how to speed up jio internet |
नमस्ते दोस्तों आज हम बात करेंगे की jio 4G की speed कैसे बढ़ाये. आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो jio के यूजर है और जो jio का इस्तेमाल करते है. शुरू शुरू में जब jio ने खुद को lounch किया तो सब बहुत खुस थे क्योकि सबको कम दाम में अच्छा पैक मिल रहा था. मगर आज के date में अगर आप twitter पर जा कर देखेंगे तो पायेंगे की ज्यादातर लोग jio की speed को लेकर बहुत नाराज़ है.
Jio ki internet speed kaise badhaye ? How to increase Jio net speed in Hindi
शुरू शुरू में जब jio लांच हुआ तो उसके server पर ट्रैफिक कम था जिसकी वजह से speed भी अच्छी थी. लेकिन जैसे जैसे jio के कस्टमर बढ़ते गए वैसे वैसे jio 4G की speed भी लो हो गयी. आज हम आपको बताने जा रहे है की किस तरह आप अपने मोबाइल फ़ोन में jio net की speed बढ़ा सकते है.
आपको बहुत से ऐसे आर्टिकल और youtube पर विडियो मिल जायेंगे दोस्तों जो आपको अलग अलग तरह के tips ट्रिक्स और हैकिंग जैसी चीजो के जरिये यह दिखाते है की किस तरह से उनकी jio की speed बढ़ गयी. लेकिन यह सच नहीं है दोस्तों क्योकि jio कोई छोटी मोटी कंपनी नहीं है जिसे कोई भी ऐरा गैरा नथ्थू खैरा हैक कर ले.
आज हम आपको जो tips बताने जा रहे है उसमे किसी तरह की कोई हैकिंग नहीं है या सिर्फ कुछ नार्मल tips है दोस्तों, बहुत बार ऐसा होता है की अपने मोबाइल फ़ोन में installed apps पर ध्यान ही नही देते और कुछ apps जो background में run करते हुए डाटा भी use करता है जिससे होता ये है की आपका इन्टरनेट स्पीड slow हो जाता है और आपको लगता है की jio वाले ने स्पीड ही नही दिया है लेकिन असल में आपको स्पीड तो मिलता है लेकिन ज्यादातर इन्टरनेट based apps ही उस स्पीड का use कर लेता है और आप जब कोई चीज browse करते है या जब कोई video देखते है तो लगता है की आपके मोबाइल में इन्टरनेट का स्पीड सही से नही मिल रहा है.
इसी लिए यह जरुरी है दोस्तों की जिस apps को आप इस्तेमाल नहीं कर रहे उसे बंद कर दे यानी की वह आपके मोबाइल पर background पर भी नहीं चलना चाहिए. इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ऐसे एप्प मौजूद है जिनका उपयोग करके आप jio की speed बढ़ा सकते है.
Change Jio APN Settings
सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग पर जाइये उसके बाद Mobile Network > Access Point > New APN पर जाइये. उसके बाद आपको निचे दिए सेटिंग के अनुसार ही आपको अपने मोबाइल में सेटिंग करना है.
- Name – Jiointernet
- Apn – Jionet
- Apn Type – Default
- Proxy – Not Set
- Port – Not Set
- Username – Not Set
- Password – Not Set
- Server- www.google .com
- MMSC- Not Set
- MMS Proxy- Not Set
- MMS Port- Not Set
- MCC- 405
- MNC- 857 Or 863 or 874
- Authentication Type – Not Set
- Apn Protocol- Ipv4/Ipv6
Virus Scanner App Install Karen
जैसा की हम सभी जानते है दोस्तों की आज कल जिस तेज़ी से टेक्नोलॉजी बदल रही है उतनी ही तेज़ी से टेक्नोलॉजी में सेंध करने वाले चोर भी update हो रहे है. आज कल हर किसी के मोबाइल पर वायरस आ ही जाता है फिर चाहे वो कम हो या फिर ज्यादा या फिर कम खतरनाक और ज्यादा खतरनाक. इसीलिए यह जरुरी है की आप अपने मोबाइल को वायरस से बचाए क्योकि इससे भी net की speed कम हो जाती है.
अगर आपको यह जानना है की मोबाइल फ़ोन के लिए कौन सा antivirus अच्छा रहेगा तो हमारे इस पोस्ट को जरुर पढ़े – Mobile Phone की Security बढ़ाने के लिए Top Free Antivirus
Change Browser
जी हाँ दोस्तों कई बार ऐसा होता है की ब्राउज़र के अपने बग्स की वजह से net अच्छे से नहीं चल पाता इसी लिए यह जानना जरुरी है की आप जो ब्राउज़र इस्तेमाल कर रहे है वो आपके लिए सही है या नहीं. इसके लिए आपको अलग अलग ब्राउज़र अपने मोबाइल में install करना है. उसके बाद सबको बारी बारी ओपन करना है और उसमे कोई भी एक वेबसाइट सर्च करनी है.
याद रहे सभी ब्राउज़र में एक ही वेबसाइट ओपन करना है और यह देखना है की किस ब्राउज़र में वह वेबसाइट सबसे पहले खुली. यह देख लेने के बाद अब आपको वेबसाइट change करना है लेकिन बाकि सब कुछ वैसे ही रहेंगे इससे आपको यह पता चल जायेगा की कौन सा ब्राउज़र सबसे अच्छे से काम कर रहा है.
ऊपर बताये किसी एक मेथड से आपको jio net की speed बढ़ाने में कामयाब होगा ही होगा. इसी तरह की informational पोस्ट पढने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें.
0 comments:
Post a Comment