what is DMCA and how to protect your website or blog |
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सबका हमारे ब्लॉग your passion पर, आज हम आपको यह बताने जा रहे है की DMCA क्या है और इसका क्या उपयोग है. तो आइये दोस्तों शुरू करते है –
DMCA Kya Hai in Hindi – What is DMCA Protection in Hindi
दोस्तों अगर आप एक ब्लॉग लिखते है या फिर कोई youtube चैनल है आपका या फिर कोई वेबसाइट या आप अपनी खिंची फोटो कही अपलोड करते है. तो यह बेहद जरुरी है की आपको पता होना चाहिए की DMCA क्या है और यह क्या करता है और क्या कर सकता है. आज की इस पोस्ट में हम DMCA Protection के बारे में पूरी जानकारी आपको देंगे.
अगर आप ब्लॉगर है या youtuber है या फिर आप photographer है यह सभी फ़ील्ड्स copyright act का पालन करती है. यह कुछ इस तरह से काम करता है मान लीजिये आपके पास वक वेबसाइट या ब्लॉग है जिस पर लिखे content आप खुद नहीं लिखते बल्कि. उस content को आप दुसरो की वेबसाइट से कॉपी करते है तो ऐसे में वह वेबसाइट का owner आपके खिलाफ लीगल action ले सकता है.
वह आपको इसके लिए कोर्ट में भी घसीट सकता है इसी लिए यह जरुरी है की आप DMCA के बारे में पहले से जान ले. वरना पता चल रहा है आप पर भी DMCA Law तोड़ने का मुकदमा चल जाए.
SBI YONO App से SBI Insta Saving Account कैसे Open करें ?
What is DMCA ?
DMCA का full form होता है Digital Millennium Copyright Act यह कानून US में पास किया था जिसे अब पूरी दुनिया पर लागु कर दिया गया है. इस कानून को अक्टूबर 1998 में अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने लागू किया था. इस कानून को बनाने का एक ही मकसद है की किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा किसी दुसरे की वस्तु की चोरी को रोका जा सके. साथ ही साथ उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जा सके.
Digital Millennium Copyright Act Digital Product जैसे Audio, Video, Text Content, Images को Copy होने से Protect करने के लिए है.
यह किसी भी तरह के उत्पादन औद्योगिकरण उपकरणों सेवाओं प्रसार का अपराधीकरण करता है और हर तरह के डिजिटल चोरी होने से बचाने के लिए तथा उसके विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही करने में मदद करता है. DMCA के उपयोग की वजह से अगर कोई भी व्यक्ति हमारी वेबसाइट से हमारी अनुमति के बिना हमारे content को कॉपी करता है. तो यह सीधा सीधा चोरी कही जाएगी जिसका दंड आपको दिया जायेगा.
Whatsapp में आने वाले है 10 नए features 2019
DMCA के निम्नलिखित फायदे है :
- अगर कोई व्यक्ति विशेष आपकी वेबसाइट से किसी तरह का content कॉपी करता है आपकी आज्ञा के बिना तो आप उसकी रिपोर्ट कर सकते है.
- DMCA सर्टिफिकेट में उस ब्लॉग और वेबसाइट के सभी pages की पूरी जानकारी होती है जैसे पेज का नाम उसका यूआरएल एड्रेस इत्यादि.
- ब्लॉग या वेबसाइट में DMCA Badge Add करने के बाद आपकी पूरी वेबसाइट हर एक पेज को DMCA सर्टिफिकेट मिलता है.
- इसके उपयोग से आप अपनी वेबसाइट ब्लॉग को लाइव मोनिटर कर सकते है इसके साथ ही अपनी साईट को पहले से ज्यादा सिक्योर और बेहतर बना सकते है.
- DMCA का उपयोग करने से जब भी कोई आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के किसी content को कॉपी करेगा तो आपको पता चल जायेगा. सिर्फ इतना ही नहीं आप उस शख्स को कांटेक्ट करके या मैसेज करके उसे आपका content अपनी वेबसाइट से डिलीट करने के लिए कह सकते है.
Youtube Videos पर Views or Subscriber कैसे बढाए ?
इसका उपयोग कैसे किया जाता है ?
DMCA का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले DMCA.com की वेबसाइट पर जाना है और फिर वहाँ आपको अपना एक अकाउंट बनाना है और अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में DMCA badge add कर देना है. DMCA badge आपको दो तरह के मिलेंगे पहला free version और दूसरा Paid version आप दोनों में जिसे चाहो उसका उपयोग कर सकते हो.
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा इसी तरह की informational पोस्ट पढने और हर रोज कुछ नया सिखने के लिए हमारे ब्लॉग को subscribe कीजिये. ताकि जब भी हम कोई नयी पोस्ट publish करे तो उसकी न्यूज़ आपको मिल जाए.
0 comments:
Post a Comment