सकता है. लेकिन आज ऐसा हो रहा है और यह बहुत ही सक्सेस फुल भी हो रहा है.
How To Create YouTube Channel Full Guide in Hindi
आज कल तो बहुत से लड़के लड़कियाँ कॉलेज और मास्टर डिग्री करने के बावजूद किसी कंपनी में काम करने के बजाये. वो बाकायदा प्रोफ्फेस्नल youtuber बन रहे है और अच्छी खासी आमदनी वह अपने youtube channel से कमा भी रहे है. दोस्तों अगर आपकेअन्दर भी किसी तरह का टैलेंट है या फिर आप कुछ शेयर करना चाहते है लोगो के साथ तो प्लीज youtube को ज्वाइन कीजिये.
youtube एक बेहतरीन option हो सकता है उन लोगो के लिए जो अभी घर पर बैठे हुए है और बेरोजगार है. दिन रात सोशल मीडिया पर इधर उधर की बाते करने से अच्छा है की आप लोगो के साथ कुछ ऐसा शेयर करे जो उनके काम का हो इसके साथ ही आपको वह काम करने में मज़ा भी आता हो. कुछ ऐसा जिसे आप घंटो घंटो बिना रुके नॉन स्टॉप कर सकते है.
दोस्तों अगर आपने सोच लिया है की आप अपने अन्दर का टैलेंट दुनिया के सामने अपने खुद के बनाये विडियो के जरिये लाना चाहते है. तो चलिए फिर हम आपको बताते है की कैसे आप youtube पर अपना खुद का पर्सनल channel बना सकते है और उससे पैसे भी कमा सकते है.
YouTube Channel kaise Create kare Full Guide in Hindi
हम आपको यहाँ अपने desktop यानि computer की मदद से youtube channel बनाना सिखा रहे है. अपने mobile phone से youtube channel कैसे बनाये इस पर हम बाद में एक अलग से पोस्ट आपके लिए publish कर देंगे. तो चलिए दोस्तों शुरू करते है –
- सबसे पहले आपको अपने desktop में गूगल क्रोम या फिर कोई भी दूसरा सर्च ब्राउज़र ओपन कीजिये. उसमे youtube.com सर्च कीजिये अब उसकी वेबसाइट पर जाने के बाद आपको राईट साइड में एक sign in का option दिख रहा होगा उस पर क्लिक कीजिये.
- क्लिक करने के बाद वह आपसे आपके जीमेल आईडी और password डालने के लिए कहेगा. जीमेल आईडी और password डाल कर log in कर लीजिये.
- अब आप youtube में log in कर चुके है अब आपको अपने desktop में लेफ्ट साइड में my channel का option दिख रहा होगा उस पर क्लिक कीजिये.
- अगर आपको youtube पर left side में my channel option अगर आपको नहीं दिख रहा तो ऊपर तीन लाइन जो आपको दिख रही है उस पर क्लिक कीजिये और आपको my channel option दिख जायेगा.
- आपने Google + Profile Create कर चुके हैं तो आपका YouTube Channel भी Create हो चूका होगा. यदि नहीं तो Create कर लें. Channel यदि पहले से बना हुआ है तो आप उसका नाम Edit कर सकते हैं.
- नया Channel Create करने के लिए Right Top Corner में बने लोगो Logo जो की आपके Account का Profile Picture है, उस पर Click करें. फिर जो Drop Menu Open होगा उसमे बने Gear Icon पर Click करें.
- Gear Icon पर Click करते ही एक Option आपको दिखेगा See All my channels or create a new channel इस Link पर Click करें.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने जो नया स्क्रीन ओपन होगा उसमे आपको दो option शो करेंगे अगर आपका पहले से कोई youtube channel बना हुआ है तो उसका नाम शो करेगा और दूसरा create a new channel.
- चुकी हम यहाँ एक नया youtube channel बनाना बता रहे है इसी लिए हम यहाँ create a new चैनल पर क्लिक करेंगे.
- Create a New Channel पर Click करने के बाद आपके सामने जो Screen आएगा उसमे Brand Account के सामने वाले Box में Channel का नाम Type करें, जिस नाम से आप Channel Create करना चाहते हैं.
- Channel Name type करने का बाद Create पर Click कर दें अब आपका youtube channel क्रिएट हो चूका है. अब हमे कुछ और भी settings करनी है.
- आपको लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ एक profile picture box दिख रहा होगा उस पर क्लिक कीजिये और उसमे अपने चैनल का profile picture ऐड कीजिये.
- फिर उसके बाद अब आपको अपने youtube channel पर channel art picture लगाना है अगर सीधे सीधे कहा जाए तो cover picture लगाना है. add channel art पर क्लिक कीजिये और एक अच्छा और सुन्दर channel art सेलेक्ट कर लीजिये.
- अब आपको channel डिस्क्रिप्शन पर क्लिक करके अपने channel के बारे में आपको बताना है की आपका channel किस विषय पर आधारित है और यह कैसे कैसे विडियो लोगो को देखने को मिलेंगे. कुछ शब्दों में कहूँ तो आपको अपने channel का इंट्रोडक्शन देना है.
- Right, Side में Gear Box पर Click कर Channel को अपने According Customize कर लें.
- Gear Box पर Click करने के बाद Last Option में Advance Setting दिखेगा. यहाँ Click कर Channel का नाम Change कर सकते हैं. The country set कर सकते हैं.
- Channel का Keyword set कर सकते है, यह सब कर लेने के बाद दोस्तों लीजिये आपका youtube channel अब तैयार है आपके विडियो को publish करने के लिए और उससे ढेर सारे रुपये कमाने के लिए.
नोट : सावधानियाँ
दोस्तों आपको channel art ऐसा बनाना है जो आपके youtube channel को प्रेजेंट करता हो मतलब की बंदा सिर्फ आपके channel को art को ही देख कर आपके channel के बारे में आधा जान जाए. इसके साथ ही कोशिश कीजिये की आपका channel art ज्यादा से ज्यादा दिलचस्प और और लोगो का ध्यान खींचने वाला हो.
अपने channel का नाम ऐसा रखे जो याद रखने में आसान हो कोशिश कीजिये की आपके channel का नाम दो से तीन वर्ड के अन्दर ही हो और इसके साथ ही यह यूनिक भी होना चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए की आप दुसरो की देखा देखि करे और किसी और के channel की तरह ही अपना channel बना दे.
इसके साथ ही अगर आपका channel art youtube channel पर नहीं लग पा रहा है तो इसकी वजह यह है की आप के channel art की साइज़ कम है. Youtube Channel Art Size 2560 px By 1440 Px का होना चाहिए इससे कम साइज़ का channel art youtube पर शो ही नहीं होगा.
channel बनाने के बाद उसमे रेगुलर विडियो अपलोड कीजिये और याद रहे विडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए. जाहिर सी बात है एक ख़राब क्वालिटी का विडियो तो आप खुद भी देखना नहीं चाहेंगे.
दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें. ताकि वह भी इसी तरह की informational पोस्ट को पढ़ कर हर रोज कुछ नया सिख सके. साथ ही साथ हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करना न भूले दोस्तों.