- मानव में सबसे छोटी कोशिका पुरुष के शुक्राणु (sperm) कोशिका होती है.
- पुरषों के अंडकोष (Testicals) कभी भी एक आकार के नहीं होते. उनमे से एक छोटा और एक बड़ा होता है.
- पुरषों के स्तन में दूध का उत्पादन नहीं होता, इसलिए दूध का उत्पादन करने वाला हार्मोन पुरषों में कम होता है. पुरुष महिलाओं की तुलना में कम रोते है क्योकि पुरष महिलाओं की तुलना में कम आँसू बहा सकते है. क्योकि जो हार्मोन महिलाओं में दूध उत्पादन करता है वही आँसू भी बनता है.
- गर्म देशो के लड़के 12 से 13 साल की उम्र में शारीरिक (यौन) तौर पर विकसित हो जाते है. जबकि ठन्डे देशो में 14 से 16 साल की उम्र होती है. लेकिन यह निर्भर करता है की बच्चे का लालन पालन कैसा है और वह किस तरह के जलवायु में रहता है.
- एक पुरुष ज्यादा अच्छे तरीके से छोटे प्रिंट को पढ़ सकता है.
- एक पुरुष की दाढ़ी जितनी घनी होगी उसके शरीर पे उतने ही ज्यादा बाल होते है. वही अगर किसी पुरुष की दाढ़ी कम घनी है तो उसके पुरे शरीर पर भी कम बाल ही होते है.
- पुरुषों की उपरी त्वचा मोटी होती है जिससे उन्हें सुरक्षा प्रदान होती है. यह क्रम विकाश की वजह से हुआ है क्योकि ज्यादातर पुरुष ही शिकार करते थे.
- पुरषों के रक्त में महिलाओं की अपेक्षा कम पानी और 20% ज्यादा लाल रक्त कोशिकाएँ होती है.
- पुरषों की नाक महिलाओं की तुलना में बड़ी होती है. ऐसा इसलिए क्योकि क्रम विकास में पुरषों को शिकार के लिए दूर तक दौड़ना पड़ता था. ऐसे में उनके फेफड़ों को ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन पहुँचाने का काम यही नाक करती थी.
- एक पुरुष का शरीर एक महिला के शरीर से कही अधिक गर्म होता है.
- एक पुरुष की किसी भी महिला की तुलना में किसी अजनबी के साथ सोने या सेक्स करने की सम्भावना ज्यादा होती है.
- पुरुष किसी भी काम को एक महिला की तुलना में ज्यादा एकाग्र हो कर सकते है.
- एक पुरुष का मस्तिस्क 0.2 सेकंड में यह पता कर सकता है की कोई महिला हॉट है या नहीं.
- पुरषों को किसी आवाज़ को सुनने में ज्यादा ध्यान देने की जरुरत पड़ती है.
- ज्यादातर पुरुष युवा और सौंदर्य के प्रति आकर्षित होते है.
- पुरुष अपनी भावनाओं को अच्छी तरह से व्यक्त नहीं कर सकते.
- रिसर्च से पता चला है की पुरषों को महिलाओं की तुलना में रिलेशनशिप में ब्रेकअप के बाद भावनात्मक तौर पर अधिक दर्द होता है.
- मानव में सबसे बड़ी कोशिका महिलाओं के अण्डाणु (ovum or egg) होते है.
- किसी भी महिला के स्तन सामान आकार के नहीं होते. बल्कि उनमे से एक छोटा और एक बड़ा होता है.
- महिलाओं में जो हार्मोन स्तन में दूध का उत्पादन करता है. वही हार्मोन आँसू भी पैदा करते है, इसीलिए पुरषों की तुलना में महिलाये ज्यादा आँसू बहा सकती है. जिन महिलाओं में हार्मोन का स्तर ज्यादा होता है. छोटी सी इमोशनल बात पर भी रो पड़ती है.
- गर्म देशो में लड़कियाँ 13 से 14 साल की उम्र में शारीरिक (यौन) तौर पर विकसित हो जाती है. जबकि ठन्डे देशो में 15 से 17 साल की उम्र होती है. लेकिन यह निर्भर करता है की बच्चे का लालन पालन कैसा है और वह किस तरह की जलवायु में रहता है.
- ज्यादातर महिलाये छोटे अक्षरों यानि प्रिंट को अच्छी तरह से या बिना चश्मे की मदद से नहीं पढ़ सकती.
- लड़कियों में माहवारी औसतन 12 से 14 साल की आयु में शुरू हो जाती है.
- वही महिलाओं की उपरी त्वचा पतली और कोमल होती है. ऐसा इसलिए क्योकि क्रम विकास में महिलाये घर पर ही रहती थी और पुरषों का ध्यान रखती थी.
- महिलाओं के रक्त में पुरषों की अपेक्षा अधिक पानी और 20% कम लाल रक्त कोशिकाएँ होती है.
- महिलाओं की नाक पुरषों की तुलना में पतली और कम चौड़ी होती है. यह भी क्रम विकास की ही वजह से संभव हुआ है.
- एक महिला का शरीर पुरुष की तुलना में अधिक ठंडा होता है.
- एक महिला एक पुरुष की तुलना में किसी अजनबी के साथ सोने या उसके साथ सेक्स करने की सम्भावना बहुत कम होती है. इसकी वजह यह है की पुरुष महिलाओं की तुलना में सेक्सचुअली तौर पर ज्यादा एक्टिव और अग्रसिव होते है.
- महिलाये पुरषों की तुलना में एक ही समय में कई काम कर सकती है.
- एक महिला का मस्तिस्क एक पुरुष की तुलना में अधिक लचीला होता है.
- महिलाये किसी भी आवाज़ को पुरुष की तुलना में ज्यादा अच्छे से सुन सकती है.
- ज्यादातर महिलाये पुरुषों में स्टेटस की और आकर्षित होती है.
- महिलाये अपनी भावनाओं को अच्छी तरह से व्यक्त कर लेती है.
- महिलाएँ पुरषों की तुलना में अधिक समय तक जीवित रहती है. दुनिया भर में ऐसा कोई देश नहीं जहाँ पुरुष महिलाओं से ज्यादा समय जिन्दा रहे.