Blogspot Blog में HTTPS Mixed Content Error को Fix कैसे करें ?

Md Danish Ansari
0
how to fix https mixed content errors in Blogspot blog

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है की blogspot blog में https mixed content errors को हम कैसे फिक्स कर सकते है. तो हमारे साथ बने रहिये और इस पोस्ट को शुरू से आखरी तक पढ़िए.

Blogspot Blog Me HTTPS Mixed Content Errors Ko Fix Kaise Kare

Mixed Content Error क्या है ?
दोस्तों जब कोई web page SSL certificate से secure होता है और https के साथ open होता है तो page non-secure के साथ open होता है. ऐसे में blog पर mixed content error show होता है. How to Fix HTTPS Mixed Content Error in Blogspot Blog
अब इसकी वजह क्या है की यह error हमे show होता है ? इसकी वजह ये है दोस्तों की आपके blog के content में http का होना. जब किसी वेबसाइट या ब्लॉग का लिंक https:// के बजाये http:// के साथ खुलता है. तो ब्लॉग पर mixed content error show होने लगता है यह सब आपके blog के post content links scripts style sheets video image में हो सकता है.
ऐसा होने पर दोस्तों आपके blog पर इसका गलत प्रभाव पड़ता है अगर आप इस error को जल्दी नहीं सुधारते तो फिर आपके website या blog की ranking गिरावट आना स्वाभाविक है. इस समस्या को हल करने के लिए हमे अपने blog के template के html coding के साथ साथ उसके layout gadget और भी दूसरी जगहों पर से source code को बदलना होगा.
HTTPS Mixed Content Errors का पता कैसे करें ?
इसके लिए दोस्तों आपको निचे बताये steps को फॉलो करना है –
  1. सबसे पहले आपको अपने desktop में browser को open करना है.
  2. अब आपको अपने ब्राउज़र में राईट साइड में url bar के सामने तीन डॉट दिख रहे होंगे उस पर क्लिक कीजिये.
  3. अब वहाँ menu tools पर जा कर वहाँ से Developer tools पर जाईये.
  4. अब console पर select कीजिये और ctrl+shift+J बटन दबाये.
  5. अब आपके सामने जो java script open हुई है उसमे आपके ब्लॉग के mixed content errors show होने लगेंगे.
Blogger Blog Me Mixed Content Errors को फिक्स कैसे करें ?
दोस्तों अब हमे यह तो पता चल गया की mixed content error का पता हम कैसे लगाये. अब सवाल ये उठता है की इसे solve कैसे करें ? इसके लिए दोस्तों हमे अपने blog template की coding में http:// की जगह पर https:// को सेट करना होगा. लेकिन यह हमे अपने layout widget से लेकर post content और page सभी जगहों पर करना होगा.
Fix Mixed Content Errors in Blogger Templates:
  1. सबसे पहले दोस्तों आपको अपने blog के dashboard में जाना है और blog for settings को सेलेक्ट करना है.
  2. उसके बाद आपको theme पर क्लिक करके edit html पर क्लिक करना है.
  3. अब theme coding open हो जायेगा उस code में कही भी क्लिक कीजिये और ctrl+F key को दबाइए जिससे एक search box open हो जायेगा.
  4. अब आपको उस search box में http:// टाइप करना है और उसे खोजने के बाद आपको उसकी जगह पर https:// को लिख देना है. ऐसा करते वक़्त दोस्तों आपको सावधान रहना होगा वरना जरा सी भी गलती करने पर setting save नहीं होगा.
Fix Mixed Content Errors in Blogger Layout Widget / Text area
दोस्तों एक बार जब आप अपने blog की theme को edit कर ले तो उसके बाद आपको अपने blog के layout को भी सही करना होगा. इसके लिए आपको फिर से अपने blog के dashboard में जाना है और वहाँ layout पर जाना है. उसके बाद आपको अपने सभी तरह के layout में widget में जा कर वहाँ http:// की जगह पर आपको https:// को डाल देना है जैसा की हमने अपने blog theme में किया था बिलकुल वैसा ही.
Update Blogger Post Editor to Fix Mixed Content Errors
अब जब हमने अपने blog की theme में mixed content errors को सही कर लिया है और इसके साथ ही अपने ब्लॉग के layout में भी इसे सही कर लिया है. तो अब पारी आती है हमारे blog पर मौजूद post और pages की क्योकि यह errors हमारे blog post और pages पर भी हो सकता है.
इसे फिक्स करने के लिए आपको सीधे ये देखना है की आपके blog की किस post को ओपन करने पर non-secure problem आ रहा है. उसके बाद उसके edit option में जा कर आपको html code में http:// की जगह पर आपको https:// सेट कर देना है.
यह करने के लिए आपको अपने इस post पर जा कर edit option पर क्लिक करना है जिससे आपका ब्लॉग open हो जायेगा. अब आपको लेफ्ट साइड में ऊपर compose के बाजु में HTML का option दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना है.
क्लिक करते ही आपका पूरा पोस्ट html coding में open हो जायेगा उसके बाद उसमे ctrl+F key दबा कर सभी http:// को ढूंड कर उसकी जगह पर https:// को set कर देना है जैसे की हम पहले भी करते आ रहे है. blog post में mixed content error को फिक्स कर लेने के बाद आपको अपने blog के सभी page को भी इसी तरह से set कर देना है और फिर publish पर click कर देना है.
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने blog पर मौजूद सभी mixed content errors को फिक्स कर सकते हो. अगर दोस्तों आप ने custom domain लिए हुए है और इसके साथ ही SSL सर्टिफिकेट भी खरीद का उसका उपयोग कर रहे है. तो भी आप ऊपर बताये steps को फॉलो करके सभी errors को fix कर सकते है.
उम्मीद है दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा और यह आपके लिए काफी मददगार भी रहा होगा. अगर आप इसी तरह की इनफार्मेशन वाली पोस्ट पढ़ते रहना चाहते है तो दोस्तों आप से अनुरोध है की आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लीजिये.
इसके साथ ही दोस्तों हमारे इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें ताकि वो भी हमारे इस छोटी सी फॅमिली का हिस्सा बन सके.
Read More :

ब्लॉगर से सब्सक्राइब पोस्ट कमेंट्स (एटम) को रिमूव कैसे करें

ब्लॉगर पर पोस्ट पब्लिश करने के बाद यूआरएल चेंज कैसे करें

Blogger में Custom Domain Name कैसे add करें

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!