Youtube Videos पर Views or Subscriber कैसे बढाए ?

how to get more views on youtube for free

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है की आप कैसे अपने Youtube Channel या अपने Youtube Videos पर ज्यादा से ज्यादा Views और Watch Time कैसे बढ़ा सकते है. जैसा की आप सब जानते है दोस्तों की youtube ने अपनी policy में साफ़ साफ़ कहा है की वो उन्ही videos पर ad show करेगा जो 4000 minute watch time के साथ साथ 1000 subscribers gain कर लेंगे.

SBI Insta Saving Account क्या है?

How To Get More Views on YouTube for Free in Hindi

ऐसे में सवाल ये है की भला आप एक साल के अन्दर 4000 मिनट watch time और 1000 subscribe कैसे प्राप्त करेंगे ? आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी से रिलेटेड सारे tips देने वाले है जो बहुत कारगर है. बस आपको निचे बताये steps को follow करना है.
क्या आपको पता है की आपके youtube videos पर सबसे ज्यादा वviews कहा से आते है ? शायद आप कहे youtube पर search से लेकिन यह पूरी तरह से सही नहीं है. आपको यह जानकार हैरानी होगी की सभी youtube video पर सबसे ज्यादा view direct search से नहीं बल्कि suggested video से आते है.

How To Change SBI Yono App Password in Hindi

What are Youtube Suggested Videos?

Youtube suggested videos वह है जब भी आप youtube पर कोई विडियो देखते है तो आप ने नोटिस किया होगा की उसी video के subject और content से related बाकि के सभी videos आपके mobile screen में चल रहे video के निचे show करता है.
अगर आप youtube पर कोई video desktop या laptop पर देख रहे है तो suggested videos आपको आपके screen पर right side में show करता है. आकड़े बताते है की youtube videos पर लगभग 40% से लेकर 60% traffic suggested videos से आते है. यह वाकई चौकाने वाली बात है.
youtube videos पर 25% traffic direct search से आता है वही 34% views और traffic दुसरे source से आता है और सबसे ज्यादा views और traffic suggested videos से आता है. अगर आप अभी अभी youtube को join किये है और आप चाहते है की आपका channel ज्यादा से ज्यादा views gain करें. ताकि आपका channel ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचे और subscriber बढे.

How to Open PPF Account Online in Hindi

तो चलिए शुरू करते है –

स्टेप 1 : सबसे पहले अपने subject से related video को ढूंढे जो सबसे top पर show कर रहे हो. (First of all find the videos related to your subject which are doing the show at the top)

आप चुकी यहाँ suggested video बना रहे है इसी लिए आपको ऐसे videos को खोजना होगा जिस पर सबसे ज्यादा views हो लेकिन इस बात का आपको ध्यान रखना होगा की आप जिस videos को खोज रहे है. वह आपके द्वारा बनाये जा रहे video के subject पर ही base हो.
कहने का मतलब यह है अगर आप phonepe पर account कैसे बनाये इस subject पर video बना रहे है तो आपको इसी विषय से रिलेटेड विडियो को खोजना है. जो youtube पर सबसे ऊपर show कर रहा हो साथ ही जिसमे views भी सबसे ज्यादा हो.

SBI Quick Banking Facility क्या है इसका उपयोग कैसे करें ?

स्टेप 2 : बेहतर और लम्बे समय की विडियो बनाये. (Make better and longer time video)

कुछ समय पहले youtube ने अपने एक research paper में यह बताया की youtube उन्ही videos को बार बार लोगो को दिखाता है. जिनका Expected Watch Time सबसे ज्यादा होता है कहने का मतलब यह है की मान लीजिये की आपका दो विडियो है जिसमे से पहला विडियो video २० मिनट का है और दूसरा विडियो भी २० मिनट का है.
अब कोई यूजर आपके विडियो पर क्लिक करता है अगर आपका पहला विडियो 10 मिनट देखता है और दूसरा विडियो 15 मिनट तो youtube आपके दुसरे विडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचायेगा. क्योकि आपके दुसरे विडियो को सबसे ज्यादा टाइम तक देखा जा रहा है इसका मतलब यह हुआ की लोगो को आपका दूसरा विडियो सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है.

स्टेप 3 : अपने विडियो को बेहतर और दिलचस्प बनाये (Make your video better and interesting)

Youtube का research paper हमे यह भी बताता है की किसी भी विडियो के लिए शुरू के 15 से 20 सेकंड काफी अहम होते है. अगर कोई यूजर आपकी विडियो पर क्लिक करता है और वह आपके विडियो को 15 से 20 सेकंड तक देख लेता है तो वह आपके विडियो को पूरा जरुर देखेगा.
अगर वह आपके विडियो को पूरा नहीं भी देखता तो कम से कम वह आपके विडियो को 50% से 70% तक जरुर देखेगा इससे आपका watch time बढेगा और इसके साथ ही आपका चैनल भी ग्रो करेगा. इसी लिए यह जरुरी है की आप जो भी विडियो बनाये वह अच्छा होना चाहिए.
यह बिलकुल भी ना करे की अपने चैनल पर ज्यादा से ज्यादा विडियो डालने के चक्कर में आप कुछ भी डाल दे. देखिये दोस्तों लोग उसी विडियो को देखना पसंद करते है जो खुबसूरत लगे देखने में भी और सुनने में भी क्योकि वो कहावत है न – वही बिकता है जो दीखता है.
इसके लिए आप विडियो के शुरू में यह बताये की आपका विडियो किस पर बनाया गया है और इससे लोगो को क्या फायदा पहुँचेगा. उसके बाद अपनी बात को सिद्ध करने के लिए मजबूत दावे पेश करें, लम्बी अवधि का विडियो बनाये आपको हमेशा एक बात ध्यान में रखना है.
वो ये की youtube उन्ही videos को प्रमोट करता है जो लोगो को youtube पर बांधे रखते है अगर आपका विडियो ऐसा करने में नाकाम रहता है तो फिर youtube आपके विडियो को प्रमोट नहीं करेगा बल्कि आपकी rank और निचे गिरा देगा.

स्टेप 4 : अपने विडियो को ऑप्टिमाइज़ करें (Optimize your video)

अपने विडियो को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए आपको उसी youtube विडियो के सभी keywords और title को अपने विडियो में देना है जो आपके विषय से जुदा है. तथा youtube सर्च पर सबसे ऊपर शो कर रहा है. एक बात का ध्यान रहे की आपको कुछ भी कॉपी पेस्ट नहीं करना है.
आपको बस अपना कीवर्ड डालना है अपने youtube विडियो के विवरण में अपने चैनल का नाम आपका विडियो किस विषय पर बना है उसका विवरण इसके साथ ही आपको हैश टैग का भी इस्तेमाल करना है. अगर आप इन सभी स्टेप को अच्छे से कर लेते है तो यकीं मानिये आपका विडियो टॉप youtube विडियो में suggested विडियो में जरुर शो करेगा.
आप नहीं भी तो कम से कम दो हफ़्तों में 25000 से ज्यादा views पा सकते है आपका विडियो जितना बेस्ट होगा उतना ही ज्यादा देखा जायेगा. सिर्फ इतना ही नहीं जितना ज्यादा आपका विडियो देखा जायेगा आपके चैनल के subscriber भी उतने ही बढ़ते जायेंगे. यानि इस तकनीक से आप दोनों फायदा उठा पायेंगे वो भी लीगल तरीके से बिना youtube की policy को तोड़े.
उम्मीद है दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और यह आपके लिए काफी हेल्पफुल भी रहा होगा. इसी तरह की informational पोस्ट पढने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें. ताकि हमारी सभी नयी पोस्ट की notification आपको मिलती रहे. इसके साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि वो भी इसका फायदा उठा सके.

SBI Yono App के माध्यम से SBI में Cheque Book के लिए Apply कैसे करें ?

0 comments:

Post a Comment