Mobile Phone की Security बढ़ाने के लिए Top Free Antivirus

mobile phone ki security badhane ke liye free antivirus

नमस्कार दोस्तों जैसा की आप सब जानते है की आज कल मोबाइल फ़ोन हर किसी के पास पहुँच रहा है. इसके साथ ही आज हम अपने रोज मर्रा की बहुत से जरुरत के काम मोबाइल फ़ोन से ही कर रहे है. फिर चाहे वो घर का बिजली बिल पटाना हो या फिर स्कूल की फीस जमा करना हो या रेंट पेमेंट करना हो या फिर किसी और तरह का बिल पेमेंट हम हर जगह अब मोबाइल का लगभग उपयोग करने लगे है.
ऑफिस वर्क के लिए तो मोबाइल फ़ोन के बिना कोई काम ही नहीं हो सकता इसके साथ ही हमारे फ़ोन में बहुत सारी हमारी निजी जानकारी होती है फिर चाहे वो बैंक डिटेल्स हो या फिर किसी और तरह की निजी जानकारी. ऐसे में प्रश्न उठता है की क्या मोबाइल फ़ोन का इस तरह से बेपरवाह होकर उसका उपयोग करना सही है ?
मेरे ख्याल से दोस्तों बिलकुल भी नहीं अगर आप मोबाइल का उपयोग लापरवाही से कर रहे है तो आज नहीं तो कल आपको इसका नुक्सान उठाना ही पड़ेगा. इसी लिए यह जरुरी है की हम अपनी सुरक्षा के साथ साथ अपने मोबाइल की भी सुरक्षा करें. इसी लिए आज हम आपको बताने जा रहे है ऐसे 5 एंटी वायरस जिनका उपयोग करके आप अपने मोबाइल को सुरक्षित कर सकते है.

Android Smartphone Ke Liye Top 5 Free Antivirus Apps

देखिये दोस्तों ऐसा है की ये Antivirus आपके जरुरी डाटा को सैफ रखते है और आपके स्मार्टफोन को वायरस से बचाते है. आप इनके ईस्तेमाल से अपने जरुरी डाटा को सैफ रख सकते हो। साथ ही ये आपके स्मार्टफोन की Security बढ़ा देते है. जिससे आपका मोबाइल किसी भी तरह के virus से बचा रहता है जिससे आपका मोबाइल सही तरीके से काम करता है और स्मार्टफोन में कोई प्रोब्लम नहीं होता है.

Youtube Videos पर Views or Subscriber कैसे बढाए?

Google Play Store पर आपको स्मार्टफोन Security के लिए लाखो ऐप्प मिल जायंगे लेकिन उनमे से सबसे बेस्ट एप्प कौन सा है हमारे मोबाइल फ़ोन के लिए यह हम नहीं जान पाते इसी लिए हमने आपके लिए यह पोस्ट लाया है ताकि आप जान सके की आपके मोबाइल के लिए वो कौन से टॉप 5 Antivirus है जो आपके मोबाइल को सुरक्षित करते है.
Avast Security Antivirus : Avast Antivirus computer और mobile दोनों के लिए बेस्ट है और यह दोनों पर ही काम करता है. इसके साथ ही इसे computer और mobile दोनों के लिए हाई रेट दिया गया है जोकि इसकी उपयोगिता को दर्शाता है. avast antivirus में आपको back up लेने का भी option मिलता है इसके साथ ही यह मोबाइल version पर भी काम करता है. आप Avast Antivirus का फ्री और पेड version दोनों ही ले सकते है. लेकिन हम आपको इसके फ्री version को download करने के लिए suggest करेंगे.
  1. 360 Security Antivirus : यह antivirus भी बहुत ही अच्छा है यह आपके मोबाइल के सभी डाटा को सुरक्षित रखता है. इसके साथ ही आपको back up लेने का option भी देता है इसमें एक बढ़िया feature है जो आपको पसंद आएगा. वो feature है Find My Phone का option जिसकी मदद से आपका मोबाइल किस location पर है आप इसमें देख कर पता कर सकते है. इसके साथ ही इसमें आप अपने मोबाइल का जरुरी डाटा को चोरी होने या डिलीट होने से भी बचा सकते है.
  2. McAFEE Security Antivirus : McAFEE Antivirus बहुत ही अच्छा antivirus है इसके साथ ही यह कंपनी antivirus software company में सबसे बड़ी कंपनी है. अगर आप चाहे तो इसका पेड version भी खरीद सकते है जोकि एक साल के लिए वैलिड रहेगा. इसके एक साल की वैलिडिटी के लिए आपको 30$ देने होंगे. McAFEE Security Antivirus हमारे स्मार्टफोन का बहुत ही बढ़िया तरीके से Security करती है.
  3. Norton Security Antivirus : एक मशहूर और ट्रेंड कम्पनी है Computer और Smartphone की Security के लिये ये बहुत अच्छा है. Norton को आप Google Play Store से बिल्कुल Free Download कर सकते हो. आप इसको डाउनलोड कर अपने स्मार्टफोन की Security बढ़ा सकते हो और अपने जरुरी डाटा को वायरस से बचा सकते हो.
  4. Bitdenefder Mobile Security Antivirus : यह antivirus mobile computer और tab के लिए सबसे ज्यादा download किया गया है. यह antivirus आपके सभी apps को स्कैन करता है इसके साथ ही जब भी आप कोई नया app download करते है तो यह antivirus उसे फ़ौरन स्कैन कर लेता है. यह antivirus आपके मोबाइल और computer को सेफ रखता है तथा वायरस से बचाता है. सबसे अच्छी बात यह है की इस antivirus का mobile version फ्री है जिसे आप google play स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.

Whatsapp में आने वाले है 10 नए features 2019

तो दोस्तों आप इन सभी antivirus में किसी भी एक या दो का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल की सयूरिटी को बढ़ा सकते है जिससे आपके साथ किसी भी तरह का spam या किसी तरह का कोई भी वायरस आपके मोबाइल को नुकसान नहीं पहुँचा पायेगा. आप इन सभी antivirus को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा इसी तरह की informational पोस्ट पढने के लिए और हर रोज कुछ नया सिखने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें. जब भी हम कोई नयी पोस्ट यहाँ publish करेंगे तो उसकी notification आपको प्राप्त हो जाएगी. हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करने के लिए इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि आपके दुसरे दोस्त भी इसका फायदा ले सके.

SBI YONO App से SBI Insta Saving Account कैसे Open करें ?

0 comments:

Post a Comment