whatsapp 10 new features 2019 |
नमस्कार दोस्तों जैसा की आप सब देख ही सकते है की मैंने कुछ दिन से कोई पोस्ट नहीं डाला इसकी वजह ये रही की मैं दोस्त की शादी में कुछ ज्यादा बिजी हो गया था. खैर अब शादी हो चुकी है और मैं अब फ्री हूँ तो चलिए अब जानते है अपनी आज के पोस्ट के बारे में.
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है whatsapp में आने वाले ऐसे 10 नए feature जो आपको इसी साल 2019 में मिल जायेंगे. इन सभी नए features को whatsapp company पहले से ही IOS user को provide कर रही है. लेकिन जल्द ही अब ये सभी 10 नए features एंड्राइड user को भी उपलब्ध होने वाले है. आज हम इन्ही 10 नए feature के बारे जानने वाले है की ये 10 नए feature क्या क्या है.
अपने SBI ATM / Debit Card को Temporary रूप से कैसे Block करें ?
10 WhatsApp Upcoming Features in Hindi 2019
1 ) Whatsapp Lock : whatsapp lock feature iphone user के लिए पहले से ही उपलब्ध है लेकिन जल्द ही यह feature अब एंड्राइड यूजर को भी मिलने वाला है. यह नया feature whatsapp version 2.19.83 पर whatsapp company टेस्ट कर रही थी. इस नए feature के आ जाने से अब आप अपने whatsapp एप्प को lock लगा सकते है.
मतलब आप इसमें fingerprint lock या फिर face lock लगा सकते है जिससे की सिर्फ आप ही अपने whatsapp को open कर पायेंगे और कोई दूसरा व्यक्ति आपके पर्सनल मैसेज को देख नहीं पायेगा.
2 ) Screenshot Block : जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की इसमें आप whatsapp message का screenshot नहीं ले पायेंगे. whatsapp कंपनी के पास ऐसे कई शिकायते आई थी जिसमे लोगो ने किसी और व्यक्ति के द्वारा भेजे गए पूर्व में मैसेज का screenshot ले कर उसका गलत तरीके से उपयोग किया गया.
इस नए feature की वजह से अब लोग खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे. लेकिन इस feature के आने में अभी थोडा टाइम है क्योकि whatsapp company अभी इस feature को टेस्ट कर रही है.
3 ) Whatsapp Forward : whatsapp company forward tag को बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है. अभी जब आप कोई मैसेज forward करते है तो वह forward लिख कर शो करता है. इससे सामने वाले व्यक्ति को यह ज्ञात हो जाता है की उसे जो मैसेज आया है असल में वह एक forward मैसेज है.
लेकिन अब whatsapp company इस feature को update कर रही है इस feature के update हो जाने के बाद forward message को कोई भी वह व्यक्ति जिसे मैसेज forward किया गया है. वह यह जान सकता है की वह मैसेज कितनी बार forward किया गया इसके साथ ही अगर वह 4 से ज्यादा बार forward किया जाता है तो उस पर फ्रिक्वेंटली फॉरवर्ड लिखा हुआ दिखाई देगा.
4 ) Sending Audio Files : अभी तक आप जब भी किसी व्यक्ति को कोई ऑडियो फाइल भेजनी होती थी तो आप एक टाइम में सिर्फ एक Audio file send कर सकते थे. लेकिन जल्द ही whatsapp कंपनी इस नए feature को हम सभी के लिए publicly करने वाली है. इस feature के आ जाने के बाद आप एक साथ 30 ऑडियो फाइल किसी भी व्यक्ति को एक साथ भेज सकते है.
5 ) Dark Mode : दुनिया भर में जितने भी लोग whatsapp को इस्तेमाल करते है वो सभी इस नए feature का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. क्योकि इस feature के आ जाने के बाद रात के समय whatsapp चलाने पर आपकी आँखें चुभींगी नहीं. रात के वक़्त whatsapp का उपयोग करने वालो की आँखों को काफी ज्यादा परेशानी होती है.
इस नए feature के आ जाने से whatsapp यूजर के लिए ये एक राहत की बात है. इसलिए रात को स्क्रीन ब्राइटनेस की वजह से होने वाली परेशानी को ख़त्म करने के लिए whatsapp company जल्द ही इस नए feature को लाने वाली है.
6 ) Auto Play Voice Message : इस feature से पहले आपको whatsapp पर आये हर वौइस् मैसेज को प्ले करके सुनना पड़ता था. लेकिन इस नए feature के update हो जाने के बाद आपको हर वौइस् मैसेज को प्ले करके सुनने की जरुरत नहीं होगी.
नए SBI EMV CHIP ATM Debit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
बल्कि इस feature के आते ही आपके whatsapp में जो भी वौइस् मैसेज या ऑडियो मैसेज आयेंगे वो खुद बा खुद प्ले हो जायेंगे. इसके साथ ही इसके साथ ही एक ऑडियो मैसेज के ख़त्म होते ही दूसरी ऑडियो मैसेज प्ले हो जायेगे. मतलब यह सब मनुअली होने वाला है.
7 ) PIP Mode : पिछले साल ही whatsapp company ने PIP Mode लौंच किया था जिसमे आपको किसी भी दुसरे प्लेटफार्म की विडियो को प्ले करने के लिए उसे सबसे पहले whatsapp पर ऐड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इस feature के आ जाने के बाद आप कही से कोई भी विडियो यहाँ प्ले कर सकते है.
8 ) In App Browser : इंटरनेट से मिली जानकारियों के अनुसार व्हाट्सएप पर नए अपडेट में इन एप ब्राउजर का फीचर भी शामिल कर सकते है। यह भी पीआईपी मोड की तरह है।
क्योंकि इसमें भी यूजर्स को किसी link को खोलने के लिए इंटरनेट ब्राउज़र पर नहीं जाना पड़ेगा, लिंक व्हाट्सएप विंडो में ही ओपन हो जाएगा। साथ ही यह फीचर यह भी बताएगा की खोली गई वेबसाइट सही है या नही.
9 ) Image Search : जैसा की आप सब जानते है दोस्तों आज दुनिया भर के लोग फेक न्यूज़ से परेशान है. खुद बड़ी बड़ी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ चैनल भी आज कल फेक न्यूज़ को फैला रही है. फिर चाहे वह गलती से हो या फिर जान बुझ कर एक रिपोर्ट के मुताबिक 2014 लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा फेक न्यूज़ फैलाया गया भारत में इसके साथ ही फिर यह सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा.
अपने SBI Account में OTP को Enable / Disable कैसे करें ?
इसका सबसे बेस्ट एक्साम्पल है ZEE News का वह न्यूज़ जिसमे ये बताया जा रहा था की 2000 के नए नोट में chip लगा हुआ है. जो setelite को सिंगल भेजता है जबकि यह सीधा झूट था इससे बड़ा दुस्साहस तो ये था की इस फेक न्यूज़ को फ़ैलाने के बाद भी जी न्यूज़ ने माफ़ी नहीं माँगी.
इसी लिए Google company के बाद अब whatsapp भी ऐसा feature ला रहा है जिससे आपके whatsapp पर आई हुई किसी भी तस्वीर को आप whatsapp पर ही सर्च करके उसकी असलियत जान सकते है.
10 ) Animated Stickers : व्हाट्सएप के टेस्टिंग वर्जन में एनीमेटेड स्टीकर्स भी देखे गए हैं। यह कुछ हद तक GIF File की तरह होते हैं लेकिन यह उससे बिल्कुल अलग है।
एनिमेटेड स्टीकर्स एप में पहले से मौजूद स्टीकर्स की तरह ही होंगे, लेकिन नए स्टीकर मूव करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा व्हाट्सएप ऑफिशल इमोजी भी ऐड कर सकता है।
Net Banking के माध्यम से SBI में SMS Alert को Enable or Disable कैसे करें ?
तो ये थे दोस्तों whatsapp के वो 10 नए features जो जल्द ही आप सबको उपयोग के लिए मिलने वाले है इनमे से कई features अब आ भी चुके है हमारी इस पोस्ट को लिखने से पहले. उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा.
अगर आपको इसी तरह की informational पोस्ट पढना और नयी नयी चीजों के बारे में जानना और हर वक़्त कुछ नया सीखना पसंद है. तो आप हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करें ताकि जब भी हम कोई नयी पोस्ट यहाँ publish करें तो उसकी न्यूज़ आप तक पहुँच जाये.
यह सर्विस पूरी तरह से फ्री है साथ ही साथ दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें. आप हमारी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है अपने दोस्तों के साथ ताकि वह भी हर दिन कुछ नया सिख सके.
0 comments:
Post a Comment